• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

टी20 वर्ल्ड कप की ये मजेदार गलतियां, जो आप नहीं देख पाए!

    • आईचौक
    • Updated: 02 अप्रिल, 2016 12:51 PM
  • 02 अप्रिल, 2016 12:51 PM
offline
इस टी20 वर्ल्डकप को बेहतरीन बोलिंग, बैटिंग और फील्डिंग के अलावा कुछ मजेदार और अजीबोगरीब गलतियों के लिए भी याद रखा जाएगा. यकीन नहीं आता तो आप खुद ही देख लीजिए.

टी20 वर्ल्ड कप 2016 ने ऐसी कई यादें छोड़ी हैं जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे. शानदार कैच, शॉट्स, बोलिंग और फील्डिंग की चर्चा तो पूरे टूर्नामेंट के दौरान होती ही रही है. लेकिन शायद आपने इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई कुछ अजीबोगरीब घटनाओं और गलतियों को नहीं देखा होगा जो काफी कई बार ओह कहने वाली तो कई बार बहुत ही फनी बन गई.

जाहिर है ये गलतियां जानबूझकर तो नहीं ही की गई बल्कि संयोग मात्र से हुईं लेकिन इनसे इस खेल की रोचकता जरूर बढ़ी और यकीन मानिए आपको भी इन्हें देखने में मजा ही आएगा. आइए देखें इस टी20 वर्ल्ड कप में हुई 10 मजेदार गलतियों को.

1. श्रीलंका vs इंग्लैंड मैच में फील्डर्स का कंफ्यूजनः इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने लेग साइड की तरफ बॉल को धीरे से ढकेलकर रन लेने के लिए भागे. श्रीलंका के पास जेसन को रन आउट करने का मौका था लेकिन तीन श्रीलंकाई फील्डर्स के बीच 'बॉल को कौन उठाए' वाली इतनी कंफ्यूजन हुई कि जेसन आराम से क्रीज में पहुंच गए. (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

श्रीलंकाई फील्डर्स का कंफ्यूूजन!

2. मसाकाद्जा और सिबांदा की टक्करः स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने मार्क वाट की गेंद पर शॉट लगाया और रन लेने के लिए भागे लेकिन विकेटों के बीच ही अपने साथी खिलाड़ी सिंबादा से टकरा गए और रन आउट हो गए. (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

टी20 वर्ल्ड कप 2016 ने ऐसी कई यादें छोड़ी हैं जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे. शानदार कैच, शॉट्स, बोलिंग और फील्डिंग की चर्चा तो पूरे टूर्नामेंट के दौरान होती ही रही है. लेकिन शायद आपने इस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई कुछ अजीबोगरीब घटनाओं और गलतियों को नहीं देखा होगा जो काफी कई बार ओह कहने वाली तो कई बार बहुत ही फनी बन गई.

जाहिर है ये गलतियां जानबूझकर तो नहीं ही की गई बल्कि संयोग मात्र से हुईं लेकिन इनसे इस खेल की रोचकता जरूर बढ़ी और यकीन मानिए आपको भी इन्हें देखने में मजा ही आएगा. आइए देखें इस टी20 वर्ल्ड कप में हुई 10 मजेदार गलतियों को.

1. श्रीलंका vs इंग्लैंड मैच में फील्डर्स का कंफ्यूजनः इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने लेग साइड की तरफ बॉल को धीरे से ढकेलकर रन लेने के लिए भागे. श्रीलंका के पास जेसन को रन आउट करने का मौका था लेकिन तीन श्रीलंकाई फील्डर्स के बीच 'बॉल को कौन उठाए' वाली इतनी कंफ्यूजन हुई कि जेसन आराम से क्रीज में पहुंच गए. (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

श्रीलंकाई फील्डर्स का कंफ्यूूजन!

2. मसाकाद्जा और सिबांदा की टक्करः स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने मार्क वाट की गेंद पर शॉट लगाया और रन लेने के लिए भागे लेकिन विकेटों के बीच ही अपने साथी खिलाड़ी सिंबादा से टकरा गए और रन आउट हो गए. (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

आह! जोरदार टक्कर!

3. माइकल लीक्स का अजीबोगरीब कैचः जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में स्कॉटलैंड के फील्डर माइकल लीक्स ने एक आसान कैच को बेहद मुश्किल बना दिया. जिम्बाब्वे के रिचमंड मुतुम्बामी द्वारा हवा में खेले गए शॉट पर माइक लीक्स ने ऐसे अजीबोगरीब अंदाज में कैच पकड़ा कि बस अब क्या कहना, आप खुद ही देख लीजिए. (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

ये कैसा कैच था!

4. मसाकाद्जा का रन आउटः लगता है मसाकाद्जा को अजीबोगरीब रन आउट होने में महारत हासिल है. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में मसाकाद्जा अपने कैजुअल अप्रोच के कारण क्रीज रन आउट हो गए, ऐसे कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे, देखिए तो सही. (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

रन आउट होने में मसाकाद्जा का जवाब नहीं!

5. एक मैच में दो गेंदेः भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच ये अजीबोगरीब घटना घटी. जब भारत की वेदा कृष्णामूर्ति द्वारा पाकिस्तान की निदा डार की गेंद पर खेला गया शॉट रोकने की फील्डर द्वारा असफल कोशिश हुई को बाउंड्री लाइन के पास एक नहीं बल्कि दो-दो गेंदें देखी गई. है ना कमाल! (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

एक मैच में दो गेंदें!

6. जब एक शॉट से बच गया कैमराः क्रिकेट मैचों को कवर करना कितना मुश्किल काम होता है ये फोटोग्राफर से पूछिए, और तब क्या हो जब कोई करारा शॉट आपके कीमती कैमरे की धज्जियां उड़ा दे. लेकिन श्रीलंका के मिलिंदा श्रीवर्धने द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए छक्के से ये फोटोग्राफर बच गया, रियली लकी!  (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

बच गया फोटोग्राफर!

7. गेल और अंपायर की मस्तीः श्रीलंका के खिलाफ मैच में क्रिस गेल बैटिंग के लिए उतरने के लिए उतावले हो रहे थे लेकिन फील्डिंग के दौरान लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकते थे. ऐसे में अंपायर इयान गोल्ड गेल को अपने ही अंदाज में वापस भेजते नजर आए, ऐसे कि उनकी ये मस्ती यादगार बन गई! (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

गेल और अंपायर की मस्ती!

8. मोर्गन की अजीबोगरीब बैटिंगः आपने अक्सर बल्लेबाजों को स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ते हुए देखा होगा लेकिन अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी की एक बिल्कुल स्टंप में आती सीधी गेंद को मोर्गन ने छोड़ दिया, नतीजा मोर्गन क्लीन बोल्ड. (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

मोर्गन की अजीबोगरीब बैटिंग!

9. कॉलिन मुनरो का ये कैसा स्विच हिटः आपने मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को स्विच हिट पर छक्के मारते हुए देखा होगा लेकिन न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे अंदाज में स्विच हिट खेला कि कॉमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. (फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें)

कॉलिन मुनरो का ये कैसा स्विच हिट!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲