• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

राहुल कोई ठोस कार्यक्रम बताएंगे या मोदी-मोदी ही जपते रहेंगे

    • आईचौक
    • Updated: 09 सितम्बर, 2016 07:45 PM
  • 09 सितम्बर, 2016 07:45 PM
offline
क्या राहुल को डर था कि मीडिया कहीं पूछ न ले - कांग्रेस नेता राहुल के लिये अभी प्रधानमंत्री पद का आशीर्वाद क्यों मांग रहे हैं? क्या यूपी चुनाव के लिए ऐसी कोई जरूरत नहीं है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगह जगह जाकर रिकॉर्ड बनाया करते रहे हैं, अब राहुल गांधी ने भी एक रिकॉर्ड बना लिया है. बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद अयोध्या पहुंचने वाले नेहरू गांधी परिवार के वो पहले सदस्य बन गये हैं. पूजा के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे राहुल गांधी से जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आई है.

राहुल के साथ गये कांग्रेस नेता ने पुजारी से उनके लिए प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा. हालांकि, राहुल ने चुपचाप पूजा की और चल दिये. मंदिर से निकलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से दूरी बनाते हुए गाड़ी में बैठकर फैजाबाद रवाना हो गये.

क्या राहुल या उनके साथ वालों को शक था कि मीडिया कहीं पूछ न ले - "कांग्रेस नेता राहुल के लिये अभी प्रधानमंत्री पद का आशीर्वाद क्यों मांग रहे हैं? क्या यूपी चुनाव के लिए ऐसी कोई जरूरत नहीं है?"

बेवक्त की शहनाई

इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, मनमोहन वैद्य कहते हैं, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी की टीम में कुछ मार्क्सवादी शामिल हो गये हैं. वो पूरी तरह मार्क्सवादी लेखकों और प्रोपैगैंडा लेखन में यकीन करते हैं..."

फिर वैद्य इसकी वजह भी बताते हैं, "...राहुल गांधी हर वक्त किसी दूसरे का लिखा हुआ पढ़ते हैं. इसी वजह से राष्ट्रीय महत्व के मसलों से जुड़े सिद्धांत को लेकर उनका रवैया स्थिर नहीं है."

माना जा सकता है कि वैचारिक तौर पर विरोधी होने के कारण वैद्य का राहुल गांधी के बारे में हमेशा यही विचार होगा. लेकिन अगर दुश्मन से भी कुछ सीखने को मिले तो कोई बुराई नहीं. असल में, राहुल गांधी को किसी ऐसे सलाहकार की जरूरी है जो उन्हें ये बातें समझा सके.

इसे भी पढें: 'रायता विद राहुल' से बात शुरू होकर पहुंची 'खाट-सभा' तक

राहुल और उनके...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगह जगह जाकर रिकॉर्ड बनाया करते रहे हैं, अब राहुल गांधी ने भी एक रिकॉर्ड बना लिया है. बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद अयोध्या पहुंचने वाले नेहरू गांधी परिवार के वो पहले सदस्य बन गये हैं. पूजा के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे राहुल गांधी से जुड़ी एक दिलचस्प बात सामने आई है.

राहुल के साथ गये कांग्रेस नेता ने पुजारी से उनके लिए प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा. हालांकि, राहुल ने चुपचाप पूजा की और चल दिये. मंदिर से निकलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से दूरी बनाते हुए गाड़ी में बैठकर फैजाबाद रवाना हो गये.

क्या राहुल या उनके साथ वालों को शक था कि मीडिया कहीं पूछ न ले - "कांग्रेस नेता राहुल के लिये अभी प्रधानमंत्री पद का आशीर्वाद क्यों मांग रहे हैं? क्या यूपी चुनाव के लिए ऐसी कोई जरूरत नहीं है?"

बेवक्त की शहनाई

इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, मनमोहन वैद्य कहते हैं, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी की टीम में कुछ मार्क्सवादी शामिल हो गये हैं. वो पूरी तरह मार्क्सवादी लेखकों और प्रोपैगैंडा लेखन में यकीन करते हैं..."

फिर वैद्य इसकी वजह भी बताते हैं, "...राहुल गांधी हर वक्त किसी दूसरे का लिखा हुआ पढ़ते हैं. इसी वजह से राष्ट्रीय महत्व के मसलों से जुड़े सिद्धांत को लेकर उनका रवैया स्थिर नहीं है."

माना जा सकता है कि वैचारिक तौर पर विरोधी होने के कारण वैद्य का राहुल गांधी के बारे में हमेशा यही विचार होगा. लेकिन अगर दुश्मन से भी कुछ सीखने को मिले तो कोई बुराई नहीं. असल में, राहुल गांधी को किसी ऐसे सलाहकार की जरूरी है जो उन्हें ये बातें समझा सके.

इसे भी पढें: 'रायता विद राहुल' से बात शुरू होकर पहुंची 'खाट-सभा' तक

राहुल और उनके सलाहकारों की हरकतें तो यही बता रही हैं कि उनका यूपी चुनाव में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है - बल्कि हर मोड़ पर मोदी मोदी सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे वो 2019 की तैयारी कर रहे हों.

बड़ा सवाल ये भी है कि क्या वो खुद से कर रहे हैं? या, यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उन्हें ऐसा करने की सलाह दे रहे हैं. या, पीके से ऊपर कोई सुपर सलाहकार भी है जो उन्हें लगातार गुजरने जमाने के आइडिया दे रहा है.

एक समस्या ये हो सकती है कि जो पुराने कांग्रेसी हैं वो खुद को अपडेट नहीं करते इसलिए उनसे उम्मीद भी नहीं की जानी चाहिए. जो नये हैं, जिन्हें अपने कांग्रेसी पिताओं के बाद विरासत मिली है, उन्हें भी राहुल की कामयाबी से ज्यादा अपनी नौकरी प्यारी होगी. देखें तो दोनों मिलकर पार्टी का बेड़ा गर्क ही कर रहे हैं.

मां-बाप की सीख

राहुल को संभालने के लिए जो विरासत मिली है उसे तो वो अपने मां-बाप के अनुभवों के सहारे ही आगे बढ़ा सकते हैं, बशर्ते वक्त रहते ये बात उन्हें समझ में आ जाये.

बेहतर तो ये होता कि राहुल गांधी एक बार फिर लंबी छुट्टी पर चले जाते और इस बार किसी और के बारे में नहीं राजीव गांधी के बारे में ही ठीक से पढ़ लेते. नेहरू और इंदिरा की बात छोड़ भी दें तो राहुल आखिर राजीव जितना भी क्यों नहीं सोच पाते? जिस दूर संचार क्रांति का माला कांग्रेस जपती है, ऐसे और भी कार्यक्रम तो होंगे राजीव के जमाने के जो पूरे नहीं हो पाए - राहुल उन पर भी अमल की कोशिश करते तो बहुत बेहतर होता. इधर उधर भटकने की बजाए कम से कम एक सोच तो थी. क्या राहुल ऐसा बिलकुल नहीं सोचते या कोई है जो उन्हें सोचने नहीं देता.

कुछ तूफानी करने की ही जरूरत है...

अगर मोटे तौर पर भी सोचें तो व्यावहारिक राजनीति और शासन-प्रशासन के गुर सीखने के लिए तो राहुल गांधी को किसी बाहरी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं है, सिर्फ सोनिया गांधी की स्मृतियां ही काफी हैं. दस साल तक गठबंधन की सरकार चलाना - और सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखे रहना कोई मामूली बात है क्या.

भला इस बात से कौन इंकार कर सकता है कि राजीव की कामयाबी में सोनिया का भी बड़ा रोल नहीं होगा. अगर राहुल अब भी नाकाम रहते हैं तो इस पर उन्हें किसी से सलाह लेने से ज्यादा आत्ममंथन की जरूरत है. और अगर इससे भी बात नहीं बनती तो राजनीति से इतर और भी जहां है शौक पूरे करने के लिए.

गुजरा हुआ जमाना...

राहुल गांधी की खाट-सभा पर भास्कर का एडिटोरियल काबिले गौर है, "जनता की तमाम आर्थिक समस्याओं के बावजूद उत्तर प्रदेश की राजनीति जाति-धर्म में पूरी तरह बंट चुकी है. वह वर्गीय समस्याओं को भी अस्मिता के आवरण में ही देखना पसंद करती है. ऐसे माहौल में कांग्रेस साठ और सत्तर के दशक के समाजवादी और कम्युनिस्ट मुद्‌दों के सहारे अपने को 21वीं सदी में अगर पुनर्जीवित कर सकती है तो यह चौंकाने वाली बात होगी. कुछ विश्लेषकों को तो कांग्रेस द्वारा किसानों की कर्जमाफी का मुद्‌दा उठाने पर भी आपत्ति है, जो देश की वित्तीय स्थिति के लिए ठीक नहीं है। देश के बैंकों की हालत पहले से ही खराब है और ऊपर से किसानों की कर्ज माफी जहां किसानों को परजीवी बनाएगी, वहीं बैंकों को और तबाह करेगी."

वजह जो भी हो, पर राहुल गांधी के सलाहकार ऐसी हरकत कर रहे हैं जैसे जाड़े की ठिठुरन के बावजूद कोई स्वेटर की जगह सस्ता कूलर खरीद लाए ये सोच कर कि गर्मियों में तो जरूरत पड़ेगी ही.

इसे भी पढें: राहुल गांधी के कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा, वे राजनीति के लिए नहीं बने हैं

राहुल गांधी को ये क्यों नहीं समझा आता कि हर मोड़ पर मोदी-मोदी करके कुछ नहीं मिलने वाला. क्या राहुल को कोई बताने वाला नहीं है कि 'मोदी-मोदी' फिलहाल उन्हें नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल को ज्यादा सूट करता है. कांग्रेस के नेता बताते हैं कि केजरीवाल की सियासी पैदाइश से पहले से राहुल गांधी भी चीजों के बारे में वैसे ही सोचते हैं. तो क्या अब राहुल, केजरीवाल के फैन बन गये हैं कि उनसे सुर में सुर मिलाते हुए 'मोदी-मोदी' करते रहेंगे.

गणित के हिसाब से भी 2019 से पहले 2017 आता है. 2014 में अर्धशतक भी नहीं लगा पाई कांग्रेस के लिए फिलहाल यूपी चुनाव ज्यादा अहम है. हां, अगर उसमें कोई इंटरेस्ट नहीं हो तो बात और है. वरना, अभी मोदी-मोदी से कांग्रेस को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला.

वैसे तो साक्षी महाराज जैसे नेताओं के बयानों पर अब कम ही अटेंशन मिलता है. राहुल गांधी की क्षमताओं पर निशाना साधते हुए साक्षी ने फिर कहा है कि वो अभी पप्पू हैं और अगर उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाए तो भारत अपने आप कांग्रेस मुक्त हो जाएगा.

ठीक है मान लेते हैं मोदी सरकार किसान विरोधी है - लेकिन आपके पास क्या है? आप अपना प्रचार कर रहे हैं या मोदी सरकार का. अगर लोगों को आप समझा भी लिये कि मोदी सरकार खराब है तो लोग विकल्प की तलाश करेंगे. अगर नयी तलाश में आप नजर नहीं आए तो दूसरों का रुख करेंगे. इस तरह तो सही में आप खुद ही देश को कांग्रेस मुक्त बना देंगे.

कांग्रेस ने '27 साल यूपी बेहाल' का नारा जरूर दिया है लेकिन ये बीजेपी के 'शाइनिंग इंडिया' की याद ज्यादा दिला रहा है जिसका जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं दिखता.

क्या राहुल गांधी यूपी चुनाव में सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी नरेंद्र मोदी को ही मानते हैं? क्या मायावती को वो रेस में नहीं मानते? ठीक है कि अखिलेश यादव को वो 'अच्छा लड़का' मानते हैं, लेकिन क्या मौजूदा सरकार में राहुल को कोई खामी नहीं दिखती?

अपनी खाट-सभाओं में राहुल गांधी लोगों को ये क्यों नहीं समझाते कि उनके पास बाकियों से बेहतर कार्यक्रम हैं. अगर किसान यात्रा ही कर रहे हैं तो ये क्यों नहीं बताते कि किसानों का जीवन सुधारने के लिए उनके पास कोई ठोस प्रोग्राम है. नई तकनीक की मदद से कारगर नीतियां लाकर वो उन्हें आत्महत्या से ही नहीं बचा सकते बल्कि उन्हें खुशहाल जिंदगी बसर करने का मौका दे सकते हैं.

माना कि दिल्ली में शीला दीक्षित हार गईं - लेकिन अब क्या कांग्रेस ये दावा कभी नहीं करेगी कि 15 साल में शीला ने दिल्ली का किस तरह काया पलट दिया. और अब यूपी में भी वैसा हो सकता है. यूपी में भी अच्छे दिन आ सकते हैं - और वो भी मोदी वाले नहीं.

दो-तीन साल पहले बातचीत में राहुल को लेकर एक प्रोफेसर की टिप्पणी थी, "सपोज... कोई मां अपने टीन एज बच्चे को कोई एडवांस्ड लेवल का कंप्यूटर गिफ्ट करती है. उसे उम्मीद है कि लड़का उस पर काम करेगा तो हाई लेवल का प्रोग्रामिंग करेगा. बच्चा वो कंप्यूटर किसी अंकल को दिखाता है - और वो अंकल बच्चे को कंप्यूटर पर मुकेश के दर्द भरे नगमें प्ले करके सुनाने लगते हैं. बच्चा उसी में इंडल्ज हो जाता है."

आखिर राहुल गांधी ये क्यों भूल रहे हैं कि दिलीप कुमार और राजेश खन्ना की फिल्में देख कर दिमाग में नया आइडिया नहीं आएगा. यूपी चुनाव जीतने के लिए सलमान खान की फिल्में देखनी होंगी. कामयाबी के मौजूदा नुस्खे में सलमान ही ही फिट हैं - और इसीलिए वो हिट हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲