• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

जब फेसबुक हुआ 'गैंगस्टर'

    • मोहित चतुर्वेदी
    • Updated: 21 सितम्बर, 2017 08:19 PM
  • 21 सितम्बर, 2017 08:19 PM
offline
पंजाब के गैंगस्टर मर्डर करते हैं और फेसबुक पर वीडियो डालकर शान दिखाते हैं. कमेंट भी ऐसे-ऐसे आते हैं जैसे इन्होंने बहुत अच्छा काम किया हो. आप अगर पंजाब की जेल का नजारा देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इनके ठाठ देखकर लगेगा ये कैदी जेल में नहीं, बल्की किसी टूरिस्ट स्पॉट पर आए हैं....

गुनहगार मर्डर करता है और कहीं छिप जाता है और तब तक अंडरग्राउंड रहता है जब तक उस केस की फाइल बंद न हो जाए. फिल्मों में जैसे विलेन ये नाटक रचता है वैसे ही असल जिंदगी में भी अपराधी यही करता है. लेकिन पंजाब में इससे बिलकुल उल्टा है. पंजाब के गैंगस्टर मर्डर करते हैं और फेसबुक पर वीडियो डालकर अपनी शान दिखाते हैं. कमेंट भी ऐसे-ऐसे आते हैं जैसे इन्होंने बहुत अच्छा काम किया हो. एक व्यापारी हरदेव सिंह का मर्डर हुआ और उसके बाद हत्यारे दलविंदर सिंह उर्फ़ बब्बल रंधावा ने उसके चार Facebook Live किए. ये घटना लोंगोवाल शहर के बीच बाजार में सुबह 10 बजे हुई. मर्डर के बाद बब्बल ने वीडियो बनाया और वहां डांस भी किया, साथ ही पुलिस को चैलेंज भी किया कि उसे या उसके साथियों को पकड़ कर दिखाओ. जरा देखिए ये वीडियो..

यही नहीं, ये तो बस ट्रेलर है... आप अगर पंजाब की जेल का नजारा देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. जेल... मतलब जहां अपराधी अपने गुनाहों की सजा काटते हैं. एक गंदे से कमरे में कई लोगों के साथ रहना पड़ता है और हमने फिल्मों में देखा है कि सफेल-काली धारी वाले कपड़े पहनकर कैदी रहते हैं. हमारे जहन में जेल के नाम पर यही पिक्चर बनती है. लेकिन रुकिए, पंजाब की जेल की तस्वीर देखकर आपकी सोच बदल जाएगी. यहां कैदी, अपराध करने के बाद डर से नहीं बल्की फक्र से रहते हैं. इनके ठाठ देखकर लगेगा ये कैदी जेल में नहीं, बल्की किसी टूरिस्ट स्पॉट पर आए हैं. फेसबुक पर पंजाब की 'नाभा जेल' को टाइप करके सर्च करें तो आपके सामने राज्य के सबसे अधिक सुरक्षा वाली जेल की 150 से अधिक तस्‍वीरें सामने आ जाएंगी. खास बात यह है कि इन तस्‍वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कैदियों ने डाला है. यह मामला सिर्फ नाभा जेल का नहीं है। ऐसा ही हाल पटियाला और फरीदकोट जेल का भी है, जहां के कैदी नियमित रूप से जेल के अंदर की तस्‍वीरें फेसबुक पर अपडेट करते रहते हैं.

गुनहगार मर्डर करता है और कहीं छिप जाता है और तब तक अंडरग्राउंड रहता है जब तक उस केस की फाइल बंद न हो जाए. फिल्मों में जैसे विलेन ये नाटक रचता है वैसे ही असल जिंदगी में भी अपराधी यही करता है. लेकिन पंजाब में इससे बिलकुल उल्टा है. पंजाब के गैंगस्टर मर्डर करते हैं और फेसबुक पर वीडियो डालकर अपनी शान दिखाते हैं. कमेंट भी ऐसे-ऐसे आते हैं जैसे इन्होंने बहुत अच्छा काम किया हो. एक व्यापारी हरदेव सिंह का मर्डर हुआ और उसके बाद हत्यारे दलविंदर सिंह उर्फ़ बब्बल रंधावा ने उसके चार Facebook Live किए. ये घटना लोंगोवाल शहर के बीच बाजार में सुबह 10 बजे हुई. मर्डर के बाद बब्बल ने वीडियो बनाया और वहां डांस भी किया, साथ ही पुलिस को चैलेंज भी किया कि उसे या उसके साथियों को पकड़ कर दिखाओ. जरा देखिए ये वीडियो..

यही नहीं, ये तो बस ट्रेलर है... आप अगर पंजाब की जेल का नजारा देखेंगे तो आप हैरान रह जाएंगे. जेल... मतलब जहां अपराधी अपने गुनाहों की सजा काटते हैं. एक गंदे से कमरे में कई लोगों के साथ रहना पड़ता है और हमने फिल्मों में देखा है कि सफेल-काली धारी वाले कपड़े पहनकर कैदी रहते हैं. हमारे जहन में जेल के नाम पर यही पिक्चर बनती है. लेकिन रुकिए, पंजाब की जेल की तस्वीर देखकर आपकी सोच बदल जाएगी. यहां कैदी, अपराध करने के बाद डर से नहीं बल्की फक्र से रहते हैं. इनके ठाठ देखकर लगेगा ये कैदी जेल में नहीं, बल्की किसी टूरिस्ट स्पॉट पर आए हैं. फेसबुक पर पंजाब की 'नाभा जेल' को टाइप करके सर्च करें तो आपके सामने राज्य के सबसे अधिक सुरक्षा वाली जेल की 150 से अधिक तस्‍वीरें सामने आ जाएंगी. खास बात यह है कि इन तस्‍वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कैदियों ने डाला है. यह मामला सिर्फ नाभा जेल का नहीं है। ऐसा ही हाल पटियाला और फरीदकोट जेल का भी है, जहां के कैदी नियमित रूप से जेल के अंदर की तस्‍वीरें फेसबुक पर अपडेट करते रहते हैं.

लोग घूमने जाते हैं तो तो फेसबुक पर Check In करते हैं, वैसे ही इस जेल में कैदी बड़ी शान से Check In करते हैं. जेल में अपने साथियों के साथ की तस्वीरें शेयर करते हैं, जैसे क्राइम करने इनके लिए सम्मान की बात हो.

जब पंजाब के 'Shera Khuban Gang' के गुंडे 'विक्की गाउंडर' ने जेल के अंदर से 'रॉकी गैंग्स्टर' की लाश की तस्वीरें अपने Facebook पेज पर शेयर कीं और साथ में लिखा, 'ये पड़ा है रॉकी शूटर, इतना बड़ा शूटर, मेरे शेर भाई का बदला पूरा हुआ-विक्की गाउंडर'.

जेल में सेल्फी लेकर डॉन जग्गू ने फेसबुक पर अपलोड की है.

जेल के अंदर दोस्तों के साथ फोटो क्लिक करवाता कैदी.

जेल में Check In करके फोटो अपलोड करना कोई शान से कम नहीं

फेसबुक और ट्विटर पर ये अपराधी खुद को 'रॉबिन हुड' और 'लायंय ऑफ पंजाब' के रूप में पेश कर रहे हैं. ये तस्वीर कानून की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है. देखा जाए तो हर युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव है. अगर ये फोटो ऐसे ही अपलोड होती रहीं तो हो सकता है देश का क्राईम रेट और बढ़ जाए. कुछ कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- 

जेल की हवा खिला सकती है खराब गायकी !!

व्यंग्य: आप की सरकार बनी तो सबसे बड़ा फैसला ड्राय डे पर होगा !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲