• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

क्यों रन चेज के डॉन ब्रैडमैन हैं विराट कोहली!

    • अभिषेक पाण्डेय
    • Updated: 28 मार्च, 2016 06:45 PM
  • 28 मार्च, 2016 06:45 PM
offline
क्रिकेट के दीवाने इस देश को नया सुपरस्टार मिल गया है, विराट कोहली के रूप में लोगों को ऐसा बल्लेबाज मिल गया हो जिसमें अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा है.

18 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत हो और सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम हो तो 10 में से 8 बार आप मैच हार जाएंगे. लेकिन अगर आपकी टीम में विराट कोहली खेल रहे हों तो आपको आस्ट्रेलिया क्या दुनिया की कोई भी टीम शायद ही हरा पाए. फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप वर्ल्ड कप के नॉक आउट मुकाबले में खेल रहे हैं या फाइनल में.

इस बात का अंदाजा 27 मार्च को मोहाली में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से भिड़े कंगारुओं को अच्छी तरह हो गया होगा. विराट कोहली ने इस मैच में जिस परिपक्वता, आक्रामकता और सूझबूझ से बैटिंग की वैसी पारी हाल के वर्षों में सचिन तेंडुलकर को छोड़कर शायद ही किसी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली हो.

विराट की इस पारी की खासियत ये है कि उन्होंने ये रन वर्ल्डकप के क्वॉर्टर फाइनल बन चुके मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए तब बनाए जब बाकी की टीम दबाव के भंवर में फंसकर राह भटकती हुई नजर आ रही थी. 161 रन के टारगेट में से विराट का स्कोर था 51 गेंदों पर 82 रन, यानी आधे से भी कम गेंदें खेलकर आधे रन उन्होंने अकेले बनाए. इसके बाद शायद ही इस पारी के बारे में कुछ और कहने की जरूरत पड़े.

लेकिन अगर इस खिलाड़ी की चर्चा उस देश में हो रही हो जहां क्रिकेट को धर्म माना जाता हो तो फिर कहने को बहुत कुछ रह जाता है. इस धमाकेदार पारी के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या विराट कोहली दूसरे सचिन हैं? क्या विराट सचिन से बेहतर हैं? क्या वह क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की ओर अग्रसर है? अगर सवाल इतने गंभीर हों तो थोड़ा विवेचना भी जरूरी है.

रन चेज के मामले में डॉन ब्रैडमैन हैं विराट!

क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक ही बल्लेबाज हुआ जिनकी औसत परफेक्ट हंड्रेड के करीब पहुंच गई, और वह थे ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन. अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रैडमैन की औसत थी 99.94. जी हां, 100 की औसत के एकदम करीब. आप सोचेंगे कि आखिर क्यों विराट की तुलना सर ब्रैडमैन से की जा...

18 गेंदों पर 39 रनों की जरूरत हो और सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम हो तो 10 में से 8 बार आप मैच हार जाएंगे. लेकिन अगर आपकी टीम में विराट कोहली खेल रहे हों तो आपको आस्ट्रेलिया क्या दुनिया की कोई भी टीम शायद ही हरा पाए. फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप वर्ल्ड कप के नॉक आउट मुकाबले में खेल रहे हैं या फाइनल में.

इस बात का अंदाजा 27 मार्च को मोहाली में टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से भिड़े कंगारुओं को अच्छी तरह हो गया होगा. विराट कोहली ने इस मैच में जिस परिपक्वता, आक्रामकता और सूझबूझ से बैटिंग की वैसी पारी हाल के वर्षों में सचिन तेंडुलकर को छोड़कर शायद ही किसी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली हो.

विराट की इस पारी की खासियत ये है कि उन्होंने ये रन वर्ल्डकप के क्वॉर्टर फाइनल बन चुके मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए तब बनाए जब बाकी की टीम दबाव के भंवर में फंसकर राह भटकती हुई नजर आ रही थी. 161 रन के टारगेट में से विराट का स्कोर था 51 गेंदों पर 82 रन, यानी आधे से भी कम गेंदें खेलकर आधे रन उन्होंने अकेले बनाए. इसके बाद शायद ही इस पारी के बारे में कुछ और कहने की जरूरत पड़े.

लेकिन अगर इस खिलाड़ी की चर्चा उस देश में हो रही हो जहां क्रिकेट को धर्म माना जाता हो तो फिर कहने को बहुत कुछ रह जाता है. इस धमाकेदार पारी के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या विराट कोहली दूसरे सचिन हैं? क्या विराट सचिन से बेहतर हैं? क्या वह क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की ओर अग्रसर है? अगर सवाल इतने गंभीर हों तो थोड़ा विवेचना भी जरूरी है.

रन चेज के मामले में डॉन ब्रैडमैन हैं विराट!

क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक ही बल्लेबाज हुआ जिनकी औसत परफेक्ट हंड्रेड के करीब पहुंच गई, और वह थे ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन. अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेलने वाले ब्रैडमैन की औसत थी 99.94. जी हां, 100 की औसत के एकदम करीब. आप सोचेंगे कि आखिर क्यों विराट की तुलना सर ब्रैडमैन से की जा रही है जबकि ब्रैडमैन के जमाने में टी20 तो छोड़िए वनडे तक का नामोनिशान नहीं था. तो इसकी वजह है विपक्षी टीम की गेंदबाजी को तहस-नहस कर देने की क्षमता और खुद पर अपने ही दम पर मैच जिताने का जो यकीन ब्रैडमैन में था वैसा क्रिकेट इतिहास में बहुत कम बल्लेबाज कर पाए हैं.

अब विराट कोहली में भी रनों की वही भूख नजर आती है. छोटे फॉर्मेट्स में ही सही, लेकिन वनडे और टी20 क्रिकेट में टारगेट का पीछा करते हुए वह एक अलग ही बल्लेबाज बन जाते हैं. आंकडें खुद इसकी बानगी देते हैं, टी20 क्रिकेट इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन औसत विराट कोहली की है. टी20 क्रिकेट में टारगेट का पीछा करते हुए कोहली की औसत है 91.8 की, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी हैं जिनकी औसत 52.6 की है, अंतर कितना बड़ा है और क्यों कोहली को छोटे फॉर्मेट्स में रन चेज का बादशाह कहा जा रहा है, अपने आप पता चल जाता है.

टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद भावुक हो गए विराट

इतना ही नहीं सफतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने के मामले में भी कोहली का जवाब नहीं है. सफलतापूर्वक टारगेट चेज के 15 मैचों में कोहली की औसत 122.83 की है, इन मैचों में कोहली ने 131 की जोरदार स्ट्राइक रेट से 9 बार नॉट आउट रहते हुए 737 रन बनाए.

ये आंकड़ें दिखाते हैं कि रन चेज के मामले में कोहली और बाकी के बल्लेबाजों के बीच कितना फासला है, वैसा ही जैसा कि टेस्ट इतिहास में सर डॉन ब्रैडमैन और बाकी के बल्लेबाजों के बीच रहा है. ब्रैडमैन की 99 से ज्यादा की औसत के बाद टेस्ट इतिहास में दूसरी सर्वश्रेष्ठ औसत ग्रीम पोलाक की रही है, उनकी औसत थी 60.97 की. इसलिए रन चेज के मामले में विराट सर डॉन ब्रैडमैन हैं!

टी20 में रन चेज के मामले में सबसे आगे हैं विराट कोहली

कभी सचिन नहीं बन सकते विराटः

किन्हीं दो महान खिलाड़ियों की तुलना ही बेमानी है. लेकिन अगर लोग ये कह रहे हैं कि विराट दूसरे सचिन बन गए हैं, तो ये गलत है. विराट कभी सचिन बन ही नहीं सकते. विराट सिर्फ विराट हैं. उनकी अपनी खासियतें और खामियां हैं, जो उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज बनाती हैं. वह अभी महज 27 साल के हैं लेकिन महानतम बल्लेबाज बनने की ओर अग्रसर है. फिर भी जिस समय और टीम के साथ विराट खेल रहे हैं जिसके साथ सचिन खेले उसकी तुलना संभव नहीं है. इसलिए सचिन से उनकी तुलना वैसे ही जैसी कभी डॉन ब्रैडमैन और सचिन की तुलना होती थी. उन्हें दूसरा सचिन न बनाना इसलिए भी जरूरी है कि कहीं टीम इंडिया सचिन के दौर की वन मैश शो न बनकर रह जाए. वह गैर-वाजिब दबाव न होता तो सचिन का रिकॉर्ड कहीं बेहतर होता. विराट को उस दबाव में न लाएं तो ही अच्छा है.

महान बल्लेबाज हैं विराटः

पिछले कुछ वर्षों में विराट ने जिस अंदाज में बल्लेबाज की है उससे इतनी कम उम्र में ही उन्होंने खुद को सर डॉन ब्रैडमैन, सर गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स, सचिन तेंडुलकर और ब्रायन लारा के उस एलीट क्लब में शामिल कर लिया है, जिस पर हर क्रिकेट फैन को नाज है. विराट आम नहीं खास बल्लेबाज हैं, इतने खास कि क्रिकेट इतिहास में जब भी महान बल्लेबाजों की चर्चा होगी उन्हें याद रखा जाएगा.

उनमें द्रविड़ का क्लास और सचिन की आक्रामकता है. उनके शॉट्स क्रिस गेल सरीखे डरावने और विशालकाय भले ही न हो लेकिन इतने खूबसूरत जरूरत होते हैं कि उस पर किताब लिखी जा सके. वह सचिन की तरह विनम्र नहीं बल्कि कंगारुओं को उनकी ही अंदाज में जवाब देने वाले आक्रामक क्रिकेटर हैं. लेकिन बड़ों का सम्मान करना इस कदर जानते हैं कि बेहतरीन पारी खेलने के बाद सचिन के सामने सिर झुका देते हैं. टीम की जरूरत और परिस्थितयों के मुताबिक उनसे बेहतर शायद ही कोई और खेल पाया हो.

क्रिकेट इतिहास के एक और महान बल्लेबाज का स्वागत है!  

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲