• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

केरल के ट्रांसजेंडर कपल की प्रेग्नेंसी तस्वीरों पर बवाल तो होना ही था!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 05 फरवरी, 2023 07:51 PM
  • 05 फरवरी, 2023 07:51 PM
offline
केरल के कोझिकोड में अपनी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक ट्रांसजेंडर कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरों को इंटरनेट पर पोस्ट किया है. कपल का तस्वीरों को पोस्ट करना भर था, अच्छी से लेकर बुरी हर तरह की बात होनी शुरू हो गयी है.

कोई भी व्यक्ति, चाहे वो अमीर हो या गरीब. उसकी ख़ुशी का ठिकाना तब नहीं होता जब उसके पास ये खबर आती है कि वो मां या पिता बनने वाला है और अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है. संतानसुख है ही ऐसी चीज जिसे लेकर लोगों की तमाम हसरतें होती हैं. व्यक्ति प्रायः यही सोचता है कि जब उसका बच्चा होगा तो ऐसा करेंगे. वैसा करेंगे. उसे हर वो ख़ुशी/सुख देंगे जिसका वो हक़दार है. बात होने वाले बच्चे और उसके जन्म की हुई है तो इसे लेकर केरल के कोझिकोड में रहने वाले जिया और जहाद भी खासे उत्साहित हैं लेकिन इनकी ख़ुशी लोगों को रास नहीं आ रही है. जहां एक तरफ लोग इन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जिन्होंने जिया और जहाद को लेकर तमाम ऐसी बातें कह दी हैं जो न केवल आहत करने वाली हैं. बल्कि जो नैतिकता के लिहाज से भी सही नहीं हैं.

केरल के जिया और जहाद ने जो किया है शायद ही कोई उसकी कल्पना कर पाए

दरअसल अगले कुछ दिनों में बच्चे को जन्म देने वाले जिया और जहाद साधारण स्त्री पुरुष न होकर एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. जहाद आठ महीने की गर्भवती है. दोनों ने माता पिता बनने की खबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दुनिया से साझा किया है. कपल के अनुसार मार्च के महीने में उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूजेंगी. पिछले तीन सालों से एक साथ रह रहे जिया और जहाद वैसे तो बड़े खुश हैं लेकिन शायद उनका ट्रांसजेंडर होने के चलते बच्चे को जन्म देना लोगों को रास नहीं आया है.

असल में ये देश में पहली बार हुआ है जब कोई ट्रांसजेंडर प्रेग्नेंट है. पेशे से डांसर जिया पावल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनके साथी जाहद अब...

कोई भी व्यक्ति, चाहे वो अमीर हो या गरीब. उसकी ख़ुशी का ठिकाना तब नहीं होता जब उसके पास ये खबर आती है कि वो मां या पिता बनने वाला है और अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है. संतानसुख है ही ऐसी चीज जिसे लेकर लोगों की तमाम हसरतें होती हैं. व्यक्ति प्रायः यही सोचता है कि जब उसका बच्चा होगा तो ऐसा करेंगे. वैसा करेंगे. उसे हर वो ख़ुशी/सुख देंगे जिसका वो हक़दार है. बात होने वाले बच्चे और उसके जन्म की हुई है तो इसे लेकर केरल के कोझिकोड में रहने वाले जिया और जहाद भी खासे उत्साहित हैं लेकिन इनकी ख़ुशी लोगों को रास नहीं आ रही है. जहां एक तरफ लोग इन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जिन्होंने जिया और जहाद को लेकर तमाम ऐसी बातें कह दी हैं जो न केवल आहत करने वाली हैं. बल्कि जो नैतिकता के लिहाज से भी सही नहीं हैं.

केरल के जिया और जहाद ने जो किया है शायद ही कोई उसकी कल्पना कर पाए

दरअसल अगले कुछ दिनों में बच्चे को जन्म देने वाले जिया और जहाद साधारण स्त्री पुरुष न होकर एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. जहाद आठ महीने की गर्भवती है. दोनों ने माता पिता बनने की खबर को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दुनिया से साझा किया है. कपल के अनुसार मार्च के महीने में उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूजेंगी. पिछले तीन सालों से एक साथ रह रहे जिया और जहाद वैसे तो बड़े खुश हैं लेकिन शायद उनका ट्रांसजेंडर होने के चलते बच्चे को जन्म देना लोगों को रास नहीं आया है.

असल में ये देश में पहली बार हुआ है जब कोई ट्रांसजेंडर प्रेग्नेंट है. पेशे से डांसर जिया पावल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनके साथी जाहद अब आठ महीने की गर्भवती है. साथ ही अपनी पोस्ट में उसने यह भी लिखा कि हम माता-पिता बनने के सपने को साकार करने वाले हैं. पावल आठ महीने का भ्रूण अब (जहद के) पेट में है.मामले में दिलचस्प ये है कि जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुई थी जो अब महिला में ट्रांस हो चुकी है, वहीं जाहद एक महिला के रूप में जन्म लिया था जो अब एक पुरुष में ट्रांस हो चुके हैं.

जिया और जहाद के बच्चे को कंसीव करने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. बताया जा रहा है कि ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था. जिया ने एक पुरुष के रूप में जन्म लिया था, जबकि जहाद ने एक स्त्री के रूप में जन्म लिया था. दोनों ने बाद में सर्जरी के सहारे अपना जेंडर बदल लिया. जिया एक स्त्री बन गई और जहाद एक पुरुष. बताया जा रहा है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान उनके गर्भाशय और कुछ अंगों को हटाया नहीं गया था. जिसके चलते वह गर्भवती हुई है.

क्योंकि मामला अपनई तरह का अनोखा मामला है जो हैरत में डालता है इसलिए इसपर भांति भांति की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां एक तरफ लोग जिया और जहाद के द्वारा लिए गए इस फैसले को प्योर लव बता रहे हैं तो वहीं ऐसे हुई लोग हैं जो इस रिश्ते के साथ साथ होने वाले बच्चे को बेशर्मी की पराकाष्ठा मान रहे हैं.

बहरहाल क्योंकि ऐसा कुछ अभी तब देखने और सुनने को नहीं मिला है इसलिए अपने होने वाले बच्चे को लेकर जिया और जहाद दोनों ही खासे उत्साहित हैं. यदि इनके इंस्टाग्राम हैंडल पर नजर डालें तो महसूस यही होता है कि उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे. दोनों के लिए खुशियां जरूरी हैं जो बच्चे के रूप में उन्हें मिल रही हैं और उनके रिश्ते को मजबूत कर रही हैं.

ये भी पढ़ें -

उर्फी जावेद को किराए पर घर देने के लिए हिंदू अचकचा रहे हैं, लेकिन मुसलमान क्यों?

हर स्मार्टफोन एक बम है जिसकी सेफ्टी पिन किसी फ्रॉड के हाथ में है!

पीछा करने वाली पुलिस अगर शिकारी थी तो ई रिक्शा वाला भी हिरन निकला, फुर्र हो गया!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲