• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

अच्छा हुआ कयास ही थे, गांगुली के BCCI से इस्तीफे की बात ने BP बढ़ा दिया था!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 02 जून, 2022 07:20 PM
  • 02 जून, 2022 07:20 PM
offline
सौरव गांगुली के ताजा ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह जल्द ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे.बाद में खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह सामने आए और ये स्पष्ट किया कि गांगुली बीसीसीआई को अलविदा नहीं कह रहे हैं.

क्रिकेट जैसे खेल में कुछ भी पूर्वनिर्धारित नहीं है. न खेल, न खिलाड़ियों के निर्णय. मौके बेमौके क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कुछ न कुछ घट जाता है तो कभी विवाद का विषय बनता है तो कभी कयासों का कारण. ऐसी घटनाएं फैंस को कैसे और किस हद तक प्रभावित करती हैं? गर इस सवाल को समझना हो तो हमें बीसीसीआई के मुखिया और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के उस ट्वीट का रुख करना चाहिए जिसने भारतीय क्रिकेट की दुनिया और फैंस के बीच खलबली मचा दी. चाहे वो सोशल मीडिया के अलग अलग  ट्रेंड्स हों या फिर मेन स्ट्रीम मीडिया. लोगों ने अपनी सुविधा के हिसाब से गांगुली के उस ट्वीट के अर्थ निकाल लिए. कहा तो यहां तक गया कि गांगुली ने बीसीसीआई के मुखिया के पद से इस्तीफा दे दिया. गांगुली ने खुद अटकलों को विराम दिया है और कहा है कि, मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. मैं दुनिया भर में एक नया शिक्षा ऐप लॉन्च कर रहा हूं. इस्तीफा नहीं दिया. 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का ट्वीट करना भर था फैंस ने तामाम तरह की अटकलें लगा लीं

क्योंकि सीजन राज्यसभा की उम्मीदवारी का है तो कयास तो यहां तक थे कि बल्ले के सहारे दादा राज्यसभा का रुख करने वाले हैं. राज्यसभा से लेकर किसी पार्टी की शरण में जाने तक बातें हो ही रही थीं. लोगों को राहत तब मिली जब बीसीसीआई के सचिव फ्रंट फुट पर आए और परेशान लोगों को तसल्ली देते हुए कहा कि गांगुली ने बोर्ड से इस्तीफा नहीं दिया है. 

जय शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. मीडिया अधिकारों को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है. मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और...

क्रिकेट जैसे खेल में कुछ भी पूर्वनिर्धारित नहीं है. न खेल, न खिलाड़ियों के निर्णय. मौके बेमौके क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कुछ न कुछ घट जाता है तो कभी विवाद का विषय बनता है तो कभी कयासों का कारण. ऐसी घटनाएं फैंस को कैसे और किस हद तक प्रभावित करती हैं? गर इस सवाल को समझना हो तो हमें बीसीसीआई के मुखिया और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के उस ट्वीट का रुख करना चाहिए जिसने भारतीय क्रिकेट की दुनिया और फैंस के बीच खलबली मचा दी. चाहे वो सोशल मीडिया के अलग अलग  ट्रेंड्स हों या फिर मेन स्ट्रीम मीडिया. लोगों ने अपनी सुविधा के हिसाब से गांगुली के उस ट्वीट के अर्थ निकाल लिए. कहा तो यहां तक गया कि गांगुली ने बीसीसीआई के मुखिया के पद से इस्तीफा दे दिया. गांगुली ने खुद अटकलों को विराम दिया है और कहा है कि, मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. मैं दुनिया भर में एक नया शिक्षा ऐप लॉन्च कर रहा हूं. इस्तीफा नहीं दिया. 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का ट्वीट करना भर था फैंस ने तामाम तरह की अटकलें लगा लीं

क्योंकि सीजन राज्यसभा की उम्मीदवारी का है तो कयास तो यहां तक थे कि बल्ले के सहारे दादा राज्यसभा का रुख करने वाले हैं. राज्यसभा से लेकर किसी पार्टी की शरण में जाने तक बातें हो ही रही थीं. लोगों को राहत तब मिली जब बीसीसीआई के सचिव फ्रंट फुट पर आए और परेशान लोगों को तसल्ली देते हुए कहा कि गांगुली ने बोर्ड से इस्तीफा नहीं दिया है. 

जय शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं. मीडिया अधिकारों को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है. मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा करने पर ध्यान लगाए हैं.

ध्यान रहे भले ही अपने दूसरे ट्वीट से गांगुली तमाम अफवाहों को विराम दे चुके हों लेकिन अब उनका 'नई शुरुआत' का जिक्र करना लोगों के बीच चर्चा और कौतुहल दोनों का विषय बना हुआ है. चूंकि सारी बहस सौरव के ट्वीट से शुरू हुई तो ये बता देना भी जरूरी है कि बीसीसीआई में अध्यक्ष की कुर्सी में बैठने के बाद सौरव की जिंदगी में ऐसे तमाम मौके आए जब उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा.

बीते साल की ही बात है विराट कोहली ने परफॉरमेंस का हवाला देकर टी 20 के कप्तान का पद छोड़ दिया था. बाद में उन्हें ओडीआई के कप्तान के पद से भी हटा दिया गया. इसका जिम्मेदार सौरव गांगुली को ठहराया गया था. विराट समर्थकों के बीच ये बहस आम थी कि यदि विराट के क्रिकेट करियर का पतन हुआ तो उसके जिम्मेदार सौरव गांगुली ही हैं.

जिक्र दादा के ट्वीट का हुआ है तो जब हम उस ट्वीट पर नजर डालें तो सौरव ने लिखा है कि 1992 से शुरू हुई मेरी क्रिकेट यात्रा को 2022 में 30वां वर्ष है. तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे महत्वपूर्ण, इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है. मैं प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में साथ रहे हैं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया है और आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की है. आज मैं ऐसी शुरूआत करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद काफी लोगों की मदद करेगी. मुझे उम्मीद है कि मैं जब अपनी इस यात्रा के नए अध्याय में प्रवेश करूंगा तो आप मेरा इसी तरह समर्थन करना जारी रखेंगे.’

 

मामले के मद्देनजर यूं तो तमाम तर्क दिए जा सकते हैं. लेकिन गांगुली के ट्वीट के बाद इस्तीफे की अटकले क्यों लगीं? इसकी एक अहम् वजह उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलकात है. बीते दिनों जब गांगुली शाह से मिले थे कहा यही गया था कि शाह इन्हें राजनीति में लाएंगे और बंगाल से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करेंगे. ये कयास इसलिए भी थे क्योंकि जहां एक तरफ सौरव गांगुली भाजपा के नजदीक हैं तो वहीं उनकी घनिष्ठा सूबे की मुखिया ममता बनर्जी के साथ भी देखी जा सकती है. ये ममता ही थीं जिन्होंने संन्यास के बाद गांगुली को बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाया था.

बहरहाल अब जबकि चाहे वो जय शाह हों या फिर स्वयं सौरव गांगुली तमाम कयासों पर विराम लग गया है. तो फैंस को परेशान होने की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं है. अटकलें स्वास्थ्य को लेकर भी थीं. तो बताते चलें की गांगुली पूरी तरह ठीक हैं. वहीं जिक्र चूंकि राज्यसभा का है तो क्रिकेट में कुछ न तो निश्चित है न पूर्व निर्धारित बाकी जनता और गांगुली दोनों ही बहुत समझदार हैं.

ये भी पढ़ें-

सचिन तेंदुलकर की IPL प्लेयिंग 11 ने विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसों को आईना दिखा दिया!

5 साल रिलेशनशिप के बाद शादी कर Katherine-Natalie ने अपना इश्क़ मुकम्मल कर दिया!

निकहत जरीन भड़का रही हैं, चिढ़ा रही हैं या प्रेरित कर रही हैं?

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲