• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

भरी महफ़िल में ब्रिटेन से 'कोहिनूर' मांगकर गावस्कर ने दिल खुश कर दिया है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 12 अप्रिल, 2022 01:33 PM
  • 12 अप्रिल, 2022 01:33 PM
offline
वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच में कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर का साथी कमेंटेटर एलन विल्किंस से कोहिनूर के बारे में बात करना भर था. ट्विटर को जश्न मनाने का मौका मिल गया है.

दुनिया में दो तरह के लोग हैं. एक वो जो बल में यकीन रखते हैं. दूसरे वो जिनका मानना है कि बुद्धि के दम पर बड़े से बड़े मसलों को सुलझाया जा सकता है. ये लोग हाथ पैर नहीं, दिमाग चलाते हैं. प्रायः ये ऐसी बातें कह देते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाती हैं. सवाल होगा कैसे? जवाब के लिए सुनील गावस्कर का रुख कीजिये. गावस्कर वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच की कॉमेंट्री कर रहे थे. ऑन एयर ही उन्होंने बातों बातों में ब्रिटिश कॉमेंटेटर एलन विलकिंस से ऐसा बहुत कुछ कह दिया है जिसे सुनकर पूरे देश को बल्लियों उछलना चाहिए.

कोहिनूर को लेकर गावस्कर ने बात ही ऐसी की है एलेन विल्किन्स क्या कोई भी हैरत में आ जाता

हुआ कुछ यूं है कि गावस्कर ने ब्रिटिश कॉमेंटेटरएलन विलकिंस से कोहिनूर हीरा वापस भारत को लौटाने की अपील कर डाली. गावस्कर का ये मांग करना भर था जैसा कि वायरल वीडियो में सुनाई पड़ रहा है इस अपील ने विलकिंस को भी भौचक्का कर दिया.

असल में जिस वक़्त RR बैटिंग कर रही थी उस वक्त मुंबई के मरीन ड्राइव का नज़ारा स्क्रीन पर दिखाया गया. मरीन ड्राइव को लेकर दिलचस्प तथ्य ये भी है कि इसे क्वीन्स नेकलेस भी कहा जाता है. रात में जब यहां लाइट जलती है तो ये किसी 'डायमंड' की तरह चमकता है. सामने ब्रिटिश कॉमेंटेटर थे और यूं भी गावस्कर को उनकी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है उन्होंने भी मौका नहीं गंवाया.

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, क्वीन्स नेकलेस विल्किन्स. हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतज़ार कर रहे हैं.’ इसके बाद एलेन विल्किन्स से सुनील ने ये भी कहा कि अगर आपका ब्रिटिश सरकार में कोई जुगाड़ है, तो उनसे कहिए कि हमारा कोहिनूर हीरा हमें लौटा दें. 

दुनिया में दो तरह के लोग हैं. एक वो जो बल में यकीन रखते हैं. दूसरे वो जिनका मानना है कि बुद्धि के दम पर बड़े से बड़े मसलों को सुलझाया जा सकता है. ये लोग हाथ पैर नहीं, दिमाग चलाते हैं. प्रायः ये ऐसी बातें कह देते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाती हैं. सवाल होगा कैसे? जवाब के लिए सुनील गावस्कर का रुख कीजिये. गावस्कर वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच की कॉमेंट्री कर रहे थे. ऑन एयर ही उन्होंने बातों बातों में ब्रिटिश कॉमेंटेटर एलन विलकिंस से ऐसा बहुत कुछ कह दिया है जिसे सुनकर पूरे देश को बल्लियों उछलना चाहिए.

कोहिनूर को लेकर गावस्कर ने बात ही ऐसी की है एलेन विल्किन्स क्या कोई भी हैरत में आ जाता

हुआ कुछ यूं है कि गावस्कर ने ब्रिटिश कॉमेंटेटरएलन विलकिंस से कोहिनूर हीरा वापस भारत को लौटाने की अपील कर डाली. गावस्कर का ये मांग करना भर था जैसा कि वायरल वीडियो में सुनाई पड़ रहा है इस अपील ने विलकिंस को भी भौचक्का कर दिया.

असल में जिस वक़्त RR बैटिंग कर रही थी उस वक्त मुंबई के मरीन ड्राइव का नज़ारा स्क्रीन पर दिखाया गया. मरीन ड्राइव को लेकर दिलचस्प तथ्य ये भी है कि इसे क्वीन्स नेकलेस भी कहा जाता है. रात में जब यहां लाइट जलती है तो ये किसी 'डायमंड' की तरह चमकता है. सामने ब्रिटिश कॉमेंटेटर थे और यूं भी गावस्कर को उनकी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है उन्होंने भी मौका नहीं गंवाया.

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, क्वीन्स नेकलेस विल्किन्स. हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतज़ार कर रहे हैं.’ इसके बाद एलेन विल्किन्स से सुनील ने ये भी कहा कि अगर आपका ब्रिटिश सरकार में कोई जुगाड़ है, तो उनसे कहिए कि हमारा कोहिनूर हीरा हमें लौटा दें. 

सुनील का ये कहना भर था इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गयी है और हर आदमी सुनील और उनके प्रेजेंस ऑफ माइंड की तारीफ कर रहा है. 

सुनील की बातों से प्रभावित होकर यूजर्स यही कह रहे हैं कि अब वो वक़्त आ गया है जब ब्रिटेन से कोहिनूर की मांग के बाद सरकार को उन्हें भारत रत्न दे देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का यही मानना है कि भले ही मजाक मजाक में कहा हो लेकिन जो कुछ भी गावस्कर साथी कॉमेंटेटर से कह गए हैं वो कई मायनों में ऐतिहासिक है.

जैसा सुनील का अंदाज था साफ़ था कि अपनी बातों से उन्होंने मौके पर चौका जड़ा है.

बहरहाल अब जबकि गावस्कर कोहिनूर को लेकर अपनी अपील करके निकल चुके हैं उनका हीरो बनना स्वाभाविक है. बाकी इस वीडियो ने साबित कर दिया है कि गावस्कर को शब्दों का जादूगर यूं ही नहीं कहा जाता उनका अपना अलग स्वैग है.

ये भी पढ़ें -

महंगे नींबू, किसे खट्टे नहीं लग रहे हैं

Meat Ban in Delhi: नवरात्रि के दौरान मी‍ट की दुकानें बंद करवाने के फैसले पर आपकी क्या राय है?

ममता बनर्जी ने momo बनाया है फिर Twitter पर चटनी बनी, तीखी और खट्टी!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲