• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

2018 जब लोगों ने बुरा नहीं अच्छा करने की सोची

    • आईचौक
    • Updated: 15 दिसम्बर, 2018 04:23 PM
  • 15 दिसम्बर, 2018 04:23 PM
offline
गूगल ने साल 2018 के ट्रेंड्स का एक वीडियो शेयर किया है. वो वीडियो दिखाता है कि गूगल सर्च में लोगों ने 2018 में सबसे ज्यादा अच्छी चीज़ें सर्च की हैं.

गूगल ने एक बेहद संवेदनशील वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो दिखाता है कि 2018 में क्या बदला है. एक ऐसा वीडियो जिसे देखकर मन से निकले वाह!! इस वीडियो की खासियत ये है कि गूगल की तरफ से ये दावा किया गया है कि 2018 में दुनिया ने इस साल सबसे ज्यादा अच्छी चीजें सर्च की. यानी ऐसी चीज़ें जिससे दुनिया को बेहतर जगह बनाया जा सके. ये खास इसलिए है क्योंकि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का दावा है कि गूगल पर इस साल हर साल के मुकाबले सबसे ज्यादा अच्छी चीज़ें (टर्म्स, वीडियोज, न्यूज, गाने, टैलेंट, वीडियो, फोटो आदि) सर्च की गई हैं. दो मिनट का ये वीडियो साल 2018 के कुछ अच्छे सर्च दिखाता है.

गूगल सर्च में 'how to be a good citizen' (एक अच्छा नागरिक कैसे बनें), 'good things to watch' (देखने के लिए अच्छी चीज़ें), 'good singer' (अच्छे गायक), अच्छे गाने आदि बहुत कुछ सर्च किया गया. यानी गुड (good) कीवर्ड 2018 में अहम रहा. इस वीडियो को ये आर्टिकल लिखने तक 8 लाख 90 हज़ार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. ये साबित करता है कि वाकई इस साल लोगों ने 'गुड' यानी अच्छा हर साल से ज्यादा सर्च किया.

जहां एक ओर पूरी दुनिया में इतना कुछ है नफरत फैलाने के लिए, जहां एक ओर भारत में ही इलेक्शन से लेकर हिंसा, गौहत्या, अवैध कब्जे, कत्ल, राजनीति, दंगों आदि की बातें सर्च की जाती हैं वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो यकीनन ये दो मिनट का वीडियो बेहद खास नजर आता है. वीडियो यकीनन ऐसे लमहे दिखाता है जो कुछ देर के लिए ही सही सोचने पर मजबूर कर दें कि मौजूदा हालात में जो कुछ भी हम देख रहे हैं उससे बेहतर भी बहुत कुछ है दुनिया में.

गूगल के वीडियो में बच्चों का खास महत्व दिखाया गया है

एक छोटी गूगल सर्च क्या मायने रखती है इसका अंदाजा ऐसे ही लगा सकते हैं कि लोगों ने गुड सर्च कर...

गूगल ने एक बेहद संवेदनशील वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो दिखाता है कि 2018 में क्या बदला है. एक ऐसा वीडियो जिसे देखकर मन से निकले वाह!! इस वीडियो की खासियत ये है कि गूगल की तरफ से ये दावा किया गया है कि 2018 में दुनिया ने इस साल सबसे ज्यादा अच्छी चीजें सर्च की. यानी ऐसी चीज़ें जिससे दुनिया को बेहतर जगह बनाया जा सके. ये खास इसलिए है क्योंकि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का दावा है कि गूगल पर इस साल हर साल के मुकाबले सबसे ज्यादा अच्छी चीज़ें (टर्म्स, वीडियोज, न्यूज, गाने, टैलेंट, वीडियो, फोटो आदि) सर्च की गई हैं. दो मिनट का ये वीडियो साल 2018 के कुछ अच्छे सर्च दिखाता है.

गूगल सर्च में 'how to be a good citizen' (एक अच्छा नागरिक कैसे बनें), 'good things to watch' (देखने के लिए अच्छी चीज़ें), 'good singer' (अच्छे गायक), अच्छे गाने आदि बहुत कुछ सर्च किया गया. यानी गुड (good) कीवर्ड 2018 में अहम रहा. इस वीडियो को ये आर्टिकल लिखने तक 8 लाख 90 हज़ार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. ये साबित करता है कि वाकई इस साल लोगों ने 'गुड' यानी अच्छा हर साल से ज्यादा सर्च किया.

जहां एक ओर पूरी दुनिया में इतना कुछ है नफरत फैलाने के लिए, जहां एक ओर भारत में ही इलेक्शन से लेकर हिंसा, गौहत्या, अवैध कब्जे, कत्ल, राजनीति, दंगों आदि की बातें सर्च की जाती हैं वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो यकीनन ये दो मिनट का वीडियो बेहद खास नजर आता है. वीडियो यकीनन ऐसे लमहे दिखाता है जो कुछ देर के लिए ही सही सोचने पर मजबूर कर दें कि मौजूदा हालात में जो कुछ भी हम देख रहे हैं उससे बेहतर भी बहुत कुछ है दुनिया में.

गूगल के वीडियो में बच्चों का खास महत्व दिखाया गया है

एक छोटी गूगल सर्च क्या मायने रखती है इसका अंदाजा ऐसे ही लगा सकते हैं कि लोगों ने गुड सर्च कर दुनिया को एक अच्छी जगह बनाने के बारे में सोचा या एक गूगल सर्च ने उन्हें खुश कर दिया.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी ये वीडियो शेयर किया और लिखा, 'उतार-चढ़ावों से भरे साल में, दुनिया ने 'good' इस साल हर साल के मुकाबले सबसे ज्यादा सर्च किया. उन सभी अच्छे पलों के लिए और उन सभी लोगों के लिए ये वीडियो जिन्होंने अच्छा सर्च किया.'

इस वीडियो पर सुंदर पिचाई के ट्विटर अकाउंट पर ही बहुत ज्यादा पॉजिटिव रिएक्शन आए.

लोगों ने अपने मन की बात भी लिखी. यकीनन एक ऐसी वेबसाइट जो सिर्फ अच्छा दिखाए वो किसी के दिन को कितना मनमोहक बना सकती है.

एक छोटा सा वीडियो लोगों की जिंदगी पर कितना असर डाल सकता है ये आप खुद ही देख सकते हैं.

इस एक वीडियो को 1300 से भी ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है. इसमें 300 कमेंट्स हैं और 7.5 हज़ार से भी ज्यादा लाइक हैं.

एक छोटा सा वीडियो जिसमें सिर्फ अच्छा दिखाया गया हो वो ये बता सकता है कि जिंदगी में बुराइयों के बीच कुछ अच्छा किया जाए तो गलत नहीं होगा. यकीनन सिर्फ दो मिनट के लिए ही सही, लेकिन ये सोचा जा सकता है कि हम दुनिया में जो अच्छा है वो देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

माता-पिता के मन की बात को गूगल ने एकदम सही समझा है !

गूगल का नया प्रोग्राम: मच्छर मुक्त दुनिया बनाने का सपना



इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲