कोई शक नहीं कि टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है. शॉपिंग से लेकर घर और होटल खोजने तक के लिए हम और आप इंटरनेट पर निर्भर होते जा रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसी बातें भी सामने आती है, जो ये सवाल खड़े करती हैं कि हर काम के लिए इंटरनेट पर भरोसा कितना और किस हद तक सही है. ताजा विवाद ऑनलाइन रूम मुहैया कराने वाली कंपनी एयरबीएनबी से जुड़ा है.
एयरबीएनबी से जुड़े एक होस्ट ने ये खुलासा किया है कि उसने अपने कमरे में गुप्त कैमरे लगाए थे और चोरी-छुपे आने वाले लोगों के सेक्स वीडियो बनाए. यही नहीं, उसने इन वीडियो की अदलाबदली उन दूसरे लोगों के साथ भी की जो एयरबीएनबी के जरिए अपना कमरा या प्रोपर्टी किराए पर देते हैं.
पिछले साल ये वेबसाइट विवादों में आई थी, जब एक शोध में ये बात सामने आई कि जो लोग अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के होते हैं, उनके साथ एयरबीएनबी पर भेदभाव होता है. एयरबीएनबी एक ऑनलाइन रूम मुहैया कराने वाली कंपनी है जो लोगों को अपने घरों के कमरे या पूरी प्रॉपर्टी किराए पर देने का विकल्प देती है. आइए जानें क्या है पूरा विवाद.
एयरबीएनबी के होस्ट पर सेक्स वीडियो बनाने के आरोपः
दुनिया भर के सैकड़ों देशों में लाखों लोगों के बीच ऑनलाइन रूम मुहैया कराने के लिए लोकप्रिय कंपनी एयरबीएनबी के एक होस्ट ने खुलासा किया है कि उसने उन कमरों में रहने के लिए आने वाले लोगों का खुफिया कैमरों से सेक्स वीडियो बनाए हैं और उन वीडियोज को एयरबीएनबी के दूसरे होस्ट के साथ शेयर भी किया है.
खुफिया बातों का खुलासा करने वाले फेसबुक पेज पोस्टसीक्रेट ने सेक्स वीडियोज बनाने वाले एयरबीएनबी के एक होस्ट के हवाले से ये खुलासा किया है. पोस्टसीक्रेट ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर ये सनसनीखेज खुलासा 'इस हफ्ते के सबसे बड़े सीक्रेट' के कैप्शन से साथ पब्लिश किया है. इसके बाद से इस पोस्ट को हजारों बार शेयर किया गया है लोगों ने इसके प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें: