• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

लालू को हुई सजा तो ट्विटर पर खुश दिख रही है प्रजा...

    • आईचौक
    • Updated: 23 दिसम्बर, 2017 05:08 PM
  • 23 दिसम्बर, 2017 05:08 PM
offline
लालू यादव तो चारा घोटाले में आरोपी साबित हो गए. एक तरफ तो अदालत के इस फैसले को सराहा जा रहा है और दूसरी तरफ ट्विटर पर लोग लालू यादव की जम कर खिंचाई करने में लगे हुए हैं.

लालू यादव को आज करीब दो दशक पुराने चारा घोटाला मामले में दोषी मान लिया गया है. लालू यादव पर ये मामले 1980 से 90 के दशक में खजाने के अवैध रूप से पैसे निकालने को लेकर चलाया जा रहा था. ये कुल मिलाकर 950 करोड़ रुपए का स्कैम था और लालू यादव इस मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं.

लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा कुल मिलाकर 5 केसों में आरोपी थे जिसमें से देवघर घोटाले के मामले में आज लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं. ये मामला था 89 लाख रुपए के घोटाले का. लालू को क्या सजा होती है ये तो 3 जनवरी को पता चलेगा और लालू तब तक के लिए न्यायिक हिरासत में चले गए हैं.

हर बार की तरह इस बार भी ट्विटर के सिपाहियों ने फैसला आते ही अपना मोर्चा संभाल लिया है. ट्विटर पर सीधे तौर पर लोग अपनी खुशी जता रहे हैं. लालू के समर्थकों का तो पता नहीं, लेकिन ट्विटर पर लालू को दोषी पाए जाने से ही लोग खुश हैं.. खुद ही देख लीजिए...

 

 

लालू यादव को आज करीब दो दशक पुराने चारा घोटाला मामले में दोषी मान लिया गया है. लालू यादव पर ये मामले 1980 से 90 के दशक में खजाने के अवैध रूप से पैसे निकालने को लेकर चलाया जा रहा था. ये कुल मिलाकर 950 करोड़ रुपए का स्कैम था और लालू यादव इस मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं.

लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा कुल मिलाकर 5 केसों में आरोपी थे जिसमें से देवघर घोटाले के मामले में आज लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं. ये मामला था 89 लाख रुपए के घोटाले का. लालू को क्या सजा होती है ये तो 3 जनवरी को पता चलेगा और लालू तब तक के लिए न्यायिक हिरासत में चले गए हैं.

हर बार की तरह इस बार भी ट्विटर के सिपाहियों ने फैसला आते ही अपना मोर्चा संभाल लिया है. ट्विटर पर सीधे तौर पर लोग अपनी खुशी जता रहे हैं. लालू के समर्थकों का तो पता नहीं, लेकिन ट्विटर पर लालू को दोषी पाए जाने से ही लोग खुश हैं.. खुद ही देख लीजिए...

 

 

 

 

 

 

अब अगर किसी भी पॉलिटिक इशू पर बात हो और मोदी को न जोड़ा जाए भला ऐसा कैसे हो सकता है. नरेंद्र मोदी को ट्विटर के सिपाहियों ने आखिर जोड़ ही दिया..

 

 

 

Reaction of Right Wingers after Lalu's conviction in Fodder Scam, who earlier vowed not to support Modi post acquittal of Congress in 2G & Adarsh Scam #GharWapsi pic.twitter.com/jGzLTPp0B

— Dhaval Patel (@dhaval241086) December 23, 2017

 

लालू यादव का क्या होता है ये तो वक्त ही बताएगा पर फिलहाल सिर्फ एक बात पक्की है और वो ये कि लालू यादव अब नया साल जेल में ही मनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

लालू यादव को चारा घोटाले में सजा होने पर जश्न कौन मना रहा है!

अब पछताए होत का, लालू तो कबका चर गए चारा

 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲