• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

क्या जैन समाज भी इन्हें माफ कर देगा ?

    • संजय शर्मा
    • Updated: 30 अगस्त, 2016 05:38 PM
  • 30 अगस्त, 2016 05:38 PM
offline
समाज के बुज़ुर्ग कहते हैं अभ्रद्रता को माफ करने वाले जैन मुनि श्री तो तपस्वी और संयमी हैं. लेकिन क्या जैन समाज अपने क्षोभ, दुःख और क्रोध पर नियंत्रण कर पाएगा...

पुरानी दिल्ली की पहचान लाल किला.. लाल किले के सामने लाल मंदिर.. लाल मंदिर के सामने लाल-पीले हुए लोग... उपवास पर बैठे हैं. डडलानी और तहसीन पूनावाला की अशोभनीय टिप्पणियों के खिलाफ. 'आप' के डडलानी और कांग्रेस के पूनावाला ने दिगम्बर जैन मुनि तरुणसागर जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. बवाल मचा तो चुपचाप माफ़ी भी मांग ली.

खैर मुनि तरुणसागर जी ने तो क्षमा कर दिया पर जैन समाज गुस्से में है. समाज के बुज़ुर्ग चक्रेश जैन कहते हैं मुनि श्री तो तपस्वी हैं. संयमी हैं. लेकिन हमें अपने क्षोभ, दुःख और क्रोध पर नियंत्रण के लिए उपाय करने होंगे. इसलिए भी ये उपवास ज़रूरी है.

इसे भी पढ़ें: विशाल डडलानी का 'आप' को बाय-बाय...

जीवन की कला सिखाने वाले जैन धर्म की शिक्षाओं में क्षमा भी है. क्षमा वीरस्य भूषणम के सबक को अमल में उतारने का समय है. जैन समाज दोनों ट्वीटरियों को क्षमा तो करना चाहता है लेकिन एक संदेश और चेतावनी के साथ.

 जैन गुरू पर अभद्र टिप्पणी

क्योंकि, डडलानी ने मुनि श्री के हरियाणा विधानसभा में प्रवचन पर और तहसीन ने उनके दिगम्बर होने पर अभद्र टिप्पणी की. पूरे देश ने विरोध किया. हाँ, कुछ कथित सेक्युलर लोगों ने ज़रूर इन ट्वीटर जोड़ी की हिमायत की. पर जबरदस्त विरोध के मद्देनजर विशाल घुटनों पर आ गए और बिना शर्त माफ़ी मांगते हुए राजनीति से भी तौबा कर ली.

पुरानी दिल्ली की पहचान लाल किला.. लाल किले के सामने लाल मंदिर.. लाल मंदिर के सामने लाल-पीले हुए लोग... उपवास पर बैठे हैं. डडलानी और तहसीन पूनावाला की अशोभनीय टिप्पणियों के खिलाफ. 'आप' के डडलानी और कांग्रेस के पूनावाला ने दिगम्बर जैन मुनि तरुणसागर जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. बवाल मचा तो चुपचाप माफ़ी भी मांग ली.

खैर मुनि तरुणसागर जी ने तो क्षमा कर दिया पर जैन समाज गुस्से में है. समाज के बुज़ुर्ग चक्रेश जैन कहते हैं मुनि श्री तो तपस्वी हैं. संयमी हैं. लेकिन हमें अपने क्षोभ, दुःख और क्रोध पर नियंत्रण के लिए उपाय करने होंगे. इसलिए भी ये उपवास ज़रूरी है.

इसे भी पढ़ें: विशाल डडलानी का 'आप' को बाय-बाय...

जीवन की कला सिखाने वाले जैन धर्म की शिक्षाओं में क्षमा भी है. क्षमा वीरस्य भूषणम के सबक को अमल में उतारने का समय है. जैन समाज दोनों ट्वीटरियों को क्षमा तो करना चाहता है लेकिन एक संदेश और चेतावनी के साथ.

 जैन गुरू पर अभद्र टिप्पणी

क्योंकि, डडलानी ने मुनि श्री के हरियाणा विधानसभा में प्रवचन पर और तहसीन ने उनके दिगम्बर होने पर अभद्र टिप्पणी की. पूरे देश ने विरोध किया. हाँ, कुछ कथित सेक्युलर लोगों ने ज़रूर इन ट्वीटर जोड़ी की हिमायत की. पर जबरदस्त विरोध के मद्देनजर विशाल घुटनों पर आ गए और बिना शर्त माफ़ी मांगते हुए राजनीति से भी तौबा कर ली.

इसे भी पढ़ें: जब हरियाणा विधानसभा में हुआ प्रवचन कार्यक्रम!

विशाल डडलानी के सुर में सुर मिलाते हुए पूनावाला तो दो कदम और आगे निकल गये. उन्होंने एक मॉडल की तस्वीर के साथ जैनमुनि तरुणसागर की तस्वीर लगा कर दोनों की तुलना कर डाली. लिखा कि ये महिला कपड़े उतारे तो वेश्या और ये नँगे घूमें तो महाराज? बस पहले तो बवाल हुआ फिर माफ़ी... क्या मंत्री, क्या सन्तरी सब मुनिजी के सामने नाक रगड़ते नज़र आये... अब बारी जैन समाज और देशवासियों की है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲