• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

मोदी के 10 फोटो, जिनका सच जानना आपके लिए जरूरी है

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 08 फरवरी, 2017 05:00 PM
  • 08 फरवरी, 2017 05:00 PM
offline
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को ट्रेंड कराने के लिए ना फॉलोअर्स पीछे हटते हैं ना ही विरोधी. कभी मोदी को लाखों भीड़ के बीच में खड़ा कर दिया जाता है तो कभी उनको शेरों के बीच चला दिया जाता है.

एक बार फिर नरेंद्र मोदी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. जी हां, उनके एक बयान से सोशल मीडिया में फिर मोदी-मोदी का नाम गूंज रहा है. कोई उनका मजाक उड़ा रहा है तो कोई पीएम मोदी को सपोर्ट कर रहा है. मामला ये हैं कि लोकसभा में मोदी ने भाषण के दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए एक बयान दिया और सोशल मीडिया पर सब एक्टिव हो गए. उन्होंने कहा था कि 'जब कोई स्कैम में भी सेवा का भाव देखता है, तब मां ही नहीं, धरती मां भी दुखी हो जाती है और तब भूकंप आता है.' फिर तो मानिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की भरमार लग गई. #AgarModiJiDoctorHote और #हकीम_मोदी_खतरा_ए_जान जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गए, देखिए कैसे-कैसे ट्वीट कर उड़ा मोदी का मजाक...

 

ऐसा नहीं है कि मोदी जी पहली बार इस तरह फोटोशॉप की गई इमजेस के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को ट्रेंड कराने के लिए ना फॉलोअर्स पीछे हटते हैं ना ही विरोधी. कभी मोदी को लाखों भीड़ के बीच में खड़ा कर दिया जाता है तो कभी उनको शेरों के बीच चला दिया जाता है. फोटोशॉप से एडिट कर पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर फेमस बनाने की जंग बीच-बीच में छिड़ ही जाती है. पीएम बनने के लिए भी सोशल मीडिया पर उनका क्रेज मायने रखता है. लोकसभा चुनावों में उनके भाषण और उनकी सेल्फी पिक्चर भी काफी ट्रेंड कीं, लेकिन सबसे ज्यादा जो ट्रोल हुई वो थी उनकी फोटोशॉप फोटोज और अभी भी उनकी फोटोज को तोड़-मरोड़ के पेश कर दिया जाता है. आइए दिखाते हैं उनकी ऐसी ही कुछ Photo :

शेर के साथ मोदी की फोटो FAKE

2014 लोकसभा चुनाव में...

एक बार फिर नरेंद्र मोदी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. जी हां, उनके एक बयान से सोशल मीडिया में फिर मोदी-मोदी का नाम गूंज रहा है. कोई उनका मजाक उड़ा रहा है तो कोई पीएम मोदी को सपोर्ट कर रहा है. मामला ये हैं कि लोकसभा में मोदी ने भाषण के दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए एक बयान दिया और सोशल मीडिया पर सब एक्टिव हो गए. उन्होंने कहा था कि 'जब कोई स्कैम में भी सेवा का भाव देखता है, तब मां ही नहीं, धरती मां भी दुखी हो जाती है और तब भूकंप आता है.' फिर तो मानिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की भरमार लग गई. #AgarModiJiDoctorHote और #हकीम_मोदी_खतरा_ए_जान जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गए, देखिए कैसे-कैसे ट्वीट कर उड़ा मोदी का मजाक...

 

ऐसा नहीं है कि मोदी जी पहली बार इस तरह फोटोशॉप की गई इमजेस के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी को ट्रेंड कराने के लिए ना फॉलोअर्स पीछे हटते हैं ना ही विरोधी. कभी मोदी को लाखों भीड़ के बीच में खड़ा कर दिया जाता है तो कभी उनको शेरों के बीच चला दिया जाता है. फोटोशॉप से एडिट कर पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर फेमस बनाने की जंग बीच-बीच में छिड़ ही जाती है. पीएम बनने के लिए भी सोशल मीडिया पर उनका क्रेज मायने रखता है. लोकसभा चुनावों में उनके भाषण और उनकी सेल्फी पिक्चर भी काफी ट्रेंड कीं, लेकिन सबसे ज्यादा जो ट्रोल हुई वो थी उनकी फोटोशॉप फोटोज और अभी भी उनकी फोटोज को तोड़-मरोड़ के पेश कर दिया जाता है. आइए दिखाते हैं उनकी ऐसी ही कुछ Photo :

शेर के साथ मोदी की फोटो FAKE

2014 लोकसभा चुनाव में मोदी का ये पोस्टर काफी पॉपुलर हुआ था. काफी लोगों ने इसे शेयर किया था और मोदी को वोट देने की अपील की थी. लेकिन इस फोटो में कोई सच्चाई नहीं. ये किंगफिशर के कैलेंडर की इमेज थी, जिसे फोटोशॉप कर मोदी की फोटो चिपका दी.

मोदी का ये इमेज भी FAKE

बीजेपी ने लोकसभा के दौरान घोषणापत्र और काफी शेहरों में बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाए थे. काफी जांच पड़ताल करने के बाद साबित हुआ की इस फोटो में फोटोशॉप का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया. इस फोटो में भीड़ को कॉपी-पेस्ट किया गया है. 

बीजेपी की प्रीती गांधी की ये फोटो भी फेक

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीती गांधी ने इस फोटो को पोस्ट किया था जिसमें विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असैंज ने लिखा था कि अमेरिका मोदी से डरता है क्योंकि मोदी ईमानदार हैं. लेकिन विकिलीक्स ने सफाई देते हुए कहा था कि ये फोटो फेक है. 

तुर्कमेनिस्तान में मोदी की नमाज पढ़ती हुई फोटो नकली

पीएम बनने के कुछ महीनों बाद जब मोदी तुर्कमेनिस्तान गए थे तो उनकी ये फोटो काफी वायरल हुई थी. लेकिन ट्विटर पर ही जब उनकी रियल फोटो आई तो दोनों फोटो के बीच समर्थकों और विरोधियों के बीच काफी बहस हुई थी.

मोदी का भाषण सुनते ओबामा की फोटो भी फेक

पीएम बनने के कुछ दिन ही बाद ट्विटर पर ये फोटो वायरल हुई थी जिसमें ओबामा पीएम मोदी का भाषण सुन रहे हैं. लेकिन इस फोटो की सच्चाई कुछ और ही है. ओबामा मिस्र के लीडर होसनी मुबारक का भाषण सुन रहे थे. 

तमिलनाडु की बाढ़ की मोदी की ये फोटो भी फेक

गर्वमेंट एजेंसी प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर की थी. जिसमें पीएम मोदी तमिलनाडु में बाढ़ का जायजा लेने गए थे. इस फोटो को फोटोशॉप करके ट्वीट किया गया था. जिसके बाद रियल फोटो को अपलोड किया गया.

मोदी की झाड़ू लगाते हुई ये फोटो भी फेक

लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये फोटो काफी वायरल हुई थी। इसमें मोदी काले-सफेद कपड़े पहने और हाथ में झाड़ू लिए फर्श साफ करते दिख रहे हैं। हालांकि, ये काफी पुराना मामला है, लेकिन अहमदाबाद के एक एक्टिविस्ट ने इसकी असलियत जानने के लिए अब आरटीआई लगाई। उसे जवाब मिला- 'यह रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। यह फोटोशॉप्ड है और इस फोटो में नरेंद्र मोदी नहीं हैं।' इसे 1988 का बताया गया था, जबकि फोटोशॉप से इसका चेहरा बदल दिया गया था। असलियत में ये फोटो कोलकाता का है, जिसे एसोसिएट प्रेस (AP) ने 1946 में India's ntouchables के टैग से पब्लिश किया था। आइए अब आपको दिखाते हैं पीएम मोदी की और कई फोटोशॉप्ड फोटोज जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं...

 

मोदी पीएम बनने के बाद जब पहली बार अमेरिका दौरे पर थे तो उनकी ये फोटो वायरल हुई थी.

मोदी के अमेरिकी दौरे की दौरान ट्विटर पर आई थी ये फेक फोटो

ट्विटर पर इस फोटो, जहां मोदी जशोदाबेन के साथ हैं और ओबामा मिशेल के साथ, ये फोटो भी काफी वायरल हुई थी, लेकिन ये फोटो फेक है.

 

ये भी पढ़ें-

मोदी की कार पीछे छोड़ती है ट्रम्प की कार को, जानिए दोनों का फर्क

ट्विटर ट्रेंड से अंदाजा लगाइए किसकी बन रही है पंजाब में सरकार

मोदी और दुबई के प्रिंस में कॉमन है 'जय श्री राम'

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲