• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

नबील वानी को आतंकवादी धमकी पर सरकारी दावा हैरान करने वाला है

    • आईचौक
    • Updated: 17 मई, 2017 08:18 PM
  • 17 मई, 2017 08:18 PM
offline
बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट की ट्रेनिंग ले रहे नबील ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ऐसी किसी भी धमकी की बात को खारिज कर दिया है. नबील की मां ने भी इस बात पर हैरानी जतायी है.

फौजी अफसर उमर फैयाज की हत्या के बाद बीएसएफ इम्तिहान के टॉपर नबील अहमद वानी को मिली आतंकवादियों की धमकी की खबर आई है. नबील अहमद वानी ने 2016 में बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट (वर्क्स) एग्जाम में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया था. वानी के बीएसएफ ज्वाइन करने को कश्मीरी नौजवानों के सामने मिसाल के तौर पर पेश किया गया - क्योंकि इसी टाइटल से दूसरा नाम हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी का रहा जो एनकाउंटर में मारा गया.

उमर के बाद नबील

लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को आतंकवादियों ने सेना ज्वाइन करने से मना किया था. उमर ने उनकी धमकी की परवाह नहीं की. लेकिन जब वो पहली बार छुट्टी पर घर गये तो आतंकियों ने शोपियां में अगवा कर उमर की गोली मार कर हत्या कर दी.

नबील और राजनाथ सिंह की मुलाकात का फाइल फोटो

जम्मू कश्मीर में एक वानी से शुरू हुई हिंसा की आग की लपटें दूसरे वानी को भी अपने लपेटे में लेने को आतुर नजर आईं जब नबील को मिली धमकी की खबर आई. जुलाई 2016 में हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही कश्मीर में हिंसा का दौर लगातार जारी है - और अब वो बीएसएफ अफसर नबील वानी को धमकी तक आ पहुंचा है.

निशाने पर नबील की बहन?

नबील वानी की बहन निदा रफीक चंडीगढ़ में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं. नबील से जुड़ी खबर महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से आई. मंत्रालय के चारों ट्वीट को महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने रीट्वीट भी किया.

ट्वीट के मुताबिक आतंकवादियों से खतरे को देखते हुए वानी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से मदद की गुहार लगाई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए फौरन एक्शन लिया गया.

फौजी अफसर उमर फैयाज की हत्या के बाद बीएसएफ इम्तिहान के टॉपर नबील अहमद वानी को मिली आतंकवादियों की धमकी की खबर आई है. नबील अहमद वानी ने 2016 में बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट (वर्क्स) एग्जाम में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया था. वानी के बीएसएफ ज्वाइन करने को कश्मीरी नौजवानों के सामने मिसाल के तौर पर पेश किया गया - क्योंकि इसी टाइटल से दूसरा नाम हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी का रहा जो एनकाउंटर में मारा गया.

उमर के बाद नबील

लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को आतंकवादियों ने सेना ज्वाइन करने से मना किया था. उमर ने उनकी धमकी की परवाह नहीं की. लेकिन जब वो पहली बार छुट्टी पर घर गये तो आतंकियों ने शोपियां में अगवा कर उमर की गोली मार कर हत्या कर दी.

नबील और राजनाथ सिंह की मुलाकात का फाइल फोटो

जम्मू कश्मीर में एक वानी से शुरू हुई हिंसा की आग की लपटें दूसरे वानी को भी अपने लपेटे में लेने को आतुर नजर आईं जब नबील को मिली धमकी की खबर आई. जुलाई 2016 में हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से ही कश्मीर में हिंसा का दौर लगातार जारी है - और अब वो बीएसएफ अफसर नबील वानी को धमकी तक आ पहुंचा है.

निशाने पर नबील की बहन?

नबील वानी की बहन निदा रफीक चंडीगढ़ में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं. नबील से जुड़ी खबर महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से आई. मंत्रालय के चारों ट्वीट को महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने रीट्वीट भी किया.

ट्वीट के मुताबिक आतंकवादियों से खतरे को देखते हुए वानी ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से मदद की गुहार लगाई थी जिसे गंभीरता से लेते हुए फौरन एक्शन लिया गया.

नबील को सरकारी मदद का दावा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नबील अहमद वानी और उनकी की बहन को आतंकवादी धमकी धमकी मिलने के बाद हॉस्टल में रहने की समस्या हो गई थी. ट्वीट में बताया गया कि मेनका गांधी के निर्देश पर मंत्रालय की तरफ से कॉलेज प्रशासन के सामने मामला उठाया गया. बाद में कॉलेज की ओर से निदा को हॉस्टल में रहने की इजाजत दे दी है.

खबर में ट्विस्ट

सरकारी ट्वीट के बाद अब इस खबर में ट्वि्स्ट ये है कि नबील का कहना है कि उन्हें कोई धमकी मिली ही नहीं. बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट की ट्रेनिंग ले रहे नबील ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ऐसी किसी भी धमकी की बात को खारिज कर दिया है. नबील की मां ने भी इस बात पर हैरानी जतायी है.

नबील ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "मुझे किसी भी आतंकवादी से कभी कोई धमकी नहीं मिली."

आखिर धमकी की बात शुरू कहां से हुई? नबील बताते हैं, "मेरी बहन और फाइनल ईयर की सभी छात्राओं को हॉस्टल खाली करने को कहा गया था. मैंने ईमेल के जरिये केंद्रीय मंत्री से संपर्क किया - और उन्होंने मदद की."

इस बारे में नबील की मां हनीफा बेगम ने अंग्रेजी अखबार से कहा, "मैं हैरान हूं कि ये सब कहां से आया!" जब उनसे महिला और बाल विकास मंत्रालय के ट्वीट के बारे में पूछा गया तो हनीफा बोलीं, "उन्होंने अपने लेवल पर ये किया होगा, पर हकीकत में ऐसी कोई चीज नहीं है."

मां के साथ नबील

इसके अलावा मीडिया में एक और खबर है जिसके मुताबिक नबील वानी ने भी छुट्टी पर घर जाते वक्त हथियार साथ ले जाने की अनुमति मांगी है. खबर के मुताबिक वानी को भी एक रिश्तेदार की शादी में जाना है और उन्हें और उनके परिवार को आतंकवादियों से खतरा है.

नबील वानी को आतंकवादियों से मिली धमकी कश्मीर समस्या का सबसे खतरनाक पहलू है, लेकिन हैरानी इस बात पर है कि नबील और उनके परिवार ने धमकी की बात को ही खारिज कर दिया है.

इन्हें भी पढ़ें :

एक कश्मीर के दो वानी, रास्ते और मंजिलें अलग अलग

लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या के बहाने सिस्टम फेल होने की बात भी हो जाए

कश्मीर की हिंसा के पीछे कहीं लव-स्टोरी तो नहीं?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲