• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

देखिए पाक अखबारों ने कैसे मनाया जश्न

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 20 जून, 2017 02:22 PM
  • 20 जून, 2017 02:22 PM
offline
1992 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के पास अब जश्न मनाने का मौका आया है. वनडे में 25 साल बाद पाक ने आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट जीता है. वहां के न्यूजपेपर ने शानदार तरीके से इसका जश्न मनाया.

चैम्पियंस ट्रॉफी में एक तरफ जहां इंडियन मीडिया में टीम इंडिया की हार के कारण निकाले जा रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में कुछ अलग ही माहौल है. पाक हालही के मैचों में जब-जब इंडिया से भिड़ा है उसे हार ही नसीब हुई है. बड़े दिनों बाद पाकिस्तान में खुशी का मौका आया है. जिसे पाकिस्तान मीडिया भी खूब भुनाने में लगा है. एक वक्त था जब पाकिस्तान भारत से हारता था तो फ्रंट पेज के एक कोने में खबर बता दी जाती थी.

अब पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में चैम्पियन बना है और वो भी भारत को हराकर. यानी पाकिस्तान के लोगों के लिए डबल खुशी. न्यूज पेपर में अगले दिन सुबह पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूब तारीफ हुई. फ्रंट पेज पर बड़ा सा कॉलम खासकर पाक टीम के लिए रखा गया. जहां हर लाइन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सिर्फ तारीफें ही थीं.

डॉन- टूटी पाकिस्तान की बदकिस्मती

डॉन न्यूजपेपर की लीड हेडिंग थी- 'खत्म हुआ पाकिस्तान की बदकिस्मती, भारत को पीटकर बना चैम्पियन'. इस पेपर ने पाकिस्तान टीम को पूरा हाफ कॉलम दिया. पेपर ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की. फकर जमन के 114 रन की भी खूब बढ़ाई की. आमिर की बॉलिंग से लेकर बल्लेबाजी तक. हर तरफ से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ की.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून- 'इतिहास बनाया - चैम्पियंस का स्वागत है'

इस न्यूजपेपर की हेडिंग काफी आकर्षित है. इन्होंने भी लीड में खबर को लगाया. उन्होंने हेडिंग के साथ जीत का जश्न मनाया. हेडिंग में बताया गया कि पाकिस्तान के लोग टीम का शानदार स्वागत के लिए बेकरार हैं. वहीं पिछले बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान को कभी टीम का स्वागत करने का मौका नहीं...

चैम्पियंस ट्रॉफी में एक तरफ जहां इंडियन मीडिया में टीम इंडिया की हार के कारण निकाले जा रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में कुछ अलग ही माहौल है. पाक हालही के मैचों में जब-जब इंडिया से भिड़ा है उसे हार ही नसीब हुई है. बड़े दिनों बाद पाकिस्तान में खुशी का मौका आया है. जिसे पाकिस्तान मीडिया भी खूब भुनाने में लगा है. एक वक्त था जब पाकिस्तान भारत से हारता था तो फ्रंट पेज के एक कोने में खबर बता दी जाती थी.

अब पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में चैम्पियन बना है और वो भी भारत को हराकर. यानी पाकिस्तान के लोगों के लिए डबल खुशी. न्यूज पेपर में अगले दिन सुबह पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूब तारीफ हुई. फ्रंट पेज पर बड़ा सा कॉलम खासकर पाक टीम के लिए रखा गया. जहां हर लाइन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सिर्फ तारीफें ही थीं.

डॉन- टूटी पाकिस्तान की बदकिस्मती

डॉन न्यूजपेपर की लीड हेडिंग थी- 'खत्म हुआ पाकिस्तान की बदकिस्मती, भारत को पीटकर बना चैम्पियन'. इस पेपर ने पाकिस्तान टीम को पूरा हाफ कॉलम दिया. पेपर ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की. फकर जमन के 114 रन की भी खूब बढ़ाई की. आमिर की बॉलिंग से लेकर बल्लेबाजी तक. हर तरफ से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ की.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून- 'इतिहास बनाया - चैम्पियंस का स्वागत है'

इस न्यूजपेपर की हेडिंग काफी आकर्षित है. इन्होंने भी लीड में खबर को लगाया. उन्होंने हेडिंग के साथ जीत का जश्न मनाया. हेडिंग में बताया गया कि पाकिस्तान के लोग टीम का शानदार स्वागत के लिए बेकरार हैं. वहीं पिछले बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान को कभी टीम का स्वागत करने का मौका नहीं मिला. अर्सों बाद अब ये मौका आया है. जिसके लिए पूरा पाकिस्तान एक्साइटेड है. ऊपर कॉलम में लिखा है कि पाकिस्तान के लोग सेन्चुरी जड़ने वाले फकार को 10 केनाल प्लॉट देंगे.

द इंटरनेशनल न्यूज- 'पाकिस्तान ने भारत को कुचला, उठाई चैम्पियंस ट्रॉफी'

इस न्यूजपेपर ने बताया कि पाकिस्तान को 25 साल बाद जश्न मनाने का मौका मिला है. इससे पहले वनडे में कभी इतने धमाकेदार तरीके से उसने कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता था. न्यूजपेपर ने विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में बताया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जश्न की तस्वीरें भी दिखाईं.

पाकिस्तान ऑबजर्वर- 'पाकिस्तान के महान चैंपियन'

इस न्यूजपेपर ने पाक खिलाड़ियों को महान खिलाड़ी बताया. बड़ी हेडिंग और बड़ी पिक्चर के साथ खबर को चलाया. पाक पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने भी टीम को बधाई दी. वहीं एक छोटे से कॉलम में बताया गया कि आर्मी चीफ की तरफ से खिलाड़ियों को उमराह के लिए मक्का मदीना भेजा जाएगा. 1992 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के पास अब जश्न मनाने का मौका आया है. वनडे में 25 साल बाद पाक ने आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट जीता है. पाकिस्तानी न्यूजपेपर्स ने शानदार तरीके से इसका जश्न मनाया.

ये भी पढ़ें-

देखिए, अखबारों ने कैसे कवर किया चैम्पियंस ट्रॉफी की हार को

आफरीदी ने सचिन के बल्ले से बनाया था एक वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत-पाक क्रिकेट इतिहास के 9 सबसे रोचक पल....

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲