• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

सोफिया हयात तो बाबा रामदेव का सन्यास छुड़वा ही देंगी !

    • आईचौक
    • Updated: 26 सितम्बर, 2016 10:07 PM
  • 26 सितम्बर, 2016 10:07 PM
offline
पिछले दस या पंद्रह दिनों के सोफिया के ट्विट्स देखने से पता चलता है कि वो अब नन का चोला उतारने लगी हैं. उनके फैंस के लिए कम से कम ये खुशी की बात है. वैसे..अभी खुद को 'मॉर्डन नन' बता रहीं सोफिया आगे क्या-क्या करेंगी...देखना होगा

सोफिया हयात पुराने फॉर्म में लौट आई हैं. कहां तो नन बनने चली थीं लेकिन लगता है कि अध्यात्म में उनका मन नहीं लग रहा. कुछ महीनों पहले सोफिया ने जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकाओं को अपने ब्रेस्ट इंप्लांट्स दिखाए तो खूब चर्चा हुई. फोटोग्राफर्स ने तस्वीरें उतारी. विजुअल अच्छे मिले तो टीवी और इंटरनेट पर भी सोफिया कुछ दिन चर्चे में रहीं. फिर टीवी शो से लेकर सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ चलता रहा. सोफिया भी अपना नया रूप दिखाने के लिए मंदिर और चर्च घूमती रहीं तो कभी टीवी शो पर भी गईं.

लेकिन, कभी सोशल मीडिया पर बोल्ड अवतार के लिए पहचानी जाने वाली सोफिया एक बार फिर पुराने रंग-ढंग में नजर आने लगी हैं. उनकी तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया में चर्चा में हैं बस बड़ी साफगोई से नन साहिबा ने तर्क बदल दिए हैं.

यह भी पढ़ें- कैमरों के सामने एक हॉट मॉडल का नन बनने का कबूलनामा..

अभी हाल ही में एक तस्वीर उन्होंने पोस्ट की, जिसमें वो बोल्ड अंदाज में बाथिंग गाउन पहने योग करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ सोफिया ने लिखा, 'जो कोई शरीर के दिखावे की आलोचना करते हैं, उन्हें बता दूं कि मैंने अब भी बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहने हैं. जो भी आलोचना कर रहे हैं उन्हें पहले अपना अपना दिमाग साफ करना चाहिए और फिर इस तस्वीर को उन्हें देखना चाहिए.'

सोफिया का योग

फिर सोफिया इस तस्वीर के साथ पीरियड्स के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार पर भी सवाल खड़े करती...

सोफिया हयात पुराने फॉर्म में लौट आई हैं. कहां तो नन बनने चली थीं लेकिन लगता है कि अध्यात्म में उनका मन नहीं लग रहा. कुछ महीनों पहले सोफिया ने जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकाओं को अपने ब्रेस्ट इंप्लांट्स दिखाए तो खूब चर्चा हुई. फोटोग्राफर्स ने तस्वीरें उतारी. विजुअल अच्छे मिले तो टीवी और इंटरनेट पर भी सोफिया कुछ दिन चर्चे में रहीं. फिर टीवी शो से लेकर सोशल मीडिया पर रोज कुछ न कुछ चलता रहा. सोफिया भी अपना नया रूप दिखाने के लिए मंदिर और चर्च घूमती रहीं तो कभी टीवी शो पर भी गईं.

लेकिन, कभी सोशल मीडिया पर बोल्ड अवतार के लिए पहचानी जाने वाली सोफिया एक बार फिर पुराने रंग-ढंग में नजर आने लगी हैं. उनकी तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया में चर्चा में हैं बस बड़ी साफगोई से नन साहिबा ने तर्क बदल दिए हैं.

यह भी पढ़ें- कैमरों के सामने एक हॉट मॉडल का नन बनने का कबूलनामा..

अभी हाल ही में एक तस्वीर उन्होंने पोस्ट की, जिसमें वो बोल्ड अंदाज में बाथिंग गाउन पहने योग करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ सोफिया ने लिखा, 'जो कोई शरीर के दिखावे की आलोचना करते हैं, उन्हें बता दूं कि मैंने अब भी बाबा रामदेव से ज्यादा कपड़े पहने हैं. जो भी आलोचना कर रहे हैं उन्हें पहले अपना अपना दिमाग साफ करना चाहिए और फिर इस तस्वीर को उन्हें देखना चाहिए.'

सोफिया का योग

फिर सोफिया इस तस्वीर के साथ पीरियड्स के दौरान महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार पर भी सवाल खड़े करती हैं. सोफिया की बातें अपनी जगह ठीक है लेकिन ये समझ नहीं आया कि उन्हें अचानक ऐसा करने की क्या जरूरत पड़ी. जबकि वो भी जानती है कि उनकी लिखी बातों से ज्यादा चर्चा उनके तस्वीर की होगी.

चर्चा में रहना कोई इनसे सीखे...

जब तस्वीर पर बातें शुरू हुईं तो सोफिया ने एक और बहस छेड़ दी. कहती हैं कि एक महिला संत से ऐसी उम्मीद क्यों की जाती है कि वह खुद को ढक के रखे. पुरुष संतों पर तो ऐसी कोई पाबंदी नहीं है?

इन तस्वीरों से पहले भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके अलग-अलग अंदाज नजर आ रहे हैं- 

@sofiahayat @SofiaHayatFC Sofia Hayat Shows her Bold Side in this Video RETWEET & FOLLOW S pic.twitter.com/052ed5IpfS

— Bollywood Review NZ (@review_nz) September 13, 2016

पिछले दस या पंद्रह दिनों के सोफिया के ट्विट्स देखने से पता चलता है कि सोफिया अब नन का चोला उतारने लगी हैं. उनके फैंस के लिए कम से कम ये खुशी की बात है. पहले कहती थीं कि वो एक तरह के ही कपड़ें पहनेंगी. मेक अप नहीं करेंगी. साधारण दिखेंगी. लेकिन अब उन्होंने खुद ही इससे कदम पीछे खींच लिए हैं. अपनी फिल्म का प्रोमोशन कर रही हैं, ग्लैमरस लुक भी आ गया लेकिन यकीन मानिए..हैं अब भी नन. मॉर्डन नन...ये हम नहीं कह रहे. उन्होंने खुद ही अपने लिए ये कहा है.

यह भी पढ़ें- नन बनी सोफिया में अब शिव समा गए हैं !

अब मॉडर्न नन क्या-क्या कर सकती है, ये देखते रहिए. वैसे, एक बात तो कहनी होगी बुखार उतरने लगा है..बस कुछ असर अब भी है. धीरे-धीरे वो भी उतर जाएगा.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲