• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

योगी के अलावा, यूपी को फेमस कर रहा है ये कानपुर का चाइनामैन

    • राकेश चंद्र
    • Updated: 27 मार्च, 2017 05:47 PM
  • 27 मार्च, 2017 05:47 PM
offline
चाइनामैन का नाम सुनते ही अनायास चीन के लोगों की याद आ जाती है. जिनका कद आम तौर पर पांच फ़ीट से नीचे होता है, लेकिन क्या आप इस कानपुर के चाइनामैन को जानते हैं जिसने यूपी को और फेमस बना दिया?

चाइनामैन का नाम सुनते ही अनायास चीन के लोगों की याद आ जाती है. जिनका कद आम तौर पर पांच फ़ीट से नीचे होता है. लकिन दलाई लामा के शहर में अचानक यह चाइनामैन कहां से आ गया? जिसकी लंबाई लगभग 5'6" फ़ीट है. उत्तर प्रदेश पिछले कई दिनों से योगी के कारण काफी सुर्खियों में है और अब इस नया चाइना मैन के सामने आने से एक बार फिर यूपी फेमस हो गया है.

दरअसल कुलदीप यादव का दूर-दूर तक कोई चाइना कनेक्शन नहीं है. जानते हैं कौन हैं ये कुलदीप यादव, जिन्होंने धर्मशाला टेस्ट में पहली बार खेलते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में चार विकेट लिए. कुलदीप भारत के पहले पुरुष चाइनामैन गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव को इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सिलेक्शन हुआ था परंतु खलेने का उन्हीं मौका नहीं मिला था. दरसल कहा जाता है कि दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर चार्ली लेवेलिन ने 19वीं सदी के अंत में इस तरह की गेंदबाज़ी का प्रचलन शुरू किया था.

आखिर कहां से आया चाइनामैन शब्द

चाइनामैन शब्द की उतपत्ति कैसे हुई. इसकी भी अपनी एक कहानी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला टेस्ट के दौरान इस बात की जानकारी सबसे पहले भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर सुनील गावस्कर ने अपनी क्रिकेट कॉमेंट्री की दौरान दी थी. बकौल गावस्कर, 'एलिस एचॉन्गप बाएं हाथ के चीनी स्पिनर थे. उन्होंने ही सबसे पहले इस तरह से गेंदबाजी की और एक लेफ्ट हैंडर की गेंद लेग स्पिन हुई इसलिए उसे चाइनामैन कहा गया.

अब जानते हैं इससे पहले कहां-कहां पैदा हुए हैं चाइनामैन गेंदबाज

• इंग्लैंड के जॉनी वार्डले

• ऑस्ट्रेलिया: माइकल बेवन, ब्रेड...

चाइनामैन का नाम सुनते ही अनायास चीन के लोगों की याद आ जाती है. जिनका कद आम तौर पर पांच फ़ीट से नीचे होता है. लकिन दलाई लामा के शहर में अचानक यह चाइनामैन कहां से आ गया? जिसकी लंबाई लगभग 5'6" फ़ीट है. उत्तर प्रदेश पिछले कई दिनों से योगी के कारण काफी सुर्खियों में है और अब इस नया चाइना मैन के सामने आने से एक बार फिर यूपी फेमस हो गया है.

दरअसल कुलदीप यादव का दूर-दूर तक कोई चाइना कनेक्शन नहीं है. जानते हैं कौन हैं ये कुलदीप यादव, जिन्होंने धर्मशाला टेस्ट में पहली बार खेलते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में चार विकेट लिए. कुलदीप भारत के पहले पुरुष चाइनामैन गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव को इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सिलेक्शन हुआ था परंतु खलेने का उन्हीं मौका नहीं मिला था. दरसल कहा जाता है कि दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर चार्ली लेवेलिन ने 19वीं सदी के अंत में इस तरह की गेंदबाज़ी का प्रचलन शुरू किया था.

आखिर कहां से आया चाइनामैन शब्द

चाइनामैन शब्द की उतपत्ति कैसे हुई. इसकी भी अपनी एक कहानी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला टेस्ट के दौरान इस बात की जानकारी सबसे पहले भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर सुनील गावस्कर ने अपनी क्रिकेट कॉमेंट्री की दौरान दी थी. बकौल गावस्कर, 'एलिस एचॉन्गप बाएं हाथ के चीनी स्पिनर थे. उन्होंने ही सबसे पहले इस तरह से गेंदबाजी की और एक लेफ्ट हैंडर की गेंद लेग स्पिन हुई इसलिए उसे चाइनामैन कहा गया.

अब जानते हैं इससे पहले कहां-कहां पैदा हुए हैं चाइनामैन गेंदबाज

• इंग्लैंड के जॉनी वार्डले

• ऑस्ट्रेलिया: माइकल बेवन, ब्रेड हॉग

• वेस्टर इंडीज : सर गारफील्डइ सोबर्स, डेव मोहम्मउद, एलिस एचॉन्गा

• दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्सर

• श्रीलंका के लक्षण संदकन

क्या हैं इनकी गेंदबाज़ी में खासियत

दाएं हाथ का लेग स्पिनर अगर बाएं हाथ से गेंदबाजी करने लगे, तो वो चाइनामैन कहलाती है. इस प्रकार के गेंदबाज़ (चाइनामैन स्पिनर) की गेंद सामान्य लेफ्ट आर्म स्पिनर की गेंद से विपरीत दिशा में जाती है. मतलब चाइनामैन की गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर आती है जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज की बाहर की ओर जाती है. टीवी स्क्रीन पर देखने पर गेंद बाएं से दांयी ओर जाती है. चाइनामैन स्पिनर की गुगली दाएं हाथ के बल्लैबाज के बाहर की तरफ जाएगी जबकि बाएं हाथ वालों के लिए गेंद अंदर आएगी.

ये भी पढ़ें- 

कोहली आउट या नॉट आउट? भारत-ऑस्ट्रेलिया बोर्ड में जंग !

धोनी की बातों में छिपा है विराट के फ्लॉप होने का राज

सच हुई इतिहास की भविष्यवाणी... जानें, आगे क्या होगा

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲