• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

कौन हैं इरफान पठान को बोल्ड करने वाली सफा!

    • आईचौक
    • Updated: 08 फरवरी, 2016 07:15 PM
  • 08 फरवरी, 2016 07:15 PM
offline
31 वर्षीय ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान ने गुरुवार को मक्का में शादी कर ली, इरफान को क्लीन बोल्ड करने वाली उनकी 21 वर्षीय दुल्हन सऊदी अरब की बड़ी मॉडल रह चुकी हैं, जानिए कौन हैं वह?

क्रिकेटर इरफान पठान विवाह के बंधन में बंध गए हैं, रविवार को खुद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक सेल्फी ट्वीट करके दुनिया को इसकी जानकारी दी. इरफान की बेगम का नाम सफा बेग है. खबरों के मुताबिक इरफान पठान ने गुरुवार को मक्का में एक बेहद सादे समारोह में 21 वर्षीय सफा से निकाह किया. इस समारोह में दोनों परिवारों और उनके नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे.

इरफान पठान ने अपनी शादी की जानकारी सफा के साथ अपनी एक सेल्फी ट्वीट करके दीः

इरफान की बेगम जेद्दा की रहने वाली हैं इसलिए आम लोगों को लगेगा कि वह शायद बेहद पारंपरिक मुस्लिम महिला होंगी लेकिन उनके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. आइए आपको बताते हैं इरफान पठान की दुल्हन से जुड़ी और बातें.

कौन हैं सफा बेग:

सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं लेकिन वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजिजया में पली-बढ़ी हैं और वहां के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है. उनके पिता का नाम मिर्जा फारूक बेग है. सफा का उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वह उम्र में इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं.

इरफान पठान की दुल्हन सफा बेग

बेहद खूबसूरत सफा मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल रह चुकी है और उनकी तस्वीरें वहां की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपी हैं. इतना ही नहीं सफा को एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है और इसके लिए उनका एक Flickr page भी है, जिस...

क्रिकेटर इरफान पठान विवाह के बंधन में बंध गए हैं, रविवार को खुद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक सेल्फी ट्वीट करके दुनिया को इसकी जानकारी दी. इरफान की बेगम का नाम सफा बेग है. खबरों के मुताबिक इरफान पठान ने गुरुवार को मक्का में एक बेहद सादे समारोह में 21 वर्षीय सफा से निकाह किया. इस समारोह में दोनों परिवारों और उनके नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे.

इरफान पठान ने अपनी शादी की जानकारी सफा के साथ अपनी एक सेल्फी ट्वीट करके दीः

इरफान की बेगम जेद्दा की रहने वाली हैं इसलिए आम लोगों को लगेगा कि वह शायद बेहद पारंपरिक मुस्लिम महिला होंगी लेकिन उनके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. आइए आपको बताते हैं इरफान पठान की दुल्हन से जुड़ी और बातें.

कौन हैं सफा बेग:

सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं लेकिन वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजिजया में पली-बढ़ी हैं और वहां के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है. उनके पिता का नाम मिर्जा फारूक बेग है. सफा का उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वह उम्र में इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं.

इरफान पठान की दुल्हन सफा बेग

बेहद खूबसूरत सफा मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल रह चुकी है और उनकी तस्वीरें वहां की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपी हैं. इतना ही नहीं सफा को एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है और इसके लिए उनका एक Flickr page भी है, जिस पर उनकी इस प्रतिभा को देखा जा सकता है.

इरफान पठान की दुल्हन सफा बेग

फिलहाल सफा एक पीआर फर्म में एग्जिक्यूटिव हैं. कहा जा रहा है कि सफा और इरफान की मुलाकात दो साल पहले दुबई में हुई थी. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनकी मुलाकात कब और कैसे हुई. तीन महीने पहले इन दोनों ने सगाई की थी और 5 फरवरी को मक्का में एक सादे पारिवारिक समारोह में शादी कर ली.

इरफान पठान की दुल्हन सफा बेग

शादी के बाद पठान परिवार ने जेद्दा के एक शानदार होटल अल-हिंदावेइया में डिनर पार्टी का आयोजन किया था. मार्च में इरफान पठान भारत में अपनी शादी के ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.

एक वीडिया से जानिए सफा के बारे में सबकुछः


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲