• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

'क्रूरता' चोर है तो 'दया' एक बिंदास हक़ीक़त

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 29 दिसम्बर, 2018 04:10 PM
  • 29 दिसम्बर, 2018 04:10 PM
offline
एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके साथ की जा रही क्रूरता कोई और नहीं बल्कि उसका मालिक ही कर रहा है. इस वीडियो को देखकर तो उन्हें भी दया आ जाएगी जिन्हें कुत्ते पसंद नहीं.

किसी को आसरा देने और किसी को बेआसरा कर देने में कुछ ही मिनटों का फर्क होता है. ये कैसे...वो आपको एक वीडियो समझाएगा जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये वीडियो एक कुत्ते का है. जिसके साथ की जा रही क्रूरता कोई और नहीं बल्कि उसका मालिक ही कर रहा है. अपने पालतू कुत्ते को सूनसान सड़क पर छोड़ देना क्या क्रूरता नहीं है? ये वीडियो इंगलैंड का है. Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals (RSPCA) ने इस वडियो को जारी किया है, जो कि एक सीसीटीवी फुटेज है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी कर एक सूनसान सड़क के किनारे खड़ी करता है और अपने पालतू कुत्ते को सड़क पर छोड़ने का प्रयास कर रहा है. वो अपने साथ कुत्ते का बिस्तर भी लाया है जिसे सड़क के दूसरे छोर पर डाल देता है. और कुत्ते को वहीं छोड़कर अपनी कार में भाग जाता है.

कुत्ते के साथ किया गया ये व्यवहार किसी का भी दिल सकता है

वो बेचारा कुत्ता भागता हुआ अपने मालिक के पास आता है लेकिन तब तक कार के दरवाजे बंद और शीशे चढ़ चुके थे. कुत्ता हर तरह से कार में जाने की कोशिश करता है, कभी अपने बिस्तर पर जाता है तो भी कार के ऊपर चढ़ता है. वो समझ नहीं पा रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है. बेचारा कुत्ता शायद सोच रहा था कि उसका मालिक उसे कार के अंदर लेना भूल गया. उसे क्या पता था कि उसके मालिक को अब उसकी जरूरत नहीं थी.

इस वीडियो को देखकर तो उन्हें भी दया आ जाएगी जिन्हें कुत्ते पसंद नहीं. इस वीडियो को अब तक 2.6 मिलियन बार देखा जा चुका है और इसपर करीब 9000 लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.

वडियो देखकर बहुतों के दिल टूटे. लोगों का कहना था कि अगर कुत्तों की देखभाल नहीं कर सकते तो उन्हें पालते क्यों हो. कुछ का कहना था कि किसी कुत्ते को अगर छोड़ना ही है तो...

किसी को आसरा देने और किसी को बेआसरा कर देने में कुछ ही मिनटों का फर्क होता है. ये कैसे...वो आपको एक वीडियो समझाएगा जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये वीडियो एक कुत्ते का है. जिसके साथ की जा रही क्रूरता कोई और नहीं बल्कि उसका मालिक ही कर रहा है. अपने पालतू कुत्ते को सूनसान सड़क पर छोड़ देना क्या क्रूरता नहीं है? ये वीडियो इंगलैंड का है. Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals (RSPCA) ने इस वडियो को जारी किया है, जो कि एक सीसीटीवी फुटेज है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी कर एक सूनसान सड़क के किनारे खड़ी करता है और अपने पालतू कुत्ते को सड़क पर छोड़ने का प्रयास कर रहा है. वो अपने साथ कुत्ते का बिस्तर भी लाया है जिसे सड़क के दूसरे छोर पर डाल देता है. और कुत्ते को वहीं छोड़कर अपनी कार में भाग जाता है.

कुत्ते के साथ किया गया ये व्यवहार किसी का भी दिल सकता है

वो बेचारा कुत्ता भागता हुआ अपने मालिक के पास आता है लेकिन तब तक कार के दरवाजे बंद और शीशे चढ़ चुके थे. कुत्ता हर तरह से कार में जाने की कोशिश करता है, कभी अपने बिस्तर पर जाता है तो भी कार के ऊपर चढ़ता है. वो समझ नहीं पा रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है. बेचारा कुत्ता शायद सोच रहा था कि उसका मालिक उसे कार के अंदर लेना भूल गया. उसे क्या पता था कि उसके मालिक को अब उसकी जरूरत नहीं थी.

इस वीडियो को देखकर तो उन्हें भी दया आ जाएगी जिन्हें कुत्ते पसंद नहीं. इस वीडियो को अब तक 2.6 मिलियन बार देखा जा चुका है और इसपर करीब 9000 लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.

वडियो देखकर बहुतों के दिल टूटे. लोगों का कहना था कि अगर कुत्तों की देखभाल नहीं कर सकते तो उन्हें पालते क्यों हो. कुछ का कहना था कि किसी कुत्ते को अगर छोड़ना ही है तो कम से कम इस तरह से तो न छोड़ा जाए. किसी संस्था को दे दिया जाए. लोगों का ये भी कहना था कि कुत्ता हो या और कोई जानवर उसकी देखभाल एक बच्चे की तरह करनी होती है.

इसमें कोई संदेह नहीं कि कुछ लोगों के लिए कुत्ता पालन महज शौक होता है और शौक पूरा हो जाने के बाद उसे सड़क पर छोड़ देना आदत. हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो कुत्ते की देखभाल नहीं कर पाते और उससे पीछा छुड़ाने के लिए कहीं छोड़ आते हैं. जो भी हो, पर ये तय है कि ये लोग चोर हैं. इन्हें कुत्ता छोड़ने के लिए रात के अंधेरे की जरूरत पड़ती है. सूनसान सड़कों की जरूरत पड़ती है, और चोर की तरह नजर बचाकर भागना पड़ता है. क्योंकि वो अच्छी तरह जानते हैं कि वो गलत कर रहे हैं.

लोगों को ये समझना चाहिए कि जब वो किसी कुत्ते को घर लाते हैं तो वो जानवर खुद को परिवार का हिस्सा महसूस करने लगता है. लेकिन जब उसे धोखा देकर इस तरह से छोड़ा जाता है तो उसपर भी बुरा असर पड़ता है. क्या आप किसी बच्चे के साथ ऐसा कर सकते हैं? वो तो एक जानवर है, उसे इस तरह बेसहारा करना अमानवीय है.

हम ये नहीं कह सकते कि छोड़े जाने पर एक कुत्ता मानसिक तौर पर क्या महसूस करता है, लेकिन हम ये तो कह ही सकते हैं कि वो कुत्ते जो पालतू होते हैं वो सड़क पर जिंदगी जीने लायक नहीं रहते. क्योंकि उन्हें खाना खोजना नहीं आता, उन्हें सड़क के जंगली कुत्तों के साथ रहना नहीं आता, अपना बचाव करना नहीं आता. बाहर के वातावरण में रहना नहीं आता. उनके लिए वो एक नए जीवन और नई दुनिया जैसा होता है, जो उनके लिए बहुत मुश्किल होती है. ज्यादातर कुत्ते सरवाइव नहीं कर पाते. इसलिए इंसानों को इंसानियत बनाए रखनी चाहिए. हालांकि इस वीडियो को देखकर ये भी समझ आता है कि दुनिया में अगर इस तरह के क्रूर लोग मौजूद हैं, तो वहीं दयालू भी हैं. अगर इस कुत्ते को देखकर आपका भी दिल भर आया तो समझिए कि दुनिया में अभी भी दया बाकी है.

ये भी पढ़ें-

इस 'सिंबा' की कहानी दिल दहलाने वाली है

एक वनमानुष को 'वैश्या' बनाने वाले अमानुषों से मिलिए...

एक नेपाली त्योहार, जिसमें फूलों और रंगों से की जाती है कुत्तों की पूजा


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲