• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

मैच को लेकर ऐसा क्रेज, टीम इंडिया को बनाया सेना

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 18 जून, 2017 12:25 PM
  • 18 जून, 2017 12:25 PM
offline
चैम्पियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले इंडियन फैन्स ने सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे रिएक्शन दिए. जिसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के महामुकाबले के लिए मंच सज चुका है. संडे को और शानदार बनाने के लिए फैन्स भी सोशल मीडिया पर उतर चुके हैं. मैच से पहले ही फैन्स ने टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया है. फादर्स डे पर हर इंडियन फैन टीम इंडिया को जीतता देखना चाहता है.

आज फादर्स डे है और ट्विटर यूजर्स ने इस मैच से जोड़ते हुए टीम इंडिया को 'पिताजी' बताया तो वहीं पाकिस्तान को 'बेटा' और कुछ इस तरह से फोटो के जरिए मजे लिए.

बता दें, अगर भारत पाक मैच होता है तो #indvpak हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करता है. लेकिन आज ट्विटर पर एक नया हैशटैग चल रहा है और वो है #FathersDay. 

लोग इस हैशटैग के साथ पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा रहे हैं. 'बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं.

फैन्स ने पाकिस्तान से फादर्स डे पर ऐसा गिफ्ट मांग बैठे जो पाकिस्तान कभी नहीं देना चाहेगा.

 आज फादर्स डे है और संयोग से आज भारत-पाकिस्तान मैच. ऐसे में इन यूजर ने कह डाला कि 'ऊपर वाला भी पाकिस्तान के मजे ले...

चैम्पियंस ट्रॉफी के महामुकाबले के लिए मंच सज चुका है. संडे को और शानदार बनाने के लिए फैन्स भी सोशल मीडिया पर उतर चुके हैं. मैच से पहले ही फैन्स ने टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया है. फादर्स डे पर हर इंडियन फैन टीम इंडिया को जीतता देखना चाहता है.

आज फादर्स डे है और ट्विटर यूजर्स ने इस मैच से जोड़ते हुए टीम इंडिया को 'पिताजी' बताया तो वहीं पाकिस्तान को 'बेटा' और कुछ इस तरह से फोटो के जरिए मजे लिए.

बता दें, अगर भारत पाक मैच होता है तो #indvpak हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करता है. लेकिन आज ट्विटर पर एक नया हैशटैग चल रहा है और वो है #FathersDay. 

लोग इस हैशटैग के साथ पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा रहे हैं. 'बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं.

फैन्स ने पाकिस्तान से फादर्स डे पर ऐसा गिफ्ट मांग बैठे जो पाकिस्तान कभी नहीं देना चाहेगा.

 आज फादर्स डे है और संयोग से आज भारत-पाकिस्तान मैच. ऐसे में इन यूजर ने कह डाला कि 'ऊपर वाला भी पाकिस्तान के मजे ले रहा है.'

ये ट्वीट आप हंसने को मजबूर कर देगा. इस ट्वीट में विराट कोहली मोहम्मद आमिर को अपना बल्ला दे रहे हैं और ऊपर लिखा है- 'मेरा बेट ले सकते हो, मैं आज हैंडपंप से खेलूंगा जो गदर फिल्म में सनी देओल ने पाकिस्तान में उखाड़ा था.' इस फोटो की सच्चाई ये है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर को बैट गिफ्ट में दिया था.

ये मैच इसलिए भी ज्यादा इम्पॉर्टेंट है क्योंकि संडे के दिन भारत-पाकिस्तान मुकाबला है और दोनों ही देशों में संडे की छुट्टी होती है. यानी आज फैन्स ने पूरा दिन भारत-पाक मैच के लिए ही बुक किया है. मैच से पहले सोशल मीडिया की जंग में भी भारत पीछे नहीं रहा और पाकिस्तान के खूब मजे लिए. अब ये देखना होगा कि मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के फैन्स को जश्न मनाने का मौका मिलता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- 

भारत-पाक क्रिकेट इतिहास के 9 सबसे रोचक पल....

#IndVSPak- पाक का मैच नहीं सोहेल का दिमाग 'फिक्स' है

'पोते' को हराने के बाद 'बेटे' के साथ फादर्स डे मनाएगा भारत

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲