• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सोशल मीडिया

राष्‍ट्रपति बोले ‘निर्वस्‍त्र होकर काम पर जाइए...’ और लोग जाने लगे!

    • आईचौक
    • Updated: 29 जून, 2018 12:08 PM
  • 29 जून, 2016 05:33 PM
offline
भाषण देते वक्त बेलारूस के राष्ट्रपति की जुबान क्या फिसली, पूरे देश में हंगामा मच गया. लोग निर्वस्त्र होकर अपने-अपने काम पर गए, तस्वीरें लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.

भारत में अक्सर कई नेताओं की जुबान फिसल जाती है और बवाल मच जाते हैं. कसूर जुबान का और बातें सुननी पड़ती हैं इंसान को, अरे जुबान ही तो है, फिसल ही जाती है. लेकिन जुबान अगर फिसल जाए तो कांड करवा देती है.

हाल ही में कांड हुआ बेलारूस में. यहां के लोग आजकल ऑफिस में ली हुई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन तस्वीरों की खास बात ये है कि ये तस्वीरें नग्न हैं. अब सवाल ये कि भला ऑफिस में कोई नग्न क्यों आएगा, तो जवाब है कि किसी की जबान फिसल गई. और वो कोई और नहीं बल्कि बेलारूस के राष्ट्रपति हैं.

ये भी पढ़ें- नंगों का रेस्‍त्रां ! जहां 46 हजार कस्‍टमर वेटिंग में हैं

 भाषण देते वक्त बेलारूस के राष्ट्रपति की फिसली जबान

हुआ यूं कि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर ल्यूकाशेनको नई तकनीक पर भाषण दे रहे थे, कि उनकी जुबान फिसल गई. भाषण के दौरान उन्होंने कहा-  "Innovations, IT-technologies, privatisation - it is all clear. We’ve conquered all of them. But everything is very simply, one should get undressed and work."(नवीनीकरण, आईटी प्रौद्योगिकी, निजीकरण- हमने इन सभी पर विजय प्राप्त की है. लेकिन सब कुछ बहुत सरल है, व्यक्ति को निर्वस्त्र होकर काम पर जाना चाहिए).

भारत में अक्सर कई नेताओं की जुबान फिसल जाती है और बवाल मच जाते हैं. कसूर जुबान का और बातें सुननी पड़ती हैं इंसान को, अरे जुबान ही तो है, फिसल ही जाती है. लेकिन जुबान अगर फिसल जाए तो कांड करवा देती है.

हाल ही में कांड हुआ बेलारूस में. यहां के लोग आजकल ऑफिस में ली हुई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन तस्वीरों की खास बात ये है कि ये तस्वीरें नग्न हैं. अब सवाल ये कि भला ऑफिस में कोई नग्न क्यों आएगा, तो जवाब है कि किसी की जबान फिसल गई. और वो कोई और नहीं बल्कि बेलारूस के राष्ट्रपति हैं.

ये भी पढ़ें- नंगों का रेस्‍त्रां ! जहां 46 हजार कस्‍टमर वेटिंग में हैं

 भाषण देते वक्त बेलारूस के राष्ट्रपति की फिसली जबान

हुआ यूं कि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर ल्यूकाशेनको नई तकनीक पर भाषण दे रहे थे, कि उनकी जुबान फिसल गई. भाषण के दौरान उन्होंने कहा-  "Innovations, IT-technologies, privatisation - it is all clear. We’ve conquered all of them. But everything is very simply, one should get undressed and work."(नवीनीकरण, आईटी प्रौद्योगिकी, निजीकरण- हमने इन सभी पर विजय प्राप्त की है. लेकिन सब कुछ बहुत सरल है, व्यक्ति को निर्वस्त्र होकर काम पर जाना चाहिए).

 
 लोगों ने निर्वस्त्र होकर काम पर जाना शुरू कर दिया

राष्ट्रपति असल में कहना चाह रहे थे 'develop themselves' यानी खुद का विकास करो, लेकिन ये शब्द रशियन भाषा में 'get undressed' के काफी करीब था, इसलिए शायद वो गड़बड़ा गए. 

ये भी पढ़ें- अद्भुत कलाकारी! तीन निर्वस्त्र महिलाओं से बन गई एक भेड़िए की तस्वीर

 
 
 महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं

लेकिन राष्ट्रपति के ये शब्द तो जैसे पत्थर की लकीर हो गए. लोगों ने राष्ट्रपति की फिसली जुबान को इगनोर करने के बजाए इसे बेहद सीरियसली लिया. बहुतों ने इसे freudian slip भी कहा (अवचेतन मन की भावनाओं को प्रकट करने वाली भूल).

ये भी पढ़ें- कपड़े बदलती लड़की का वीडियो बनाया, अब वही सबको 'नंगा' कर रही है

 
 बहुत से नग्न थे तो बहुत से अर्धनग्न

कई लोगों ने इस मामले को और तूल देने के लिए अपने ऑफिस में निर्वस्त्र और अर्धनग्न होकर तस्वीरें लीं और #getnakedandgotowork नाम के हैशटैग के साथ लोकल सोशल मीडिया पर शेयर कीं. न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं ने भी इस काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

 
 ऑफिस में सारा काम इसी तरह किया गया

कोरोबारी हों या फिर संगीतकार, दुकान में काम करने वाली महिला हों या फिर शारीरिक श्रम करने वाली, टैटू आर्टिस्ट हो या फिर कुल्हाड़ी से लकड़ी काटने वाला लकड़हारा, सभी ने निर्वस्त्र होकर अपने-अपने काम की तस्वीरें शेयर कीं. इतना ही नहीं पत्रकार और रेडियो जॉकी भी इस फ्लैशमॉब में शामिल थे. देखते ही देखते ये हैशटैग वायरल हो गया. 

 
 
 
 पत्रकार और रेडियो जॉकी भी इस मजाक का हिस्सा रहे

साफ देखा जा सकता है कि यहां राष्ट्रपति की एक जरा सी भूल को किस तरह तूल दिया गया. मजाक बनाने की नियत से उठाया गया ये कदम न सिर्फ राष्ट्रपति के पद का अपमान है बल्कि उस देश के लोगों की मानसिकता का भी परिचय देता है, जिन्होंने राषट्रपति के शब्दों को नग्नता फैलाने के लिए इस्तेमाल किया. वो बेलारूस है, वहां नग्नता आम हो सकती है लेकिन फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात हो तो इस हमाम में सभी नंगे हैं, चाहे बेलारूस हो या फिर भारत. 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    नाम बदलने की सनक भारी पड़ेगी एलन मस्क को
  • offline
    डिजिटल-डिजिटल मत कीजिए, इस मीडियम को ठीक से समझिए!
  • offline
    अच्छा हुआ मां ने आकर क्लियर कर दिया, वरना बच्चे की पेंटिंग ने टीचर को तारे दिखा दिए थे!
  • offline
    बजरंग पुनिया Vs बजरंग दल: आना सरकार की नजरों में था लेकिन फिर दांव उल्टा पड़ गया!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲