• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

एक कैच जिसने जोंटी रोड्स की याद दिला दी...

    • आईचौक
    • Updated: 26 मई, 2016 11:34 AM
  • 26 मई, 2016 11:34 AM
offline
किसी सुपरमैन की तरह हवा में कुलांचे मारते हुए कभी कैच पकड़ लेना तो कभी बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से अच्छे-अच्छे शॉट्स की हवा निकाल देना, ये जोंटी की पहचान थी. जोंटी ने ही सबसे पहले क्रिकेट की दुनिया को सिखाया कि बैटिंग, बॉलिंग के अलावा क्षेत्ररक्षण से भी मैच जीता जा सकता है.

जिनके जेहन में 90 के दशक के क्रिकेट की यादें आज भी ताजा हैं, उन्हें जोंटी रोड्स के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ ओमान के एक खिलाड़ी जिशान मकसूद द्वारा लिए गए कैच के बाद जोंटी का जिक्र एक बार फिर जरूरी हो गया है.

पहले आप उस कैच को देखिए जिसे मकसूद ने लिया...

ओमान का यह पहला टी-20 विश्व कप मैच था और उसने खुद से ज्यादा अनुभवी टीम आयरलैंड को इस मैच में दो विकेट से मात दी. 

इस कैच को देख क्यों आई जोंटी की याद..

90 का दशक याद कीजिए. ये वो दौर था जब लगभग पूरा भारत रेडियो से आगे बढ़ टीवी पर क्रिकेट देखने का आदी होने लगा था. सचिन तेंडुलकर की बल्लेबाजी करोड़ो दिलों को मुग्ध किए जा रही थी. वे भगवान बनने की राह पर थे. लेकिन इस सबसे इतर एक अलग पहचान जोंटी की बनने लगी थी. रंगभेद की नीति के कारण लंबे समय तक वैश्विक विरोध झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की 1992 के वर्ल्ड कप से वापसी हुई. इस टीम ने क्रिकेट के कई परंपरागत पहलुओं को बदला और इसमें सबसे अहम था क्षेत्ररक्षण यानी फिल्डिंग. जोंटी इसके अगुआ साबित हुए.

किसी सुपरमैन की तरह हवा में कुलांचे मारते हुए कभी कैच पकड़ लेना तो कई बार बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से अच्छे-अच्छे शॉट्स की हवा निकाल देना, ये जोंटी की पहचान थी. तब आलम ये था कि स्कोरकार्ड में इस बात को भी जगह मिलने लगी कि फलां टीम ने क्षेत्ररक्षण में कितने रन बचाए. जॉन्टी ने ही सबसे पहले क्रिकेट की दुनिया को सिखाया कि बैटिंग और बॉलिंग के अलावा असाधारण फिल्डिंग से भी मैच जीता जा सकता है.

फील्ड पर जोंटी के कुछ शानदार प्रदर्शन

जब जोंटी ने लिया सचिन का ये शानदार कैच..

जब तीसरे अंपायर द्वारा रन आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज बने सचिन..तब भी जोंटी ही थे...

और फिर....वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही मैच...

जिनके जेहन में 90 के दशक के क्रिकेट की यादें आज भी ताजा हैं, उन्हें जोंटी रोड्स के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ ओमान के एक खिलाड़ी जिशान मकसूद द्वारा लिए गए कैच के बाद जोंटी का जिक्र एक बार फिर जरूरी हो गया है.

पहले आप उस कैच को देखिए जिसे मकसूद ने लिया...

ओमान का यह पहला टी-20 विश्व कप मैच था और उसने खुद से ज्यादा अनुभवी टीम आयरलैंड को इस मैच में दो विकेट से मात दी. 

इस कैच को देख क्यों आई जोंटी की याद..

90 का दशक याद कीजिए. ये वो दौर था जब लगभग पूरा भारत रेडियो से आगे बढ़ टीवी पर क्रिकेट देखने का आदी होने लगा था. सचिन तेंडुलकर की बल्लेबाजी करोड़ो दिलों को मुग्ध किए जा रही थी. वे भगवान बनने की राह पर थे. लेकिन इस सबसे इतर एक अलग पहचान जोंटी की बनने लगी थी. रंगभेद की नीति के कारण लंबे समय तक वैश्विक विरोध झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की 1992 के वर्ल्ड कप से वापसी हुई. इस टीम ने क्रिकेट के कई परंपरागत पहलुओं को बदला और इसमें सबसे अहम था क्षेत्ररक्षण यानी फिल्डिंग. जोंटी इसके अगुआ साबित हुए.

किसी सुपरमैन की तरह हवा में कुलांचे मारते हुए कभी कैच पकड़ लेना तो कई बार बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से अच्छे-अच्छे शॉट्स की हवा निकाल देना, ये जोंटी की पहचान थी. तब आलम ये था कि स्कोरकार्ड में इस बात को भी जगह मिलने लगी कि फलां टीम ने क्षेत्ररक्षण में कितने रन बचाए. जॉन्टी ने ही सबसे पहले क्रिकेट की दुनिया को सिखाया कि बैटिंग और बॉलिंग के अलावा असाधारण फिल्डिंग से भी मैच जीता जा सकता है.

फील्ड पर जोंटी के कुछ शानदार प्रदर्शन

जब जोंटी ने लिया सचिन का ये शानदार कैच..

जब तीसरे अंपायर द्वारा रन आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज बने सचिन..तब भी जोंटी ही थे...

और फिर....वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही मैच में जोंटी के ये पांच कैच!






इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲