• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

'गरीब देश' ने कुछ ऐसा कर दिया स्नैपचैट का हाल!

    • श्रुति दीक्षित
    • Updated: 16 अप्रिल, 2017 05:12 PM
  • 16 अप्रिल, 2017 05:12 PM
offline
स्नैपचैट को लेकर ट्विटर पर #boycottsnapchat ट्रेंड चलने लगा. स्नैपचैट को लेकर लोगों का गुस्सा कुछ इस तरह से फूटा कि उन्होंने एप को 1 स्टार देना शुरू कर दिया.

स्नैपचैट के सीईओ का कथित बयान अब ट्विटर को भी अपनी चपेट में ले चुका है. मसला ये है कि एक एक्स स्नैपचैट कर्मचारी एन्थोनी पॉम्प्लिआनो ने ये दावा किया है कि सीईओ इवान स्पीगल ने भारत को गरीब देश कहा.

पॉम्प्लिआनो के अनुसार जब उन्होंने इवान के सामने स्नैपचैट को बढ़ाने के लिए भारत और स्पेन जैसे बाजारों पर फोकस करने का सुझाव दिया तो इवान ने कहा कि उनका एप सिर्फ अमीर लोगों के लिए है भारत जैसे गरीब देश के लिए नहीं.

अब इस बात का खंडन तो किया जा रहा है, लेकिन तब से ही स्नैपचैट को लेकर ट्विटर पर #boycottsnapchat ट्रेंड चलने लगा. स्नैपचैट को लेकर लोगों का गुस्सा कुछ इस तरह से फूटा कि उन्होंने एप को 1 स्टार देना शुरू कर दिया.

कुछ ये भी जान लें स्नैपचैट के बारे में....

- भारत में तकरीबन 4 मिलियन स्नैपचैट यूजर्स हैं. - 2011 में लॉन्च होने के बाद 2014 तक स्नैपचैट के यूजरबेस का 9% भारत बन चुका था. - फिलहाल ये आंकड़ा कम है. - स्नैपचैट में करीब 150 मिलियन डेली एक्टिव यूजर हैं.

जैसे ही स्नैपचैट की ये खबर वायरल होना शुरू हुई वैसे ही गूगल प्ले स्टोर पर एप रेटिंग गिरती चली गई. 4.4 के बाद इस एप की रेटिंग 4.0 हो गई और 1 स्टार देने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.

ये हो गई स्नैपचैट की रेटिंगएन्थोनी पॉम्प्लिआनो के अनुसार ये बात इवान ने 2015 में कही थी. अब अगर उस समय के आंकड़ों को भी देखें तो भी 9% मार्केट शेयर वाला देश गरीब तो नहीं हो सकता है. बहरहाल, अगर इवान ने ये कहा है तो एप रेटिंग और ट्विटर रिएक्शन देखकर उनकी सोच में थोड़ा बदलाव हुआ हो शायद.

स्नैपचैट के सीईओ का कथित बयान अब ट्विटर को भी अपनी चपेट में ले चुका है. मसला ये है कि एक एक्स स्नैपचैट कर्मचारी एन्थोनी पॉम्प्लिआनो ने ये दावा किया है कि सीईओ इवान स्पीगल ने भारत को गरीब देश कहा.

पॉम्प्लिआनो के अनुसार जब उन्होंने इवान के सामने स्नैपचैट को बढ़ाने के लिए भारत और स्पेन जैसे बाजारों पर फोकस करने का सुझाव दिया तो इवान ने कहा कि उनका एप सिर्फ अमीर लोगों के लिए है भारत जैसे गरीब देश के लिए नहीं.

अब इस बात का खंडन तो किया जा रहा है, लेकिन तब से ही स्नैपचैट को लेकर ट्विटर पर #boycottsnapchat ट्रेंड चलने लगा. स्नैपचैट को लेकर लोगों का गुस्सा कुछ इस तरह से फूटा कि उन्होंने एप को 1 स्टार देना शुरू कर दिया.

कुछ ये भी जान लें स्नैपचैट के बारे में....

- भारत में तकरीबन 4 मिलियन स्नैपचैट यूजर्स हैं. - 2011 में लॉन्च होने के बाद 2014 तक स्नैपचैट के यूजरबेस का 9% भारत बन चुका था. - फिलहाल ये आंकड़ा कम है. - स्नैपचैट में करीब 150 मिलियन डेली एक्टिव यूजर हैं.

जैसे ही स्नैपचैट की ये खबर वायरल होना शुरू हुई वैसे ही गूगल प्ले स्टोर पर एप रेटिंग गिरती चली गई. 4.4 के बाद इस एप की रेटिंग 4.0 हो गई और 1 स्टार देने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है.

ये हो गई स्नैपचैट की रेटिंगएन्थोनी पॉम्प्लिआनो के अनुसार ये बात इवान ने 2015 में कही थी. अब अगर उस समय के आंकड़ों को भी देखें तो भी 9% मार्केट शेयर वाला देश गरीब तो नहीं हो सकता है. बहरहाल, अगर इवान ने ये कहा है तो एप रेटिंग और ट्विटर रिएक्शन देखकर उनकी सोच में थोड़ा बदलाव हुआ हो शायद.

इस पूरे मामले में किसी ने अरविंद केजरीवाल का स्नैपचैट वीडियो बनाया. अब देखिए केजरीवाल क्या कह रहे हैं मोदी के बारे में...

@twiish_ Don't ninstallLook What Arvind Ji Has to say on this #boycottsnapchat Do watch apki ankhe khul jayengi ???????? pic.twitter.com/z7oE6v51rj

— Rohan (@RadioKaRohan) April 16, 2017

 

 

ये भी पढ़ें-

पाक के बारे ये बातें तो शायद पाकिस्तानियों को भी ना पता हों!

टिंडर पर डेट के करने का लगाया चार्ज!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲