• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

तलाक का फोटोशूट अपनी जगह है लेकिन पति की तस्वीर को सैंडल की हील से रौंदना...!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 03 मई, 2023 03:07 PM
  • 03 मई, 2023 03:07 PM
offline
फैशन डिजाइनर और टीवी अभिनेता शालिनी ने एक आश्चर्यजनक Divorce Photoshoot के साथ अपने तलाक की घोषणा की. फोटोशूट में जश्न अपनी जगह है. मगर इंटरनेट पर वायरल इन तस्वीरों में जो शालिनी का अंदाज है बात उसपर जरूर होनी चाहिए.

सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सा टर्म सुर्ख़ियों में आने के बाद ट्रेंड करने लग जाए शायद कोई ही जानता हो. Celebrating Divorce क मामला भी कुछ कुछ ऐसा ही है. इस बात में कोई शक नहीं है कि पुरुषों के मुकाबले तलाक एक महिला के लिए जटिल और थका देने वाली प्रक्रिया है. ऐसे में यदि कोई इसका जश्न मन रहा है तो ये एक स्वागत योग्य पहल है. सवाल होगा तलाक के जश्न को बताती ये बातें क्यों? कारण है इंटरनेट पर वायरल एक Divorce Photoshoot जिसने सोशल मीडिया को तसल्लीबख्श बहस में पड़ने का मौका दे दिया है. जैसे लोगों के तर्क हैं कुछ लोग इस फोटोशूट के साथ हैं वहीं जिन्हें विरोध करना है उनके तरकश में भी खास तरह के तीर हैं. दरअसल तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने  अपने तलाक के बाद एक फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट के जरिये शालिनी ने ये सन्देश देने का प्रयास किया है कि यदि कोई व्यक्ति विशेषकर महिला एक टॉक्सिक रिश्ते में है, तो इससे उसकी मेंटल और इमोशनल हेल्थ प्रभावित होती है. ऐसे में बेहतर यही है कि ऐसे रिश्ते को ख़त्म कर आजादी का जश्न खुलकर मनाया जाए. 

अपने फोटोशूट के जरिये तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने एक नई बहस को आयाम दे दिए हैं

Divorce Photoshoot के तहत शालिनी ने एक के बाद एक तमाम फोटो पोस्ट की हैं और इन तस्वीरों के जरिये ये बताने की कोशिश की है कि अब अपनी लाइफ में वो बहुत खुश हैं. सवाल ये है कि क्या वाक़ई शालिनी की इस पहल का स्वागत होना चाहिए? सवाल इसलिए क्योंकि फोटोशूट में जो शालिनी का अंदाज है वो थोड़ा अटपटा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई तस्वीरों में शालिनी ने अपनी शादी की एक तस्वीर वो भी साझा की है, जिसमें उनके पति साथ है. इस तस्वीर में शालिनी द्वारा पति के चहेरे को फाड़ दिया गया है. वहीं एक अन्य तस्वीर में शालिनी अपने पति की तस्वीर को अपने...

सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सा टर्म सुर्ख़ियों में आने के बाद ट्रेंड करने लग जाए शायद कोई ही जानता हो. Celebrating Divorce क मामला भी कुछ कुछ ऐसा ही है. इस बात में कोई शक नहीं है कि पुरुषों के मुकाबले तलाक एक महिला के लिए जटिल और थका देने वाली प्रक्रिया है. ऐसे में यदि कोई इसका जश्न मन रहा है तो ये एक स्वागत योग्य पहल है. सवाल होगा तलाक के जश्न को बताती ये बातें क्यों? कारण है इंटरनेट पर वायरल एक Divorce Photoshoot जिसने सोशल मीडिया को तसल्लीबख्श बहस में पड़ने का मौका दे दिया है. जैसे लोगों के तर्क हैं कुछ लोग इस फोटोशूट के साथ हैं वहीं जिन्हें विरोध करना है उनके तरकश में भी खास तरह के तीर हैं. दरअसल तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने  अपने तलाक के बाद एक फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट के जरिये शालिनी ने ये सन्देश देने का प्रयास किया है कि यदि कोई व्यक्ति विशेषकर महिला एक टॉक्सिक रिश्ते में है, तो इससे उसकी मेंटल और इमोशनल हेल्थ प्रभावित होती है. ऐसे में बेहतर यही है कि ऐसे रिश्ते को ख़त्म कर आजादी का जश्न खुलकर मनाया जाए. 

अपने फोटोशूट के जरिये तमिल एक्ट्रेस शालिनी ने एक नई बहस को आयाम दे दिए हैं

Divorce Photoshoot के तहत शालिनी ने एक के बाद एक तमाम फोटो पोस्ट की हैं और इन तस्वीरों के जरिये ये बताने की कोशिश की है कि अब अपनी लाइफ में वो बहुत खुश हैं. सवाल ये है कि क्या वाक़ई शालिनी की इस पहल का स्वागत होना चाहिए? सवाल इसलिए क्योंकि फोटोशूट में जो शालिनी का अंदाज है वो थोड़ा अटपटा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई तस्वीरों में शालिनी ने अपनी शादी की एक तस्वीर वो भी साझा की है, जिसमें उनके पति साथ है. इस तस्वीर में शालिनी द्वारा पति के चहेरे को फाड़ दिया गया है. वहीं एक अन्य तस्वीर में शालिनी अपने पति की तस्वीर को अपने पैरों से रौंदती हुई नजर आ रही है.

भले ही भारतीय समाज में एक बड़ी आबादी आज भी तलाक को टैबू की तरह देखती हो. लेकिन शालिनी की इस अनूठी पहल के बाद शायद उन लोगों को हिम्मत मिले जिन्होंने या तो तलाक का दंश झेला है या फिर वो झेल रही हैं. मगर हम फिर इसी बात को दोहराना चाहेंगे कि जश्न अपनी जगह है और उसे मनाने का तरीका अपनी जगह. जो अंदाज फोटोशूट में शालिनी का रहा वो अति से ज्यादा कुछ नहीं है. बिलकुल एक ख़राब रिश्ते के बाद किसी महिला को ख़ुशी मनाने और अपनी जिंदगी जीने का हक़ है. लेकिन फिर उसे ये भी याद रखना होगा कि उसकी ख़ुशी किसी अन्य महिला के दुःख की वजह न बन जाए. 

ये भी पढ़ें -

Jiah Khan Death Case में सूरज पंचोली के बरी होने पर ट्विटर को दो भागों में बंटना ही था!

‘बेनाड्रिल चैलेंज’ इंस्टेंट फेम का नया पैंतरा है जिसने ज़िंदगी लीलने की शुरुआत कर दी है!

नीतू की Insta पोस्ट में लड़के की मां का दंभ है कैटरीना की मां की पोस्ट में लड़की वालों की मज़बूरी!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲