• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

IPL Final 2019: धोनी के रन आउट से अंबानी-मोदी का कनेक्शन!

    • आईचौक
    • Updated: 13 मई, 2019 07:36 PM
  • 13 मई, 2019 07:36 PM
offline
चुनावी नतीजे तो 23 मई को आएंगे, लेकिन 12 मई की रात को आईपीएल-12 (IPL Final 2019) के फाइनल मैच का नतीजा आ गया है. आईपीएल के फाइनल में 'भाजपा' (अंबानी की मुंबई इंडियंस) जीत गई और 'कांग्रेस' (चेन्नई सुपरकिंग्स) हार गई.

लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. 6 चरण के मतदान हो चुके हैं और 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होना बाकी है. ऐसे में हर किसी पर सियासी खुमार चढ़ा हुआ है. जिसे देखो वो राजनीति की बात करता दिख रहा है. यही कयास लगा रहा है कि कहां पर कौन सी पार्टी जीतेगी. ऐसे में क्रिकेट इससे अछूता कैसे रह जाता. क्रिकेट को भी राजनीति से जोड़ा जाना शुरू कर दिया गया है. चुनावी नतीजे तो 23 मई को आएंगे, लेकिन 12 मई की रात को आईपीएल-12 (IPL Final 2019) के फाइनल मैच का नतीजा आ गया है.

सोशल मीडिया के रिएक्शन देखें तो पता चलता है कि आईपीएल के फाइनल में 'भाजपा' (अंबानी की मुंबई इंडियंस) जीत गई और 'कांग्रेस' (चेन्नई सुपरकिंग्स) हार गई. दरअसल, इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत हुई है और चेन्नई सुपरकिंग्स हार गई है. ये सब हुआ आखिरी गेंद में, जिसमें धोनी रन आउट हो गए. मलिंगा की आक्रामक गेंदबाजी ने चेन्नई की टीम को 148 रन पर रोक दिया और जीत हासिल कर ली. सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर भी बहस छिड़ी हुई है कि आखिर वह रन आउट थे भी या फिर उन्हें गलत रन आउट दिया गया. लेकिन यही सोशल मीडिया धोनी के आउट होने पर राजनीतिक तंज भी कर रहा है. कोई इसे भाजपा से जोड़कर देख रहा है तो कोई कांग्रेस से. चलिए एक नजर डाल लेते हैं ट्विटर के रिएक्शन पर.

आईपीएल के फाइनल में आखिरी गेंद पर धोनी आउट हो गए और बाजी मुंबई इंडियंस के हाथ चली गई.

अखिलेश मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- 'नीता अंबानी का मंत्र पता लगाना पड़ेगा... बड़ा शक्तिशाली मंत्र पढ़ती हैं.'

बेवड़ा नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले शख्स ने केजरीवाल पर तंज कसा है. उसके ट्वीट के अनुसार...

लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. 6 चरण के मतदान हो चुके हैं और 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होना बाकी है. ऐसे में हर किसी पर सियासी खुमार चढ़ा हुआ है. जिसे देखो वो राजनीति की बात करता दिख रहा है. यही कयास लगा रहा है कि कहां पर कौन सी पार्टी जीतेगी. ऐसे में क्रिकेट इससे अछूता कैसे रह जाता. क्रिकेट को भी राजनीति से जोड़ा जाना शुरू कर दिया गया है. चुनावी नतीजे तो 23 मई को आएंगे, लेकिन 12 मई की रात को आईपीएल-12 (IPL Final 2019) के फाइनल मैच का नतीजा आ गया है.

सोशल मीडिया के रिएक्शन देखें तो पता चलता है कि आईपीएल के फाइनल में 'भाजपा' (अंबानी की मुंबई इंडियंस) जीत गई और 'कांग्रेस' (चेन्नई सुपरकिंग्स) हार गई. दरअसल, इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत हुई है और चेन्नई सुपरकिंग्स हार गई है. ये सब हुआ आखिरी गेंद में, जिसमें धोनी रन आउट हो गए. मलिंगा की आक्रामक गेंदबाजी ने चेन्नई की टीम को 148 रन पर रोक दिया और जीत हासिल कर ली. सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर भी बहस छिड़ी हुई है कि आखिर वह रन आउट थे भी या फिर उन्हें गलत रन आउट दिया गया. लेकिन यही सोशल मीडिया धोनी के आउट होने पर राजनीतिक तंज भी कर रहा है. कोई इसे भाजपा से जोड़कर देख रहा है तो कोई कांग्रेस से. चलिए एक नजर डाल लेते हैं ट्विटर के रिएक्शन पर.

आईपीएल के फाइनल में आखिरी गेंद पर धोनी आउट हो गए और बाजी मुंबई इंडियंस के हाथ चली गई.

अखिलेश मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- 'नीता अंबानी का मंत्र पता लगाना पड़ेगा... बड़ा शक्तिशाली मंत्र पढ़ती हैं.'

बेवड़ा नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले शख्स ने केजरीवाल पर तंज कसा है. उसके ट्वीट के अनुसार केजरीवाल कह रहे हैं कि धोनी भी अंबानी से मिला हुआ है.

चौकीदार गौरव प्रधान ने तो बधाइयां दी हैं. उन्होंने लिखा है- 'अंबानी जी को आज पहली जीत और 23 मई को दूसरी जीत की अग्रिम बधाई.'

वहीं चौकीदार अमित झा ने वेलकम फिल्म का अनिल कपूर के एक सीन का फोटो ट्वीट किया है. फोटो में दिख रहा है जैसे अनिल कपूर कुछ बोल रहे हैं. उस फोटो पर लिखा है- जब कोई कहता है कि अंबानी ने मैच फिक्स किया था तो अंबानी फैन बोलते हैं- 'बोलने दे... तकलीफ हुआ है बेचारे को.'

चौकीदार आरपी जैसवाल नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ है- 'मोदी जी ने चेन्नई की जेब से आईपीएल ट्रॉफी निकाल कर अंबानी की जेब में डाल दी. हम हर चेन्नई फैन को बहत्तर हजार करोड़ आईपीएल ट्रॉफी देंगे. मेरे खानदान ने देश लिए जान दी, मैं प्यार बांटूंगा, अब होगा न्याय.'

क्रिकेट को लेकर अंबानी पर तंज कसने में कमाल आर खान भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने लिखा है- धोनी, रैना रायडू को जबरदस्ती बाहर किया गया और आखिरी ओवर में शेन वॉटसन बेकार में रन आउट हुए. ये सब इस बात का सबूत है कि अंबानी कुछ भी कर सकते हैं और पैसा इस दुनिया में कुछ भी कर सकता है.

सुब्रत सौरभ नाम के एक शख्स ने तो ट्विटर पर नीता अंबानी और उनके दोनों बेटों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- 'धोनी के रन आउट होने के पीछे के थर्ड अंपायर.'

एक ट्विटर यूजर अभिशेक चिकी ने ट्वीट किया है- 'आज ये साबित हो गया कि पैसा सबसे बड़ा है. यहां तक कि धोनी भी पैसे के सामने रन आउट हो गए.'

लौह पुरुष नाम से बने एक ट्विटर हैंडल पर हेरा-फेरी फिल्म के एक सीन की फोटो डाली गई है. फोटो पर लिखा है- 'भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता.' वहीं इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया है कि धोनी के रन आउट होने पर अंबानी.

फेसबुक पर वीरेंद्र मीना ने लिखा है- मोदी के राज में अंबानी की टीम कैसे हार सकती है?

सोशल मीडिया पर धोनी के रन आउट होने को अंबानी की ताकत से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया ने राजनीति और क्रिकेट के कॉकटेल तो बनाया, लेकिन भाजपा-कांग्रेस से अधिक इसमें पिसे हैं मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी. ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी हमेशा भाजपा का अंबानी से रिश्ता गिनाते रहते हैं. लोगों ने न सिर्फ मोदी और राहुल की बात की, बल्कि केजरीवाल को भी घसीट लिया. खैर, डेढ़ महीने लंबा चला ये टूर्नामेंट अब खत्म हो गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसने एक बहस को जन्म दे दिया है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2019 Final: मुंबई का सक्सेस रेट चेन्नई के लिए खतरा है..

IPL 2019 final MI vs CSK: धोनी हैं तो ये भी मुमकिन है!

बार-बार हारने के बावजूद कैसे चलती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गाड़ी?


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲