• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

GST के बाद रेलवे में होंगे ये बदलाव, जो आपको जानना जरूरी है

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 29 जून, 2017 04:25 PM
  • 29 जून, 2017 04:25 PM
offline
रेलवे ने अपने कई नियमों में बदलाव किए हैं. जो यात्रियों को जानना जरूरी है. ये नए नियम जीएसटी के साथ ही लागू होंगे.

GST के बाद रेलवे भी अपने नियम बदलने जा रहा है. जिससे यात्रियों का काफी फायदा मिलने वाला है. जिस तरह रेलवे नियमों में बदलाव करने जा रहा है उसे देखकर लगता है कि इससे यात्रियों को सफर में अब आनंद मिलेगा. आसानी से टिकट मिलेगा और परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. यानी अब टिकट भी कंफर्म मिलेगा और आसानी से पैसा भी रिफंड हो सकेगा. 1 जुलाई से रेलवे यात्रियों के लिए कई सौगातें ला रहा है.

तत्काल टिकट को कैंसिल करने वालों के लिए खुशखबरी

तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर अभी तक आपको 1 रुपए तक नहीं मिलता था. लेकिन 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर आपको 50% पैसा रिफंड मिल जाएगा. हैं न खुशखबरी... हालांकि, रेलवे इसके लिए AC-2 पर 100 रुपये, AC-3 पर 90 रुपये और स्लीपर क्लास पर 60 रुपये एक पैसेंजर की दर से कैंसिलेशन चार्ज लेगा.

यही नहीं ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड के लिए ई-टिकट वालों को टिकट डिपॉजिट फॉर्म भरना पड़ता था. लेकिन अब डायरेक्ट आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा. इसके अलावा अब आप RAC टिकट ट्रेन निकलने के आधा घंटा पहले कैंसिल करा सकते हैं.

टिकट अब कई भाषाओं में

रेलवे टिकट अब तक सिर्फ अंग्रेजी भाषा में मिला करती थीं. अब रेलवे इसमें भी बदलाव करने जा रहा है. जुलाई से रेलवे टिकट में कई भाषाएं जोड़ने जा रहा है. जिससे यात्रियों को समझने के लिए आसानी होगी. इसमें अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव आपको टिकट बुक करते समय ही करना होगा.

राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

भारत की शानदार ट्रेनों में से एक, राजधानी और शताब्दी में कोचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. अब तक इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लम्बी होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में अब रेलवे ने फैसला किया है कि दोनों...

GST के बाद रेलवे भी अपने नियम बदलने जा रहा है. जिससे यात्रियों का काफी फायदा मिलने वाला है. जिस तरह रेलवे नियमों में बदलाव करने जा रहा है उसे देखकर लगता है कि इससे यात्रियों को सफर में अब आनंद मिलेगा. आसानी से टिकट मिलेगा और परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. यानी अब टिकट भी कंफर्म मिलेगा और आसानी से पैसा भी रिफंड हो सकेगा. 1 जुलाई से रेलवे यात्रियों के लिए कई सौगातें ला रहा है.

तत्काल टिकट को कैंसिल करने वालों के लिए खुशखबरी

तत्काल टिकट को कैंसिल करने पर अभी तक आपको 1 रुपए तक नहीं मिलता था. लेकिन 1 जुलाई से तत्काल टिकट कैंसिल करने पर आपको 50% पैसा रिफंड मिल जाएगा. हैं न खुशखबरी... हालांकि, रेलवे इसके लिए AC-2 पर 100 रुपये, AC-3 पर 90 रुपये और स्लीपर क्लास पर 60 रुपये एक पैसेंजर की दर से कैंसिलेशन चार्ज लेगा.

यही नहीं ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड के लिए ई-टिकट वालों को टिकट डिपॉजिट फॉर्म भरना पड़ता था. लेकिन अब डायरेक्ट आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा. इसके अलावा अब आप RAC टिकट ट्रेन निकलने के आधा घंटा पहले कैंसिल करा सकते हैं.

टिकट अब कई भाषाओं में

रेलवे टिकट अब तक सिर्फ अंग्रेजी भाषा में मिला करती थीं. अब रेलवे इसमें भी बदलाव करने जा रहा है. जुलाई से रेलवे टिकट में कई भाषाएं जोड़ने जा रहा है. जिससे यात्रियों को समझने के लिए आसानी होगी. इसमें अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव आपको टिकट बुक करते समय ही करना होगा.

राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

भारत की शानदार ट्रेनों में से एक, राजधानी और शताब्दी में कोचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. अब तक इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लम्बी होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में अब रेलवे ने फैसला किया है कि दोनों ट्रेनों में कोचों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

यही नहीं रेलवे जल्द ही पेपरलेस टिकट की व्यवस्था भी करने जा रहा है. सबसे पहले इसकी शुरुआत राजधानी और सुविधा ट्रेनों से की जाएगी. जुलाई से इन ट्रेनों की टिकट मोबाइल पर मैसेज और ईमेल की जरिए रेलवे भेजेगा.

अब वेटिंग टिकट नहीं मिलेंगी

ये खबर उन लोगों के लिए बुरी हो सकती है जो रिजर्वेशन लेट कराते हैं. जी हां, अब रेलवे वेटिंग लिस्ट को खत्म करने जा रहा है. अब रेलवे उतनी ही टिकट देगा जितनी सीट कंफर्म होंगी और RAC वालों को भी मिलेंगी. यानी अब सभी ट्रेनों में सभी टिकट कंफर्म मिलेंगी. वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म होगा.

बिना आधार कार्ड नहीं मिलेगा कोटा वाला टिकट

रेलवे में कई तरह के कोटा के तहत रियायती दरों पर टिकट लेने की सुविधा भी है. लेकिन जुलाई से इस सुविधा का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनके पास आधार कार्ड होगा. टिकट ऑनलाइन हो या ऑफ़लाइन, आपको आधार नंबर देना पड़ेगा.

स्टेशन आने पर जगा देगा रेलवे

रेलवे अब ऐसी सुविधा शुरू की है. जिससे यात्रियों को वीआईपी सेवा मिल सकेगी. डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर रेलवे अब आपको जगा देगा. आपको 139 पर फोन कर वेकअप कॉल डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने पीएनआर पर एक्टिवेट करवाना होगा. ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले रेलवे ने वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा शुरू कर दी है. स्टेशन आने से पहले मोबाइल की घंटी बजेगी और तब तक बजती रहेगी जब तक आप फोन रिसीव नहीं करेंगे.

कुल मिलाकर रेलवे ने अब यात्रियों की हर परेशानियों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है और ये नियम GST के साथ लागू हो जाएंगे. अब ये कह सकते हैं कि ट्रेन में यात्रियों का सफर सच में शानदार होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ये भारत की ट्रेन जिसमें बैठने के लिए हमें लोन ही लेना पड़ेगा !

कुछ फैसले ऐसे भी होते हैं... शताब्दी ट्रेन का मालिक बना किसान!

GST से क्या हो सकता है महंगा और क्या सस्ता, जानिए

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲