• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

सुल्तान का असली दम तो अनुष्का में है, हंटरवाली जैसा

    • विनीत कुमार
    • Updated: 29 अप्रिल, 2016 07:41 PM
  • 29 अप्रिल, 2016 07:41 PM
offline
किसी फिल्‍म के प्रचार के लिए उसकी हिरोइन का ऐसा दमदार पोस्टर तभी निकला है, जब उस फिल्‍म में वह हिरोइन ही प्रमुख किरदार में हो. हंटरवाली, बैंडिट क्‍वीन या मैरी कॉम. लेकिन सुल्‍तान के लिए अनुष्‍का के पोस्‍टर ने तो कमाल ही कर दिया है.

ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का शुक्रवार को दूसरा पोस्टर रिलीज हुआ. लेकिन यह पहले के सलमान वाले पोस्टर से ज्यादा चौंकाने वाला था. अखाड़े की लाल मिट्टी में अनुष्‍का का धोबी-पछाड़ वाला यह दृश्‍य बेहद ताकतवर है.

फिल्म का प्लॉट कुश्ती है और इसमें सलमान हैं तो उम्मीद यही है कि पूरी कहानी में वे ही माचोमैन की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन लगता है कि अब कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज हो गया है और ये वाकई धमाकेदार है. खास बात ये है कि इसमें सलमान नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं और रेसलर की भूमिका में एक पुरुष पहलवान को पटखनी दे रही हैं.

 सुल्तान का दूसरा पोस्टर (साभार-ट्विटर)

इस पोस्टर ने वाकई फिल्म में लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. ये पोस्टर रिलीज होते ही ट्विटर पर #AARFA ट्रेंड करने लगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अनुष्का के कैरेक्टर का नाम आरफा है. अरबी शब्द आरफा का मतलब ताकतवर होता है. और अनुष्‍का इसमें बेशक ताकतवर दिख रही हैं.

इस पोस्टर में इसलिए भी ज्यादा आकर्षण है, क्योंकि यह सुल्‍तान का पोस्टर है. यानी नाम से ही जाहिर है कि फिल्‍म का हीरो कोई दमदार मर्द है. लेकिन अनुष्‍का ने इस पोस्टर में जिस तरह से एक पहलवान को धूल चटाई है. उससे तो लगता है कि सुल्तान भी थरथरा रहा होगा.

इस पोस्टर के लिए फिल्‍म की मार्केटिंग टीम और इसे बनाने वाले दोनों बधाई के पात्र हैं. जो सलमान की फिल्म में एक हिरोइन को ताकतवर दिखाने का रिस्क ले रहे हैं. या कहें कि...

ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का शुक्रवार को दूसरा पोस्टर रिलीज हुआ. लेकिन यह पहले के सलमान वाले पोस्टर से ज्यादा चौंकाने वाला था. अखाड़े की लाल मिट्टी में अनुष्‍का का धोबी-पछाड़ वाला यह दृश्‍य बेहद ताकतवर है.

फिल्म का प्लॉट कुश्ती है और इसमें सलमान हैं तो उम्मीद यही है कि पूरी कहानी में वे ही माचोमैन की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन लगता है कि अब कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज हो गया है और ये वाकई धमाकेदार है. खास बात ये है कि इसमें सलमान नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं और रेसलर की भूमिका में एक पुरुष पहलवान को पटखनी दे रही हैं.

 सुल्तान का दूसरा पोस्टर (साभार-ट्विटर)

इस पोस्टर ने वाकई फिल्म में लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. ये पोस्टर रिलीज होते ही ट्विटर पर #AARFA ट्रेंड करने लगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अनुष्का के कैरेक्टर का नाम आरफा है. अरबी शब्द आरफा का मतलब ताकतवर होता है. और अनुष्‍का इसमें बेशक ताकतवर दिख रही हैं.

इस पोस्टर में इसलिए भी ज्यादा आकर्षण है, क्योंकि यह सुल्‍तान का पोस्टर है. यानी नाम से ही जाहिर है कि फिल्‍म का हीरो कोई दमदार मर्द है. लेकिन अनुष्‍का ने इस पोस्टर में जिस तरह से एक पहलवान को धूल चटाई है. उससे तो लगता है कि सुल्तान भी थरथरा रहा होगा.

इस पोस्टर के लिए फिल्‍म की मार्केटिंग टीम और इसे बनाने वाले दोनों बधाई के पात्र हैं. जो सलमान की फिल्म में एक हिरोइन को ताकतवर दिखाने का रिस्क ले रहे हैं. या कहें कि सभी महिलाओं को फिल्‍म की ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं, जो शायद कुश्‍ती जैसे 'मर्दाना' खेल में उतनी रुची न रखती हों. भारत की नामचीन पहलवान और कॉमनवेल्‍थ पदक विजेता गीता और बबीता फोगट भी इससे खुश होंगी.

फिल्मी पोस्टर्स में 'माचो-वूमेन' की छवि पेश करने की बात आई ही है, तो बॉलीवुड का एक समृद्ध इतिहास है, जब हिरोइनों की छवि को बड़ी बेपरवाही के साथ पोस्टर पर उनकी दबंग छवि के साथ उतारा गया है. इस बात की गलतफहमी को दूर करते हुए कि लोग उन्‍हें कोमल रूम में ही देखना पसंद करते हैं. सुल्तान में अनुष्‍का के इस रूप को किस तरह लिया जाएगा, यह तो बाद में ही पता चलेगा, लेकिन पहले के इस तरह के प्रयोग जो सफल हुए हैं उन पर एक नजर तो डाली ही जा सकती है. ...

गुलाब गैंग- इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और जूही चावला प्रमुख भूमिका में थीं. ये मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में गुलाबी गैंग के नाम से काम कर रहीं कुछ वूमेन एक्टिविस्ट्स से प्रेरित थी. फिल्‍म में माधुरी को लाठी, कुल्हाड़ी के साथ बेहद आक्रामक दिखाया गया था.

 

मैरी कॉम- एक महिला बॉक्सर के संघर्ष से प्ररित इस फिल्म का पोस्टर भी बेहद आकर्षक था. प्रियंका ने इस किरदार के साथ बखूबी न्याय किया.

 'मरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा

हिम्मतवाला- कहानी कुछ और पोस्टर कुछ और. पोस्टर देख कर फिल्म देखने जाने वालों के साथ कभी-कभी धोखा भी हो जाता है. ये पोस्टर इसी का उदाहरण है.

 2013 में आई थी ये फिल्म

बैंडिट क्वीन- डाकुओं की बात आ ही गई है तो इस फिल्म को कैसे भूल सकते हैं. एक सच्ची घटना पर आधारित और बेहद विवादास्पद रही ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई. शेखर कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से नवाजा गया.

 इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.

 रामकली- ये फिल्म 1985 में आई थी. ये और दौर था जब हिंदी फिल्मों में डाकुओं की जिंदगी पर आधारित कई फिल्में बन रही थी.

 'रामकली' में हेमामालिनी

शेरनी- ये फिल्म 1988 में आई थी. इस फिल्म के लीड रोल में श्री देवी हैं जो अपने परिवार वालों की हत्या गांव के एक ठाकुर द्वारा किए जाने के बाद बदला लेने के लिए बंदूक उठा लेती हैं.

 श्रीदेवी का डाकू 'अवतार'

हंटरवाली- ये फिल्म 1935 में आई थी और और उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. संभवत: बंबईया फिल्म इंडस्ट्री में इसने तब पहली बार 'माचो-वूमेन' का किरदार गढ़ा. इस फिल्म की देखादेखी बाद में कई फिल्मकारों ने इससे मिलते-जुलते नाम के साथ फिल्में बनाईं. मसलन साइकलवाली, चाबुकवाली और मोटरवाली. बाद में 1943 में 'हंटरवाली की बेटी' के नाम से हंटरवाली का सिक्वल भी बना.

 हंटरवाली के एक पोस्टर में नाडिया.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲