• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

प्रशंसक अपने चैंपियन की हार से नहीं बल्कि छल से हैं नाराज

    • बिजय कुमार
    • Updated: 25 जुलाई, 2017 04:27 PM
  • 25 जुलाई, 2017 04:27 PM
offline
लोगों ने महान तैराक माइकल फेल्प्स और शार्क के बीच मैच को बड़े ही दिलचस्पी से देखा, लेकिन फैन्स फेल्प्स की हार से नहीं बल्कि छल से नाराज हैं.

अपने शार्क वीक कार्यक्रम में डिस्कवरी चैनल ने रविवार को एक विशेष शो का आयोजन किया. जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने बड़ी ही दिलचस्पी से देखा...लेकिन अब इसी को लेकर लोग खासे नाराज़ हैं.

हुआ यूं कि महान तैराक माइकल फेल्प्स और शार्क के बीच एक रोमांचक मैच दिखाया गया. जिसमें 28 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता अमेरिकी तैराक फेल्प्स 2 सेंकड के अंतर से शार्क से हार जाते हैं. अगर आपको लगता है कि ये हार उनके प्रशंसकों के गुस्से की वजह है तो ऐसा बिलकुल नहीं है. क्योंकि उनकी नाराजगी का कारण तो है शार्क. दरअसल माइकल ने जिस शार्क के साथ रेस लगाई. वह शार्क नकली थी और जैसे ही लोगों को इसका पता चला वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. लोग अपने गुस्से को ट्वीट करके भी जाता रहे हैं...

इस शो के दौरान टीवी पर लोगों ने जिस शार्क को देखा वह असली नहीं थी बल्कि ये शार्क कंप्यूटर द्वारा विकसित की गई थी, जिसके जरिए फेल्प्स और शार्क की स्पीड को जानने की कोशिश की गई. इस रेस में हारने के बाद माइकल फेल्प्स ने दुबारा मैच के लिए भी ट्वीट किया....

फेल्‍प्‍स और शॉर्क के बीच मुकाबले का वीडियो :

ऐसा नहीं है कि लोगों में ऐसी प्रवृति पहली बार देखने को मिली हो. कुछ लोग ऐसा पैसा कमाने के लिए तो कुछ लोग ये देखने की कोशिश करते हैं कि इंसान की क्षमता कितनी है. बात करें पहले के कुछ ऐसे ही दिलचस्प उदाहरणों कि तो उनमें दक्षिण अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी ब्रायन हाबाना ने 2007 में एक कार्यक्रम के दौरान दुनिया के सबसे तेज़ जानवर चीता से रेस लगाई थी. तो वहीं ओलंपिक के मशहूर अमरीकी धावक जेसी ओवंस ने...

अपने शार्क वीक कार्यक्रम में डिस्कवरी चैनल ने रविवार को एक विशेष शो का आयोजन किया. जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने बड़ी ही दिलचस्पी से देखा...लेकिन अब इसी को लेकर लोग खासे नाराज़ हैं.

हुआ यूं कि महान तैराक माइकल फेल्प्स और शार्क के बीच एक रोमांचक मैच दिखाया गया. जिसमें 28 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता अमेरिकी तैराक फेल्प्स 2 सेंकड के अंतर से शार्क से हार जाते हैं. अगर आपको लगता है कि ये हार उनके प्रशंसकों के गुस्से की वजह है तो ऐसा बिलकुल नहीं है. क्योंकि उनकी नाराजगी का कारण तो है शार्क. दरअसल माइकल ने जिस शार्क के साथ रेस लगाई. वह शार्क नकली थी और जैसे ही लोगों को इसका पता चला वो खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. लोग अपने गुस्से को ट्वीट करके भी जाता रहे हैं...

इस शो के दौरान टीवी पर लोगों ने जिस शार्क को देखा वह असली नहीं थी बल्कि ये शार्क कंप्यूटर द्वारा विकसित की गई थी, जिसके जरिए फेल्प्स और शार्क की स्पीड को जानने की कोशिश की गई. इस रेस में हारने के बाद माइकल फेल्प्स ने दुबारा मैच के लिए भी ट्वीट किया....

फेल्‍प्‍स और शॉर्क के बीच मुकाबले का वीडियो :

ऐसा नहीं है कि लोगों में ऐसी प्रवृति पहली बार देखने को मिली हो. कुछ लोग ऐसा पैसा कमाने के लिए तो कुछ लोग ये देखने की कोशिश करते हैं कि इंसान की क्षमता कितनी है. बात करें पहले के कुछ ऐसे ही दिलचस्प उदाहरणों कि तो उनमें दक्षिण अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी ब्रायन हाबाना ने 2007 में एक कार्यक्रम के दौरान दुनिया के सबसे तेज़ जानवर चीता से रेस लगाई थी. तो वहीं ओलंपिक के मशहूर अमरीकी धावक जेसी ओवंस ने कई बार पैसे के लिए घुड़दौड़ में हिस्सा लेने वाले घोड़ों से रेस लगाई. हालांकि इन दोनों को ही हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार का मामला अलग है.

ये भी पढ़ें-

21 ओलंपिक गोल्ड के बाद अब शार्क से लोहा लेने की तैयारी में हैं माइकल फेल्प्स !

अब तो इस ओलंपियन की मदद कीजिए !

चीन का चेन हो या भारत का चुन्नू हमने उनका बचपन छीन लिया है




इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲