• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
स्पोर्ट्स

बैटिंग के अलावा गेल की वो खास बात जो उन्‍हें बनाती है टी20 का सरताज

    • आईचौक
    • Updated: 20 अप्रिल, 2017 01:28 PM
  • 20 अप्रिल, 2017 01:28 PM
offline
क्रिस गेल टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी बल्‍लेबाजी के अलावा भी कई और बातें हैं, जो उन्‍हें ताकत देती हैं.

जमैकन क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया में अपनी तुफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले क्रिस गेल ने राजकोट मैच में इतिहास रच दिया. गेल ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के चौथे ओवर में थर्ड मैन की दिशा में एक रन लेकर टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.

क्रिस गेल ने अपने करियर में अब तक 290 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से 96 तो आईपीएल मैच ही हैं. उनके दस हजार रनों में से भी एक-तिहाई 3563 रन उन्‍होंने आईपीएल में ही बनाए हैं. 40 से अधिक की औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 10,074 रन बनाने के बाद ये कहा जा सकता है कि गेल इस छोटे क्रिकेट फॉर्मेट के बेताज बादशाह हैं. उन्‍होंने टी20 में सबसे ज्यादा 18 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं. इसके अलावा टी20 में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 175 रन भी उनके ही नाम है. जो उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बनाया था. वहीं अगर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों की बात की जाए तो इस मामले में भी क्रिस गेल 743 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं.

टी20 का बादशाह है गेल

इस मैच में गेल ने 38 गेदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजकोट में क्रिस गेल गुजरात के खिलाफ अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. वैसे भी आईपीएल में हमेशा ही क्रिस गेल के बल्ले ने खूब चमक बिखेरी है. एक तरफ जहां क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, डॉन ब्रेडमैन, और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट और वनडे में कीर्तिमान रचें हैं तो वहीं वेस्टइंडीज के गेल ने टी20 में यह कारनामा कर दिखाया. टी-20 में गेल के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ब्रैंडन मैकुलम (7524) दूसरे और ब्रैड हॉज (7338) तीसरे स्थान...

जमैकन क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया में अपनी तुफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले क्रिस गेल ने राजकोट मैच में इतिहास रच दिया. गेल ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के चौथे ओवर में थर्ड मैन की दिशा में एक रन लेकर टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.

क्रिस गेल ने अपने करियर में अब तक 290 टी20 मैच खेले हैं. इनमें से 96 तो आईपीएल मैच ही हैं. उनके दस हजार रनों में से भी एक-तिहाई 3563 रन उन्‍होंने आईपीएल में ही बनाए हैं. 40 से अधिक की औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 10,074 रन बनाने के बाद ये कहा जा सकता है कि गेल इस छोटे क्रिकेट फॉर्मेट के बेताज बादशाह हैं. उन्‍होंने टी20 में सबसे ज्यादा 18 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं. इसके अलावा टी20 में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 175 रन भी उनके ही नाम है. जो उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बनाया था. वहीं अगर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों की बात की जाए तो इस मामले में भी क्रिस गेल 743 छक्कों के साथ सबसे आगे हैं.

टी20 का बादशाह है गेल

इस मैच में गेल ने 38 गेदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. राजकोट में क्रिस गेल गुजरात के खिलाफ अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. वैसे भी आईपीएल में हमेशा ही क्रिस गेल के बल्ले ने खूब चमक बिखेरी है. एक तरफ जहां क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, डॉन ब्रेडमैन, और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट और वनडे में कीर्तिमान रचें हैं तो वहीं वेस्टइंडीज के गेल ने टी20 में यह कारनामा कर दिखाया. टी-20 में गेल के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ब्रैंडन मैकुलम (7524) दूसरे और ब्रैड हॉज (7338) तीसरे स्थान पर हैं.

सबसे पहले 10 हजारी बनने वाले :

फर्स्ट क्लास - डब्ल्यू. जी ग्रेस

टेस्ट मैच - सुनील गावस्कर

वनडे मैच - सचिन तेंदुलकर

टी20 मैच - क्रिस गेल

टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज काफी धैर्य के साथ खेलता है लेकिन टी20 में उसका आक्रामक होना काम आता है. क्रिस गेल ऐसे ही हैं. मैदान के बाहर होते हैं तो उन्‍हें पार्टियों में डांस करते देखा जा सकता है या फिर किसी कंट्रोवर्सी में फंसते हुए.

महिला पत्रकारों के आरोप में भी फंस चुके हैं गेल

क्रिस गेल ने नेटवर्क टेन की रिपोर्टर मेल मैकलाघि‍न से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की थी. जिसके चलते उन पर 7000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्टर नेरोली मीडोज ने इस जमैकाई को‘लिजलिजा’ करार दिया था. यह घटना 2011 की है जब एक साक्षात्कार के दौरान गेल उनके पास आया और बोला,‘सॉरी, आपके खूबसूरत चेहरे के कारण मेरा ध्यान पूरी तरह से भंग हो गया था, क्या आप सवाल दोहरा सकती हैं. इतना ही नहीं नाइन न्यूज की रिपोर्टर यावोने सैम्पसन ने कहा कि गेल ने उसे इंटरव्यू लेते हुए देखा था और उसके सामने‘डेट’पर चलने का प्रस्ताव रखा था. यह वास्तव में अगर देखा जाए तो एक क्रिकेटर के लिए अच्छा शब्द नहीं है लेकिन वह ऐसा ही है.

गेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से ज्यादा लीग में दिखाते हैं दिलचस्पी

क्रिस गेल को आईपीएल और टी20 का फॉर्मेट सबसे ज्‍यादा सूट करता है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसे उन्‍हें के लिए बनी थी. विजय माल्‍या जैसे फ्रेंचाइजी के साथ मानो उन्‍हें अपने मन की जिंदगी जीने का मौका मिल गया था. उन्‍होंने कई बार कै‍रीबियन टीम से ज्‍यादा अहमियत आईपीएल को दी है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से इसे लेकर खींचातानी भी हुई. 2007 में इंग्लैंड के दौरे के पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की भी आलोचना की थी. और अब तो लगता है कि आरसीबी ही उनका देश है.

(कंटेंट: मोनू चहल, इंटर्न @ ichowk.in )

ये भी पढ़ें-

जानिए, कौन जीतेगा आईपीएल 2017

आज ही के दिन पड़ी थी सचिन के गॉड बनने की नींव

IPL में हर बार अशोक डिंडा की किस्मत खराब क्यूं है !

 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    महेंद्र सिंह धोनी अपने आप में मोटिवेशन की मुकम्मल दास्तान हैं!
  • offline
    अब गंभीर को 5 और कोहली-नवीन को कम से कम 2 मैचों के लिए बैन करना चाहिए
  • offline
    गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू ने अपनी ज़िंदगी में भी कई बड़े छक्के मारे हैं!
  • offline
    जापान के प्रस्तावित स्पोगोमी खेल का प्रेरणा स्रोत इंडिया ही है
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲