• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

मेसी के लिए करो या मरो का मुकाबला!

    • विमल सिंह
    • Updated: 21 जून, 2018 07:10 PM
  • 21 जून, 2018 07:10 PM
offline
अर्जेंटीना को आज जीत से कम कुछ मंजूर नहीं होगा. हार मेसी के विश्व कप में आगे बढ़ने के सपने को चकनाचूर कर देगी और ड्रा उन्हें उस डोलड्रम में डाल देगा जहां से टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह में रोड़े ही रोड़े खड़े हो जाएंगे.

पुर्तगाल मौजूदा यूरोपियन चैंपियन है, अर्जेंटीना दो बार की वर्ल्ड चैंपियन. दोनों टीमें अलग अलग ग्रुप में हैं, लेकिन इस युग के दो महान फुटबाल खिलाड़ियों के चलते पूरी दुनिया के फुटबाल फैंस की नज़र इन टीमों पर है. जी हां, क्रिश्चियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी. इनके बीच की प्रतिस्पर्धा और एक दूसरे से बीस साबित होने की होड़ लंबे समय से फुटबॉल जगत में चर्चा का बड़ा विषय रहा है.

रोनाल्डो पहले दो मैचों में 4 गोल दाग चुके हैं

रोनाल्डो पहले दो मैचों में 4 गोल दागकर मौजूदा विश्व कप में अपना लोहा मनवा चुके हैं लेकिन करोड़ों फैंस के ब्लू आइड ब्वाय मेसी फिलहाल मुश्किलों से घिरे हुए हैं, आइसलैंड को खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ पेनाल्टी मिस की बल्कि बारंबार प्रयासों के बावजूद वो गोल करने में असफल रहे और अर्जेंटीना को ड्रा से संतोष करना पड़ा.

आज मेसी के सामने मौका है उस महीन लकीर को मिटाने का, जो उनके और महानतम होने बीच खड़ी हुई है. क्रोशिया के खिलाफ निज़नी नोवगोरॉड स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी हुई हैं. लूका मोड्रिक के नेतृत्व में क्रोशिया पहला मुकाबला नाइजीरिया के खिलाफ जीत चुकी है और अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रा उनकी अंतिम 16 की राह को आसान बना सकता है.

मेसी के लिए करो या मरो वाली स्थिति

वहीं अर्जेंटीना को आज जीत से कम कुछ मंजूर नहीं होगा. हार मेसी के विश्व कप में आगे बढ़ने के सपने को चकनाचूर कर देगी और ड्रा उन्हें उस डोलड्रम में डाल देगा जहां से टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह में रोड़े ही रोड़े खड़े हो...

पुर्तगाल मौजूदा यूरोपियन चैंपियन है, अर्जेंटीना दो बार की वर्ल्ड चैंपियन. दोनों टीमें अलग अलग ग्रुप में हैं, लेकिन इस युग के दो महान फुटबाल खिलाड़ियों के चलते पूरी दुनिया के फुटबाल फैंस की नज़र इन टीमों पर है. जी हां, क्रिश्चियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी. इनके बीच की प्रतिस्पर्धा और एक दूसरे से बीस साबित होने की होड़ लंबे समय से फुटबॉल जगत में चर्चा का बड़ा विषय रहा है.

रोनाल्डो पहले दो मैचों में 4 गोल दाग चुके हैं

रोनाल्डो पहले दो मैचों में 4 गोल दागकर मौजूदा विश्व कप में अपना लोहा मनवा चुके हैं लेकिन करोड़ों फैंस के ब्लू आइड ब्वाय मेसी फिलहाल मुश्किलों से घिरे हुए हैं, आइसलैंड को खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ पेनाल्टी मिस की बल्कि बारंबार प्रयासों के बावजूद वो गोल करने में असफल रहे और अर्जेंटीना को ड्रा से संतोष करना पड़ा.

आज मेसी के सामने मौका है उस महीन लकीर को मिटाने का, जो उनके और महानतम होने बीच खड़ी हुई है. क्रोशिया के खिलाफ निज़नी नोवगोरॉड स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी हुई हैं. लूका मोड्रिक के नेतृत्व में क्रोशिया पहला मुकाबला नाइजीरिया के खिलाफ जीत चुकी है और अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रा उनकी अंतिम 16 की राह को आसान बना सकता है.

मेसी के लिए करो या मरो वाली स्थिति

वहीं अर्जेंटीना को आज जीत से कम कुछ मंजूर नहीं होगा. हार मेसी के विश्व कप में आगे बढ़ने के सपने को चकनाचूर कर देगी और ड्रा उन्हें उस डोलड्रम में डाल देगा जहां से टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह में रोड़े ही रोड़े खड़े हो जाएंगे. मेसी को आज मैदान में वही करना होगा जो दुनिया देखना चाह रही है. रोनाल्डो से उनकी जो रेस है उस पर खरा उतरने के लिए 30 बरस के इस खिलाड़ी को 90 गज के मैदान में चमत्कार करना ही होगा, वर्ना महानतम बनने की दौड़ में वो रोनाल्डो से मीलों पीछे छूट जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

रोनाल्डो-मेसी के बीच श्रेष्ठता की जंग विश्वकप से बड़ी हो गई है

आईसलैंड के पुराने ट्वीट को उठाकर हेडलाइन बनाना ये भारत में ही हो सकता है

अनुष्का-विराट को छोड़िए, सेनेगल और जापानी दर्शकों का स्‍वच्‍छता अभियान देखिए


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲