• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बिग बॉस 10 आने वाला है, जानिए कौन-कौन आ रहा है घर में

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 25 जुलाई, 2016 06:07 PM
  • 25 जुलाई, 2016 06:07 PM
offline
लोग भले ही बिग बॉस को नियमित रूप से न देखें, लेकिन इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लेकर हर किसी में जिज्ञासा बनी रहती है. आइए जानते हैं वो नाम जो अंदाजा, सूत्रों और अफवाहों के हवाले से सामने आए हैं.

बिग बॉस 10 आने वाला है. कहने को तो बिग बॉस एक रियलिटी शो है, लेकिन अब ये एक त्योहार की तरह लगने लगा है. हर साल आता है, करीब तीन महीनों तक दर्शकों को इंटरटेन करता है. ये त्योहार मनाने की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं. सिर्फ शो बनाने वाले ही नहीं बल्कि दर्शक भी महीनों पहले से बिग बॉस की खबरें खंगालने लगते हैं.

लोग भले ही बिग बॉस को नियमित रूप से न देखें, लेकिन इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लेकर हर किसी में जिज्ञासा बनी रहती है. और शो का भविष्य भी इन सेलिब्रिटीज पर ही निर्भर करता है. लोगों को जंचे तो लोग उन्हें रोज देखेंगे, और न जंचे तो शो की टें बोल जाती है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 9 यानी 'सास, बहू, ससुराल'

वैसे बिग बॉस में रहने वाले सेलिब्रिटी जब फुस्स होने लगते हैं तो शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ता है. टीआरपी धाड़ से गिरती है. टीआरपी बढ़ाने के लिए नए-नए लोगों को वाइल्ड कार्ड देकर घर में छोड़ा जाता है, खासरतौर पर हंगामा खड़ा करने वाले लोगों को. शो तीन महीने तक खींचना होता है, तो कुछ तड़के भी लगाए जाते हैं जैसे- चीखना चिल्लाना, गाली गलौच, ग्लैमर, ह्यूमर, एक विदेशी बाला, एक अनुभवी और एक LGBT समुदाय से.

 बिग बॉस 10 भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे

खैर इस साल फिर बिग बॉस 10 हमारे टीवी पर तीन महीने कब्जा करने के लिए आ रहा है. शो कलर्स चैनल पर अक्टूबर में ऑन एयर होगा, और खबर पक्की है...

बिग बॉस 10 आने वाला है. कहने को तो बिग बॉस एक रियलिटी शो है, लेकिन अब ये एक त्योहार की तरह लगने लगा है. हर साल आता है, करीब तीन महीनों तक दर्शकों को इंटरटेन करता है. ये त्योहार मनाने की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं. सिर्फ शो बनाने वाले ही नहीं बल्कि दर्शक भी महीनों पहले से बिग बॉस की खबरें खंगालने लगते हैं.

लोग भले ही बिग बॉस को नियमित रूप से न देखें, लेकिन इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लेकर हर किसी में जिज्ञासा बनी रहती है. और शो का भविष्य भी इन सेलिब्रिटीज पर ही निर्भर करता है. लोगों को जंचे तो लोग उन्हें रोज देखेंगे, और न जंचे तो शो की टें बोल जाती है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 9 यानी 'सास, बहू, ससुराल'

वैसे बिग बॉस में रहने वाले सेलिब्रिटी जब फुस्स होने लगते हैं तो शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ता है. टीआरपी धाड़ से गिरती है. टीआरपी बढ़ाने के लिए नए-नए लोगों को वाइल्ड कार्ड देकर घर में छोड़ा जाता है, खासरतौर पर हंगामा खड़ा करने वाले लोगों को. शो तीन महीने तक खींचना होता है, तो कुछ तड़के भी लगाए जाते हैं जैसे- चीखना चिल्लाना, गाली गलौच, ग्लैमर, ह्यूमर, एक विदेशी बाला, एक अनुभवी और एक LGBT समुदाय से.

 बिग बॉस 10 भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे

खैर इस साल फिर बिग बॉस 10 हमारे टीवी पर तीन महीने कब्जा करने के लिए आ रहा है. शो कलर्स चैनल पर अक्टूबर में ऑन एयर होगा, और खबर पक्की है कि इस बार भी शो की कमान सलमान खान के ही हाथों में ही होगी. सलमान खान आठवीं बार ये शो होस्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस अब बर्दाश्त के बाहर हो गया है बॉस

पिछले साल बिग बॉस 9 को सबसे ठंडा सीजन कहा गया था, और इसीलिए इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ. बिग बॉस ने अपने घर के दरवाजे इस बार आम जनता के लिए भी खोल दिए हैं. और वो कह रहे हैं कि 'इंडिया, इसे अपना ही घर समझो'

 

सेलिब्रिटी के साथ-साथ, भारत के आम नागरिकों के बीच से ही इस बार कंटेस्टेंट चुने जाने हैं, जिसके लिए बाकायदा ऑडिशन किए गए हैं. अब र के अंदर कितने आम जन जा पाएंगे, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस में मिया खलीफा: दोष पोर्न स्टार्स का नहीं है

और अब बात बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटीज की. तो हमेशा की तरह ये सीक्रेट रहता है, लेकिन अंदाजा, सूत्रों और अफवाहों के हवाले से कुछ नाम सामने आए हैं, जो इस तरह हैं-

बलराज सिंह खेहरा

 जालंधर के बलराज सिंह खेहरा 2004 में मिस्टर पंजाब रह चुके हैं, और हाल ही में इन्होंने 'एमटीवी रोडीज एक्स4' के 13वें सीजन जीत लिया है. पहले से एक रिएलिटी शो जीतने के बाद बलराज बिग बॉस में भी आना चाहते हैं.

संतोष बटेश्वर रे

 16 जनवरी 2008 को गोविंदा ने फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ के शूटिंग के दौरान संतोष राय को थप्पड़ मारा था. रे इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे. और गोविंदा को उनसे माफी मांगनी पड़ी थीं. खबर है कि संतोष इस बार बिग बॉस के प्रतिभागी हैं.

 राहुल राज

 इस नाम से भला कौन परिचित नहीं है. टीवी अभिनेता और प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वायफ्रेंड, प्रत्यूषा की मौत के बाद सुर्खियों में आ गए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल  इस बार बिग बॉस के घर में नजर आ सकते हैं.

सना सईद

 फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की बेटी बनी सना सईद, इस बार बिग बास की सदस्य हो सकती हैं.

शाइनी आहुजा

 2003 में फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' के लिए बेस्ट मेल डेबुटेंट का फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले शाइनी 2009 में अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार करने के मामले में फंस चुके हैं.

कबीर बेदी

 पूरी संभावना जताई जा रही है कि अभिनेता कबीर बेदी इस बार बिग बॉस हाउस में होंगे.

सलमान यूसुफ खान

डांस इंडिया डांस की पहली सीरीज के विजेता और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान भी बिग बॉस के घर आ सकते हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲