• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

शाहरुख को 'बींग ह्यूमन' बनकर क्यों नहीं दिखाते सलमान खान

    • नरेंद्र सैनी
    • Updated: 30 अप्रिल, 2016 12:34 PM
  • 30 अप्रिल, 2016 12:34 PM
offline
कामयाबी के नित नए मुकाम छू रहे और बॉक्स ऑफिस के सुल्तान बने सलमान खान अगर चाहते थे, तो बादशाह को यह ईद ईदी में दे सकते थे. यह एक दोस्त का फर्ज निभाना हो सकता था.

जीतेंद्र और धर्मेंद्र की फिल्म धर्मवीर का एक गाना है- सात अजूबे इस दुनिया के आठवीं अपनी जोड़ी. कुछ दिन पहले तक यह बात शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती के बारे में कही जा सकती थी. आप सोच रहे होंगे कि कुछ दिन पहले तक ही क्यों? वो इसलिए क्योंकि हर जगह इनकी दोस्ती के कसीदे पढ़े जा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि इस बार यह दोस्ती कोई बड़ा गुल खिलाएगी और दोस्ती की नई मिसाल कायम करेगी. लेकिन अब जाकर लगा कि पैसे की दुनिया में दोस्ती के मायने कम हो जाते हैं, और फिर ढ़लती उम्र का करियर हो तो कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.

ईद पर ही रिलीज हो रहीं थीं 'रईस' और 'सुल्तान', लेकिन बाद में रईस की रिलीज आगे बढ़ा दी गई

50 साल के हो चुके सुल्तान और बादशाह के लिए यह मुकाम बहुत मायने रखता है. सुल्तान जहां 2015 में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो जैसी 300 करोड़ रु. वाली फिल्में दे चुके हैं. ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रियो ओलंपिक्स के लिए गुडविल एंबेसेडर बनाए गए हैं और उन्हें जनता से लेकर सरकार तक का भरपूर प्यार मिल रहा है.

इस मामले में बादशाह खुशकिस्मत नहीं हैं. उनके मुंह से असहिष्णुता शब्द क्या निकला उनकी जिंदगी ही बदल गई. उनका जबरदस्त विरोध हुआ. ऊपर से कमजोर कॉन्टेंट वाली उनकी दिलवाले (2015) में रिलीज हुई तो उसने कोढ़ में खाज का काम किया और रही-सही कसर भी पूरी कर दी. लेकिन मार्केटिंग के उस्ताद बादशाह आगे बढ़ गए और इस साल फैन (2016) ले आए. फिल्म से बड़ी...

जीतेंद्र और धर्मेंद्र की फिल्म धर्मवीर का एक गाना है- सात अजूबे इस दुनिया के आठवीं अपनी जोड़ी. कुछ दिन पहले तक यह बात शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती के बारे में कही जा सकती थी. आप सोच रहे होंगे कि कुछ दिन पहले तक ही क्यों? वो इसलिए क्योंकि हर जगह इनकी दोस्ती के कसीदे पढ़े जा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि इस बार यह दोस्ती कोई बड़ा गुल खिलाएगी और दोस्ती की नई मिसाल कायम करेगी. लेकिन अब जाकर लगा कि पैसे की दुनिया में दोस्ती के मायने कम हो जाते हैं, और फिर ढ़लती उम्र का करियर हो तो कोई रिस्क नहीं लेना चाहता.

ईद पर ही रिलीज हो रहीं थीं 'रईस' और 'सुल्तान', लेकिन बाद में रईस की रिलीज आगे बढ़ा दी गई

50 साल के हो चुके सुल्तान और बादशाह के लिए यह मुकाम बहुत मायने रखता है. सुल्तान जहां 2015 में बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो जैसी 300 करोड़ रु. वाली फिल्में दे चुके हैं. ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रियो ओलंपिक्स के लिए गुडविल एंबेसेडर बनाए गए हैं और उन्हें जनता से लेकर सरकार तक का भरपूर प्यार मिल रहा है.

इस मामले में बादशाह खुशकिस्मत नहीं हैं. उनके मुंह से असहिष्णुता शब्द क्या निकला उनकी जिंदगी ही बदल गई. उनका जबरदस्त विरोध हुआ. ऊपर से कमजोर कॉन्टेंट वाली उनकी दिलवाले (2015) में रिलीज हुई तो उसने कोढ़ में खाज का काम किया और रही-सही कसर भी पूरी कर दी. लेकिन मार्केटिंग के उस्ताद बादशाह आगे बढ़ गए और इस साल फैन (2016) ले आए. फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन यह भी कंटेंट के मामले में कमजोर निकली और बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई.  

ये भी पढ़ें- सलमान की दोस्ती ने लूटी शाहरुख की तारीख!

इस तरह कामयाबी के नित नए मुकाम छू रहे और बॉक्स ऑफिस के सुल्तान बने सलमान खान अगर चाहते थे, तो बादशाह को यह ईद ईदी में दे सकते थे. यह एक दोस्त का फर्ज निभाना हो सकता था. वैसे भी वे अपनी भलमनसाहत और मुश्किल में फंसे दोस्तों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. अब शाहरुख खान जिस तरह से नाकामयाबी का स्वाद चख रहे हैं, उस तरह अगर वे उनकी रईस को ईद पर रिलीज होने में मदद करते तो यही होती सच्ची दोस्ती. आज रईस को रिलीज करने के लिए दर-बदर घूम रहे और तारीख-दर-तारीख तलाश रहे शाहरुख खान भी मौका आने पर सलमान का साथ देते. इस दोस्ती को देखकर यही बात समझ आती है कि मतलबी हैं लोग यहां पर, मतलबी जमाना....

शायद दोनों की आज की दोस्ती के लिए रहिम का यह दोहा सटीक बैठता है...

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय। टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाय॥

ये भी पढ़ें- सुल्तान का असली दम तो अनुष्का में है, हंटरवाली जैसा

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲