• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

MCD Election Live 2017: भाजपा का प्रचंड बहुमत, अब क्या होगा केजरीवाल का

    • आईचौक
    • Updated: 26 अप्रिल, 2017 02:14 PM
  • 26 अप्रिल, 2017 02:14 PM
offline
भाजपा की जीत का बिगुल और आप का ईवीएम राग शुरू. भाजपा हेडक्वार्टर में जीत के पोस्टर पर सुकमा हमले में शहीद जवानों के पोस्टर लगे.

एमसीडी चुनाव के नतीजे पूरी तरह से आ चुके हैं भाजपा ने एमसीडी के तीनों संभागों में जीत हासिल की है. भाजपा सबसे आगे 181 सीटें जीती है, आप दूसरे नंबर पर 46 सीटों के साथ है और कांग्रेस 31 सीटों को हासिल कर पाई है. इसके अलावा, अन्य 12 सीटों पर सिमट गए हैं. जहां भाजपा ने इसे मोदी लहर कहा है वहीं आप पार्टी इसे ईवीएम लहर कह रही है. कांग्रेस ने 2015 असम्बली इलेक्शन के मुकाबले काफी अच्छा काम किया है और भाजपा की जीत स्वीकार की है. पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के अजय मकान ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात भी कही है. भाजपा के मनोज तिवारी ने इस जीत को CRPF के जवानों को समर्पित किया है. भाजपा ने लगातार एमसीडी में अपनी हैट्रिक तो बना ली है, लेकिन अब पार्टी को काम भी करके दिखाना होगा. पार्टी पर पिछले 10 सालों में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. ये जीत या तो मोदी लहर की वजह से है या फिर ईवीएम की वजह से ये तो सत्ताधारी ही जानें, लेकिन एक बात तो तय है कि अब अगर पार्टी ने काम नहीं किया तो बाकी पार्टियों के लगाए आरोप सही साबित होने लगेंगे और मोदी लहर को एक झटका जरूर लगेगा.

रिजल्ट और ट्रेंड 11 बजे तक- भाजपा 180 सीटें, कांग्रेस 35, आप 45, अन्य 10

सुबह 10.40 बजे: शीला दीक्षित का कहना है कि इलेक्शन कमीशन को ईवीएम टैंपरिंग से जुड़े सारे विवाद खत्म कर देने चाहिए.

सुबह 10.35 बजे: दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि इस साल एमसीडी में उन्होंने कोई कैंपेन नहीं की क्योंकी उनसे कहा नहीं गया था.

सुबह 10.27 बजे: दरियागंज में दोबारा काउंटिंग की तैयारी. कांग्रेस ने चैलेंज की बीजेपी की जीत.

सुबह 10.27 बजे: जीत के पोस्टर पहले से ही थे तैयार

 

एमसीडी चुनाव के नतीजे पूरी तरह से आ चुके हैं भाजपा ने एमसीडी के तीनों संभागों में जीत हासिल की है. भाजपा सबसे आगे 181 सीटें जीती है, आप दूसरे नंबर पर 46 सीटों के साथ है और कांग्रेस 31 सीटों को हासिल कर पाई है. इसके अलावा, अन्य 12 सीटों पर सिमट गए हैं. जहां भाजपा ने इसे मोदी लहर कहा है वहीं आप पार्टी इसे ईवीएम लहर कह रही है. कांग्रेस ने 2015 असम्बली इलेक्शन के मुकाबले काफी अच्छा काम किया है और भाजपा की जीत स्वीकार की है. पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के अजय मकान ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात भी कही है. भाजपा के मनोज तिवारी ने इस जीत को CRPF के जवानों को समर्पित किया है. भाजपा ने लगातार एमसीडी में अपनी हैट्रिक तो बना ली है, लेकिन अब पार्टी को काम भी करके दिखाना होगा. पार्टी पर पिछले 10 सालों में भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. ये जीत या तो मोदी लहर की वजह से है या फिर ईवीएम की वजह से ये तो सत्ताधारी ही जानें, लेकिन एक बात तो तय है कि अब अगर पार्टी ने काम नहीं किया तो बाकी पार्टियों के लगाए आरोप सही साबित होने लगेंगे और मोदी लहर को एक झटका जरूर लगेगा.

रिजल्ट और ट्रेंड 11 बजे तक- भाजपा 180 सीटें, कांग्रेस 35, आप 45, अन्य 10

सुबह 10.40 बजे: शीला दीक्षित का कहना है कि इलेक्शन कमीशन को ईवीएम टैंपरिंग से जुड़े सारे विवाद खत्म कर देने चाहिए.

सुबह 10.35 बजे: दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि इस साल एमसीडी में उन्होंने कोई कैंपेन नहीं की क्योंकी उनसे कहा नहीं गया था.

सुबह 10.27 बजे: दरियागंज में दोबारा काउंटिंग की तैयारी. कांग्रेस ने चैलेंज की बीजेपी की जीत.

सुबह 10.27 बजे: जीत के पोस्टर पहले से ही थे तैयार

 

कौन सी पार्टी अभी तक कहां...

नॉर्थ एमसीडी भाजपा 76, साउथ एमसीडी 68 भाजपा, ईस्ट एमसीडी भाजपा 41.

नॉर्थ एमसीडी कांग्रेस 12, साउथ एमसीडी 16, ईस्ट एमसीडी कांग्रेस 12.

नॉर्थ एमसीडी आप 15, साउथ एमसीडी 15, ईस्ट एमसीडी आप 7.

भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ चुकी हैलाइव अपडेट-

सुबह 9.18 बजे- जामा मस्जिद में भी भाजपा की जीत तो क्या लोगों का माइंड सेट बदल गया है? भाजपा का ताजा रुझान 187 सीटें. कांग्रेस 41 और आप 35 सीटों पर.केजरीवाल की रणनीति अब फिर से आरोप प्रत्यारोप की होगी या फिर कुछ नया देखने को मिलेगा आप पार्टी से इसके बारे में जानकारी फिलहाल तो नहीं है.

केजरीवाल के राइट टू रिकॉल पर अभी राजनीति होनी बाकी है. क्या केजरीवाल फिर इस्तीफा देंगे?

 

सुबह 9.00 बजे: प्रहलादपुर में अभी काउंटिंग नहीं शुरू हुई है. वहां स्ट्रॉन्ग रूम का ताला खुला पाया गया है और इस कारण काउंटिंग नहीं हुई.

सुबह 8.59 बजे: भाजपा 182, कांग्रेस कुल 41 सीटें, आप 43 सीटें और अन्य 4 सीटें.

सुबह 8.45 बजे: भाजपा का बहुमत पक्का है.

सुबह 8.40 बजे: भाजपा 121 सीटों से आगे है. कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं और आप 16 सीटों पर है.

 

सुबह 8.30 बजे: भाजपा तीनों मुनसिपल कॉर्पोरेशन में आगे है. पार्टी 75 सीटों से आगे है, कांग्रेस को 20 सीटें मिली हैं, आप 12 सीटों पर और अन्य 5 सीटें

सुबह 8.20 बजे:  काउंटिंग शुरू हो चुकी है. 270 सीटों के रिजल्ट में फिलहाल भाजपा आगे चल रही है. नॉर्थ दिल्ली में 2 और साउथ दिल्ली में भाजपा में 1 सीट मिल चुकी है. ईस्ट दिल्ली में भी 1 सीट पार्टी को मिली है.

ये भी पढ़ें-

ऐसा क्यों लग रहा कि 'आप' के 'अच्छे दिन' जाने वाले हैं?

एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार तय है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲