• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

राहुल गांधी के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव किसी संजीवनी से कम नहीं!

    • अरविंद मिश्रा
    • Updated: 25 सितम्बर, 2017 08:46 PM
  • 25 सितम्बर, 2017 08:46 PM
offline
भाजपा 'हिंदूवादी लहर' पर सवार होकर गुजरात में लगातार चुनाव जीतते आ रही है. अब राहुल की चुनावी यात्रा हिंदू धर्म की नगरी द्वारका से शुरू करने का मकसद साफ़ है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका से लौटने के बाद गुजरात के द्वारका में भगवान कृष्ण के दर्शन करने के बाद  25 सितंबर से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे. राहुल गांधी 3 दिनों की जनसंवाद यात्रा के दौरान गुजरात के कई जिलों का दौरा करेंगे.

कांग्रेस के लिए गुजरात अहम क्यों ?

इस बार राहुल गांधी के लिए गुजरात का विधानसभा चुनाव काफी अहम है. क्योंकि अभी हाल में ही सम्पन्न हुए गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेसी नेता अहमद पटेल की जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. गुजरात भाजपा का अभेद्य दुर्ग बन चूका है. यहां कांग्रेस करीब 22 सालों से सत्ता से बाहर है. ऐसे में अगर कांग्रेस यहां बहुमत पाने में कामयाब होती है, तो कांग्रेस के लिए ये काफ़ी बड़ा उपलब्धि होगी. जो 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए संजीवनी का काम भी कर सकती है.

राहुल गांधी, कांग्रेसराहुल का चुनावी अभियान द्वारका से क्यों ?

गुजरात में नरेंद्र मोदी के आने के बाद से भाजपा 'हिंदूवादी लहर' पर सवार होकर लगातार चुनाव जीतते आ रही है. खासकर गुजरात दंगों के बाद विधानसभा चुनावों में मतदाताओं का ध्रुवीकरण धार्मिक आधार होता आ रहा है. जिसका नुकसान कांग्रेस को झेलना पड़ा है. ऐसे में राहुल की यात्रा हिंदू धर्म की नगरी द्वारका से शुरू करने का मकसद साफ़ है. बहुसंख्यक समुदाय को एक संकेत देना क्योंकि कांग्रेस पर हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टिकरण का आरोप लगता रहा है. शायद कांग्रेस को इस बार लग रहा है कि बहुसंख्यक समुदाय में संकेत देने और भाजपा के काट के लिहाज़ से द्वारका से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है.

भाजपा के पास करिश्माई नेताओं का अभाव

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बीजेपी की...

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका से लौटने के बाद गुजरात के द्वारका में भगवान कृष्ण के दर्शन करने के बाद  25 सितंबर से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे. राहुल गांधी 3 दिनों की जनसंवाद यात्रा के दौरान गुजरात के कई जिलों का दौरा करेंगे.

कांग्रेस के लिए गुजरात अहम क्यों ?

इस बार राहुल गांधी के लिए गुजरात का विधानसभा चुनाव काफी अहम है. क्योंकि अभी हाल में ही सम्पन्न हुए गुजरात राज्यसभा चुनाव में कांग्रेसी नेता अहमद पटेल की जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. गुजरात भाजपा का अभेद्य दुर्ग बन चूका है. यहां कांग्रेस करीब 22 सालों से सत्ता से बाहर है. ऐसे में अगर कांग्रेस यहां बहुमत पाने में कामयाब होती है, तो कांग्रेस के लिए ये काफ़ी बड़ा उपलब्धि होगी. जो 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए संजीवनी का काम भी कर सकती है.

राहुल गांधी, कांग्रेसराहुल का चुनावी अभियान द्वारका से क्यों ?

गुजरात में नरेंद्र मोदी के आने के बाद से भाजपा 'हिंदूवादी लहर' पर सवार होकर लगातार चुनाव जीतते आ रही है. खासकर गुजरात दंगों के बाद विधानसभा चुनावों में मतदाताओं का ध्रुवीकरण धार्मिक आधार होता आ रहा है. जिसका नुकसान कांग्रेस को झेलना पड़ा है. ऐसे में राहुल की यात्रा हिंदू धर्म की नगरी द्वारका से शुरू करने का मकसद साफ़ है. बहुसंख्यक समुदाय को एक संकेत देना क्योंकि कांग्रेस पर हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टिकरण का आरोप लगता रहा है. शायद कांग्रेस को इस बार लग रहा है कि बहुसंख्यक समुदाय में संकेत देने और भाजपा के काट के लिहाज़ से द्वारका से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है.

भाजपा के पास करिश्माई नेताओं का अभाव

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बीजेपी की प्रयोगशाला के रूप में मशहूर गुजरात में 15 सालों में पहली बार ऐसा होगा जब मुख्यमंत्री पद का चेहरा नरेंद्र मोदी नहीं होंगे. वहीं अमित शाह के राज्यसभा में आ जाने के बाद वहां कोई करिश्माई चेहरा भाजपा के पास नहीं होगा. जो इनके रूतबे को बरकरार रख सके. हालात ये है कि जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला है तब से यानि तीन सालों में गुजरात के मुख्यमंत्री तीन बार बदल चुके हैं. फिलहाल विजय रुपाणी तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं. इतने कम समय में लगातार मुख्यमंत्रियों का बदलना यह साफ़ संकेत देता है कि प्रदेश में भाजपा के पास कोई करिश्माई चेहरा नहीं है. ऐसे में कांग्रेस के पास वापसी करने का ये अच्छा मौका हो सकता है.

अमित शाह, भाजपाभाजपा के लिए जीत आसान नहीं

इस बार भाजपा का राह आसान नहीं दिख रहा. पिछले महीने हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर्वे के अनुसार भाजपा को 182  में से मात्र 60-65 सीटों पर ही जीत हासिल हो सकती है. इसके बाद ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के लिए मिशन 150+ का टारगेट रखा है. सीटों में कमी का मुख्य कारण गुजरात में पाटीदार आरक्षण का मुद्दा है. 2 साल पहले हार्दिक पटेल की अगुवाई में शुरू हुआ आंदोलन के कारण आनंदी बेन पटेल को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक गंवानी पड़ गई थी.

दूसरा बड़ा कारण एंटी इंकबैंसी का है. यहां करीब 22  सालों से भाजपा का राज है. ऐसे में इतने लंबे समय से राज करने की वजह से इसके प्रति लोगों में नाराजगी बढ़ी है जो भाजपा के वापसी में मुसीबत खड़ा कर सकता है. इसके अलावा गाय को लेकर ऊना में जो दलितों के साथ हुई मारपीट हुई थी उसको दलित समुदाय कैसे भुला सकते हैं? ऐसे में अगर पटेल, दलित और अल्पसंख्यक भाजपा के खिलाफ एकजुट हो जाएं तो ....... अंदाज़ा लगाना आसान है.

अगर यही समीकरण इस साल के अंत तक यानि जब गुजरात में विधानसभा चुनाव होंगे तो क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 22 साल से गुजरात की सत्ता पर काबिज भाजपा  को उखाड़ फेंकने में कामयाब  होंगे? और क्या ये मोदी और अमित शाह के नेतृत्व पर सवालिया निशान नहीं लगा देगा? लेकिन फ़िलहाल तो आने वाला समय ही बताएगा कि कांग्रेस इसमें कितना कामयाब होती है और इससे पार्टी को आनेवाले 2019  के लोकसभा चुनाव में कितना फायदा पहुंचाएगा?

ये भी पढ़ें:-

चुनाव से डर नहीं लगता साहब, 'विकास' से लगता है..

गुजरात : मोदी-शाह की अग्नि परीक्षा, कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल

शर्तों के साथ गुजरात के मैदान में उतरेंगे केजरीवाल, यूपी निकाय चुनावों की भी तैयारी


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲