• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

श्रीलंका में बम धमाके करने वाला बुर्का पहने 'शख्‍स' मतदान केंद्र पर भी मिला!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 30 अप्रिल, 2019 08:32 PM
  • 30 अप्रिल, 2019 08:31 PM
offline
भारत समेत दुनिया भर में फेकन्यूज़ चर्चा में है इसे क्रम में एक वीडियो को अलग अलग सन्दर्भों में शेयर किया जा रहा है. एक वर्ग है जो इसे भारतीय मतदान प्से जोड़कर देख रहा है. तो वहीं दूसरा उसे ये कहकर शेयर कर रहा है कि श्रीलंका में जो धमाके हुए उसे एक बौद्ध व्यक्ति ने मुस्लिम बन कर अंजाम दिया.

भारत में 17 वीं लोकसभा के चयन के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है. लोग ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथ की तरफ आएं इसलिए कई चीजों को एकसाथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित हो रही इन चीजों में कुछ चीजें सही हैं. तो वहीं कुछ बिल्कुल फेक और एकदम निराधार हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर धूम बचा रखी है, जिसे लोग अलग अलग अंदाज में शेयर कर रहे हैं.

'मतदान में आई एक सुंदर महिला' कैप्शन के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो में एक पुरुष को दर्शाया गया है जिसने बुर्का पहना है और पुलिस जिसके कपड़े उतरवा रही है. सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिसका मानना है कि ये व्यक्ति महिला का हुलिया बनाकर फर्जी वोट डालने आया था जिसे पुलिस ने धर दबोचा.

2018 के एक पुराने वीडियो को नया बताकर उसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है

इसके अलावा इस वीडियो को तमाम मुस्लिम संगठनों द्वारा श्रीलंका का हवाला देकर भी खूब शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर ऐसे पेजों की भरमार है जो ये कह रहे हैं कि अभी हाल ही में श्रीलंका में जो धमाके हुए थे उन धमाकों के तहत श्रीलंका पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक बौद्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिनसे मुस्लिम महिला का भेस बनाकर श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम दिया.

चूंकि दो अलग अलग विषयों के तहत इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है इसलिए हमारे लिए भी ये स्वाभाविक था कि इस वीडियो की जांच की जाए. तो सबसे पहले बात उन लोगों से, जो इसे भारत का बताकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो का अवलोकन किया जाए तो मिलता है कि इसपर (www.http://nethnews.lk) लिखा है जो खुद ब खुद इस बात की तस्दीख कर देता है कि ये वीडियो...

भारत में 17 वीं लोकसभा के चयन के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है. लोग ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथ की तरफ आएं इसलिए कई चीजों को एकसाथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित हो रही इन चीजों में कुछ चीजें सही हैं. तो वहीं कुछ बिल्कुल फेक और एकदम निराधार हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने व्हाट्सऐप और फेसबुक पर धूम बचा रखी है, जिसे लोग अलग अलग अंदाज में शेयर कर रहे हैं.

'मतदान में आई एक सुंदर महिला' कैप्शन के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो में एक पुरुष को दर्शाया गया है जिसने बुर्का पहना है और पुलिस जिसके कपड़े उतरवा रही है. सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिसका मानना है कि ये व्यक्ति महिला का हुलिया बनाकर फर्जी वोट डालने आया था जिसे पुलिस ने धर दबोचा.

2018 के एक पुराने वीडियो को नया बताकर उसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है

इसके अलावा इस वीडियो को तमाम मुस्लिम संगठनों द्वारा श्रीलंका का हवाला देकर भी खूब शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर ऐसे पेजों की भरमार है जो ये कह रहे हैं कि अभी हाल ही में श्रीलंका में जो धमाके हुए थे उन धमाकों के तहत श्रीलंका पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक बौद्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिनसे मुस्लिम महिला का भेस बनाकर श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम दिया.

चूंकि दो अलग अलग विषयों के तहत इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है इसलिए हमारे लिए भी ये स्वाभाविक था कि इस वीडियो की जांच की जाए. तो सबसे पहले बात उन लोगों से, जो इसे भारत का बताकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो का अवलोकन किया जाए तो मिलता है कि इसपर (www.http://nethnews.lk) लिखा है जो खुद ब खुद इस बात की तस्दीख कर देता है कि ये वीडियो भारत का नहीं है. बल्कि पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के किसी हिस्से का है.

भारत में कुछ यूं शेयर हुआ श्रीलंका की घटना का वीडियो 

अब बात उनसे जो इसे ये कहकर शेयर कर रहे कि ये व्यक्ति बौद्ध है जिसने श्रीलंका में मुस्लिम महिला बन हमला किया. ऐसे लोगों को जान लेना चाहिए कि ये वीडियो कोई आज का नहीं है बल्कि 2018 का वीडियो है. ज्ञात हो कि इस वीडियो पर (www.http://nethnews.lk) का वाटर मार्क है. जब इसे श्रीलंका स्थित नेथ न्यूज़ की वेबसाइट पर सर्च किया गया तो वहां पर इसका कोई परिणाम नहीं निकला.

वीडियो के बारे में एक वर्ग ये भी कह रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति बौद्ध है

क्योंकि मामला लगातार सुर्खियों में है इसलिए नेथ एफएम ने इस वीडियो का खंडन किया है और इसे अगस्त 2018 का बताया है. नेथ एफएम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि, 'आज ये वीडियो जो वेब पर खूब शेयर हो रहा है ये वीडियो उस खबर का हिस्सा है जो 29 अगस्त 2018 को दिखाई गई थी.

नेथ न्यूज़ के अनुसार अलग अलग सन्दर्भों में शेयर किया जा रहा ये वीडियो 2018 का है

कौन है वीडियो में दिख रहा ये व्यक्ति

वीडियो में पुरुष से महिला बने इस व्यक्ति को लेकर अगस्त 2018 में नेथ न्यूज़ में प्रकाशित एक लेख में दावा किया गया है ये व्यक्ति जिसने बुर्का पहना है उसे वेलीकड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेख के अनुसार व्यक्ति को वेलीकड़ा प्लाजा में गिरफ्तार किया गया था. दिलचस्प बात ये है कि ये गिरफ्तारी उस रिक्शा वाले के कारण हुई थी जो इसे लेकर वेलीकड़ा प्लाजा आया था. रिक्शे वाले को गड़बड़ लगी और उसने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर दूघ का दूध पानी का पानी अलग कर दिया.

बहरहाल, अब जबकि 2018 का ये वीडियो हमारे बीच आ गया है और हमें लगातार बरगला रहा है. तो हमें भी इस बात को समझना होगा कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हर बात सत्य नहीं होती. यदि हम कुछ देख रहे हैं. उसे अपने जानने वालों से साझा कर रहे हैं. तो ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी बुद्धि और विवेक का सहारा लेते हुए उस चीज की जांच करें और यदि वो चीज हमें सही लगे तब ही हम उसे आगे फैलाएं.

अंत में बस इतना ही कि यदि हम वाकई झूठी ख़बरों से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहला एक्शन हमें खुद लेना होगा और इस गंभीर समस्या का समाधान करना होगा.

ये भी पढ़ें -

चुनाव के समय सोशल मीडिया पर ये सब करना भारी पड़ सकता है

फर्जी वोटों के लिए फर्जी उंगलियों का सच जान लीजिए

ट्विटर पर तो गौतम गंभीर ने महबूबा मुफ्ती के छक्के छुड़ा दिए!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲