• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

भूल जाइए आजादी और देशभक्ति, कश्‍मीर में युद्ध हो रहा है

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 17 अप्रिल, 2017 03:18 PM
  • 17 अप्रिल, 2017 03:18 PM
offline
अब जवान पत्थर का जवाब डंडे से दे रहे हैं. कश्मीरी युवकों की पिटाई करते सेना के जवानों के 4 वीडियो सामने आए हैं.

कश्‍मीर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होता है और देश के लोग आगबबूला हो जाते हैं. दो दिन छोड़कर सेना की जीप से बंधे एक पत्‍थरबाज का वीडियो वायरल होता तो वामपंथी और उदारवादी दुखी होने लगते हैं. हकीकत यह है कि कश्‍मीर में एक युद्ध जारी है और इस युद्ध में जिसे जहां मौका मिलता है, वह दुश्‍मन को छोड़ता नहीं है.

अब कश्मीरी युवकों की पिटाई करते सेना के जवानों के 4 विडियो सामने आए हैं. जिनको देखकर पत्थरबाजों में भी खौफ पैदा हो जाएगा. जैसे जवान इन युवकों की पिटाई कर रहे हैं वो वाकई खौफनाक है. किसी वीडियो में डंडों से पिटाई हो रही है तो किसी में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने का दबाव बना रहे हैं. ये वीडियो किसने बनाए हैं यह पता नहीं चला है लेकिन सोशल मीडिया पर ये खूब चल रहे हैं और कश्मीर के इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग इनकी निंदा कर रहे हैं

पहला वीडियो

Indian army beat Kashmiri youth & force them to shout anti-Pakistan slogans inside an army vehicle in #Kashmir's Pulwama. pic.twitter.com/nSAqvRrEJv

— Ahmer Khan (@ahmermkhan) April 15, 2017

विडियो में ऐसा लग रहा है कि तीन छात्रों को सेना के जवानों ने पकड़ रखा है और उन्हें 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने के लिये मजबूर कर रहे हैं. सेना के वाहन में बैठे युवकों में से एक के माथे से खून बहता दिख रहा है. विडियो में जवान कहता ऩज़र आ रहा है, 'आज़ादी चाहिये तुम्हें?' साथ ही उसे थप्पड़ और डंडे से मार रहा है.

दूसरा वीडियो

इनमें से एक वीडियो में सेना के चार जवान पुलवामा डिग्री कॉलेज के एक छात्र को कथित तौर पर जमीन पर...

कश्‍मीर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होता है और देश के लोग आगबबूला हो जाते हैं. दो दिन छोड़कर सेना की जीप से बंधे एक पत्‍थरबाज का वीडियो वायरल होता तो वामपंथी और उदारवादी दुखी होने लगते हैं. हकीकत यह है कि कश्‍मीर में एक युद्ध जारी है और इस युद्ध में जिसे जहां मौका मिलता है, वह दुश्‍मन को छोड़ता नहीं है.

अब कश्मीरी युवकों की पिटाई करते सेना के जवानों के 4 विडियो सामने आए हैं. जिनको देखकर पत्थरबाजों में भी खौफ पैदा हो जाएगा. जैसे जवान इन युवकों की पिटाई कर रहे हैं वो वाकई खौफनाक है. किसी वीडियो में डंडों से पिटाई हो रही है तो किसी में पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने का दबाव बना रहे हैं. ये वीडियो किसने बनाए हैं यह पता नहीं चला है लेकिन सोशल मीडिया पर ये खूब चल रहे हैं और कश्मीर के इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग इनकी निंदा कर रहे हैं

पहला वीडियो

Indian army beat Kashmiri youth & force them to shout anti-Pakistan slogans inside an army vehicle in #Kashmir's Pulwama. pic.twitter.com/nSAqvRrEJv

— Ahmer Khan (@ahmermkhan) April 15, 2017

विडियो में ऐसा लग रहा है कि तीन छात्रों को सेना के जवानों ने पकड़ रखा है और उन्हें 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने के लिये मजबूर कर रहे हैं. सेना के वाहन में बैठे युवकों में से एक के माथे से खून बहता दिख रहा है. विडियो में जवान कहता ऩज़र आ रहा है, 'आज़ादी चाहिये तुम्हें?' साथ ही उसे थप्पड़ और डंडे से मार रहा है.

दूसरा वीडियो

इनमें से एक वीडियो में सेना के चार जवान पुलवामा डिग्री कॉलेज के एक छात्र को कथित तौर पर जमीन पर गिराकर बेंत से उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं. युवक दर्द से तड़प रहा है वहीं जवान उसके हाथ-पैर पकड़कर उसे पीट रहे हैं.

तीसरा वीडियो

तीसरे वीडियो में कथित तौर पर सेना के लोगों ने कुछ कश्मीरी लोगों को पकड़कर बैठा रखा है. उन लोगों से पूछा जा रहा है कि क्या वे ही पत्थर फेंकने का काम किया करते थे ? वीडियो में जवान युवकों को थप्पड़ मारने और डंडे से उनकी पिटाई करने से पहले पूछता है, ‘आजादी चाहिए तुमको.’

चौथा वीडियो

Another Socking & Outrageous Video from occupied #Kashmir . Indian Brutality & oppression on its peak pic.twitter.com/Ny5lptYPH5

— Musa Kashmiri (@Musa_Kashmiri) April 16, 2017

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को जमीन पर गिराकर जवान उसकी डंडों से पिटाई कर रहे हैं. बता दें, इन वीडियोज से पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग जवानों की पिटाई कर रहे थे. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और लोगों ने युवाओं को खूब कोसा था. अब सोशल मीडिया पर ये 4 वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन वीडियोज की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या इशारा कर रही हैं कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत की बदलती तस्वीरें

गंभीर का कश्‍मीर के जेहादियों पर पैलेट गन वाला हमला !

लानत है फारुख अब्‍दुल्‍ला साहब, आप उमर को पत्‍थरबाज नहीं बना पाए !


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲