• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

व्यंग्य: सियासत का साप्ताहिक राशिफल [25 से 31 जनवरी]

    • मृगांक शेखर
    • Updated: 26 जनवरी, 2016 07:03 PM
  • 26 जनवरी, 2016 07:03 PM
offline
फ्रांस्वा ओलांद को जीवन में पहली बार फ्रेंच टोस्ट और जलेबी फाफड़ा खाने को मिलेगा और उन्हें विदा करने के फौरन बाद नरेंद्र मोदी दौरे पर जा सकते हैं. दोस्त बराक के रिटायरमेंट प्लान में मदद के लिए संडे को वो मंगल का दौरा कर सकते हैं.

'आरएसएस और आरक्षण के प्रति उसका दृष्टिकोण' पर मीसा की मदद से तैयार पेपर हार्वर्ड में पढ़ने के बाद राबड़ी देवी खूब तारीफ बटोर सकती हैं. संभव है उनके अनुभव और गहरे नॉलेज को देखते हुए उन्हें गेस्ट फैकल्टी का भी ऑफर मिले.

मेष : आडवाणी जी के ब्लॉग पर पांचों तीर्थों की कुंडली है, अमित शाह पढ़ लें तो अच्छा रहेगा

माघी मेले से पगड़ी चढ़ा के लौटे अरविंद केजरीवाल जल्दी ही किसी धार्मिक यात्रा पर निकल सकते हैं. संभव है अमृतसर में आप कुंभ लगा कर कल्पवास करें - संजय सिंह और भगवंत मान जब साथ हैं तो दिक्कत किस बात की.

मंगल और गुरु की सीधी और स्पष्ट दृष्टि से खुशखबरी तो मिल गई, मगर, 'पिक्चर अभी बाकी है दोस्त' वाली आडवाणी जी के ब्लॉग पोस्ट में इस साल के पांचों तीर्थों की कुंडली है - वक्त रहते बांच लेना ठीक रहेगा.

चतुर्थ के चंद्रमा की कभी धीमी तो कभी तेज गति के चलते अरुण जेटली की ब्रीफिंग का मीडिया पर असर कम होगा जो चिंता की सबसे बड़ी वजह होगी. किसी मांगलिक यात्रा पर जाने का योग बन रहा है.

वृष : तसद्दुक से ट्विटर पर पिछड़ सकते हैं उमर अब्दुल्ला

मंगल का कड़ा प्रभाव राशि पर जो रियल एस्टेट बैकग्राउंड वाले नेताओं को उम्मीद के कही ज्यादा फायदा पहुंचाएगा - साथ ही कोर्ट कचहरी के मामलों में भी पक्ष मजबूत रहेगा.

व्लादिमीर पुतिन और बराक ओबामा बुधवार से शुक्रवार के बीच थकान का अनुभव कर सकते हैं. रूस के पोस्टल डायरेक्टर को मिले नोटिस के जवाब से असंतुष्ण पुतिन उन्हें बर्खास्त कर सकते हैं. अगर वक्त पर डाक की डिलीवरी हो गई होती तो फ्रांस्वा ओलांद की जगह इस बार पुतिन चीफ गेस्ट होते.

कार्यसिद्धि के लिए समय बेहद अनुकूल है, उमर अब्दुल्ला चाहें तो कुछ दिन आराम कर सकते हैं. हां, उनके लिए चिंता की बात ये हो सकती है कि अगर महबूबा ने भाई तसद्दुक को कहीं सीएम की कुर्सी सौंप दी तो ट्विटर फॉलोवर के मामले में वो पिछड़ सकते हैं.

शनि की पांचवी दृष्टि और तृतीय भाव के...

'आरएसएस और आरक्षण के प्रति उसका दृष्टिकोण' पर मीसा की मदद से तैयार पेपर हार्वर्ड में पढ़ने के बाद राबड़ी देवी खूब तारीफ बटोर सकती हैं. संभव है उनके अनुभव और गहरे नॉलेज को देखते हुए उन्हें गेस्ट फैकल्टी का भी ऑफर मिले.

मेष : आडवाणी जी के ब्लॉग पर पांचों तीर्थों की कुंडली है, अमित शाह पढ़ लें तो अच्छा रहेगा

माघी मेले से पगड़ी चढ़ा के लौटे अरविंद केजरीवाल जल्दी ही किसी धार्मिक यात्रा पर निकल सकते हैं. संभव है अमृतसर में आप कुंभ लगा कर कल्पवास करें - संजय सिंह और भगवंत मान जब साथ हैं तो दिक्कत किस बात की.

मंगल और गुरु की सीधी और स्पष्ट दृष्टि से खुशखबरी तो मिल गई, मगर, 'पिक्चर अभी बाकी है दोस्त' वाली आडवाणी जी के ब्लॉग पोस्ट में इस साल के पांचों तीर्थों की कुंडली है - वक्त रहते बांच लेना ठीक रहेगा.

चतुर्थ के चंद्रमा की कभी धीमी तो कभी तेज गति के चलते अरुण जेटली की ब्रीफिंग का मीडिया पर असर कम होगा जो चिंता की सबसे बड़ी वजह होगी. किसी मांगलिक यात्रा पर जाने का योग बन रहा है.

वृष : तसद्दुक से ट्विटर पर पिछड़ सकते हैं उमर अब्दुल्ला

मंगल का कड़ा प्रभाव राशि पर जो रियल एस्टेट बैकग्राउंड वाले नेताओं को उम्मीद के कही ज्यादा फायदा पहुंचाएगा - साथ ही कोर्ट कचहरी के मामलों में भी पक्ष मजबूत रहेगा.

व्लादिमीर पुतिन और बराक ओबामा बुधवार से शुक्रवार के बीच थकान का अनुभव कर सकते हैं. रूस के पोस्टल डायरेक्टर को मिले नोटिस के जवाब से असंतुष्ण पुतिन उन्हें बर्खास्त कर सकते हैं. अगर वक्त पर डाक की डिलीवरी हो गई होती तो फ्रांस्वा ओलांद की जगह इस बार पुतिन चीफ गेस्ट होते.

कार्यसिद्धि के लिए समय बेहद अनुकूल है, उमर अब्दुल्ला चाहें तो कुछ दिन आराम कर सकते हैं. हां, उनके लिए चिंता की बात ये हो सकती है कि अगर महबूबा ने भाई तसद्दुक को कहीं सीएम की कुर्सी सौंप दी तो ट्विटर फॉलोवर के मामले में वो पिछड़ सकते हैं.

शनि की पांचवी दृष्टि और तृतीय भाव के चंद्रमा की नजर होने से वसुंधरा राजे को संतान से तनाव मिल सकती है. मध्य प्रदेश के मंदिर में एक बार फिर तीन दिन का पूजा रखना राहत दे सकता है.

मिथुन : बच्चों की गतिविधियां कीर्ति आजाद के लिए चिंता का कारण बन सकती हैं

कीर्ति आजाद को इस हफ्ते घर परिवार और निजी जीवन में हर कदम पर एहतियात बरतने पड़ेंगे ताकि कोई गलतफहमी पैदा न हो. वीकेंड से पहले का दो दिन आय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. बच्चों की गतिविधियां चिंता का कारण बन सकती हैं इसलिए विशेष सतर्कता बरतनी होगी.

कुमार विश्वास के लिए पूरे हफ्ते समय उत्तम है. द्वितीय भाव के चंद्रमा और राशि के स्वामी बुध के साथ साथ शुक्र की स्पष्ट दृष्टि से अड़चनों को दूर करेगा. विरोधियों की सक्रियता से दूर होती नजर आ रही अमेठी नई कविताओं पर असर डाल सकती है.

कर्क : गुप्त विदेश यात्रा से वापसी में दाऊद को लेकर लौट सकते हैं डोवाल

राशि स्वामी चंद्रमा का गोचर और सूर्य की पूर्ण दृष्टि से अजीत डोवाल के लिए प्रबल पराक्रम का समय चल रहा है. हालांकि, कुछ मामलों में भाग्य के भरोसे बैठे रहना डोवाल के लिए ठीक नहीं होगा. किसी गुप्त विदेश यात्रा का योग बन रहा है. अगर नसीबवाले की बजाए मेहनत वालों पर यकीन रखे तो संभव है वापसी में दाऊद को लेकर लौटें.

सिंह : अत्यधिक खर्च से पूरे हफ्ते परेशान रहेंगी ममता बनर्जी

चंद्रमा इस हफ्ते ममता बनर्जी के व्यय भाव में भ्रमण कर रहा है. ऐसा होने पर जातक को अत्यधिक खर्च से परेशान रहना पड़ता है, ममता के सामने भी सबसे बड़ी मुश्किल यही होगी.

गुरु और राहु का गोचर और द्वादश के चंद्रमा की असामान्य गति के चलते मायावती को कार्यों में अवरोध और कई तरह की मानसिक दुविधाओं में उलझाएगा. मानसिक उलझनें के कारण कुछ नाजुक मामलों में फैसला लेना मुश्किल होगा.

मुलायम सिंह यादव के लिए संतान पक्ष को लेकर चिंताएं खत्म होंगी. ज्यादातर घरेलू विवादों से भी निजात मिलने के संकेत हैं. अखिलेश यादव और अपर्णा यादव का भी पूरे हफ्ते पूरा सपोर्ट बना रहेगा.

कन्या: किसी हमदर्द बने शख्स की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर को हफ्ते की शुरुआत में तो खूब फायदा होगा, खासकर आर्थिक मामलों में, लेकिन बुधवार से चंद्रमा के गुरु और राहु के बीच से गुजरने के दौरान अनावश्यक खर्च और किसी बड़े नुकसान की आशंका है. शुक्रवार और शनिवार को किसी भी तरह के विवाद से बचें. पिछले हफ्ते से लगातार हमदर्द बना हुआ कोई शख्स धोखा देने के फिराक में है, एहतियाती उपाय जरूरी है.

तुला : हार्वर्ड से राबड़ी देवी को मिल सकता है गेस्ट फैकल्टी का ऑफर

इस हफ्ते के आखिर में राबड़ी देवी हार्वर्ड का कार्यक्रम बना सकती हैं, क्योंकि बुधवार तक वीजा उनके घर पहुंच जाएगा. हार्वर्ड में आरएसएस और आरक्षण के प्रति दृष्टिकोण पर मीसा की मदद से तैयार पेपर पढ़ने के बाद राबड़ी खूब तारीफ बटोर सकती हैं. किसी को ताज्जुब नहीं होना चाहिए उन्हें गेस्ट फैकल्टी का भी ऑफर मिल सकता है.

वृश्चिक : दोस्त बराक खातिर संडे को मंगल के दौरे पर जा सकते हैं मोदी

संतान पक्ष की नाराजगी से नवाज शरीफ का मन व्यथित रह सकता है. भारत से रिश्ते सुधरने में हो रही देर को लेकर उन्हें घर में भी बगावत फेस करनी पड़ सकती है. दशम भाव में राहु के ऊपर से चंद्रमा तेजी से गुजर रहा है, ऐसे में नबम तुकी को खास सावधानी बरतनी होगी. कोई भी चूक बहुत भारी पड़ सकती है क्योंकि शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है.

वृश्चिक राशि पर शनि के साथ साथ राहु का भी पूरे हफ्ते निगेटिव असर है, नीतीश कुमार जोखिम हर सूरत में हर तरह की जोखिम टालने की कोशिश करनी चाहिए.

इस हफ्ते फ्रांस्वा ओलांद को जीवन में पहली बार फ्रेंच टोस्ट और जलेबी फाफड़ा खाने को मिलेगा और उन्हें विदा करने के फौरन बाद नरेंद्र मोदी दौरे पर जा सकते हैं. दोस्त बराक के रिटायरमेंट प्लान में मदद के लिए संडे को वो मंगल का दौरा कर सकते हैं.

धनु : ट्विटर पर बेटे को पछाड़ सकते हैं फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला के लिए पैसे देकर ट्विटर के फॉलोवर खरीदने का फैसला गलत हो सकता है. बेहतर तो ये होगा कि कुछ दिन लगातार शशि थरूर के प्रति हमलावर रुख अपनाए रखें. इस हफ्ते राशि में बुध और शुक्र का गोचर हो रहा है, अगर एक भी ढंग का रिट्वीट हो गया तो हो सकता है बेटे को भी पछाड़ दें.

मकर : फिर तो बाबा रामदेव भी नहीं बचा पाएंगे गजेंद्र चौहान को

सूर्य के गोचर और चंद्रमा की पांचवीं दृष्टि से गजेंद्र चौहान को महीनों बाद इस हफ्ते अपार खुशी मिलेगी. विरोध करनेवाले थक हार कर पीछे हटने लगेंगे. चाहें तो इस हफ्ते योग और मेडिटेशन के बगैर भी तरोताजा महसूस कर सकते हैं. खैरियत इसी में है कि शनि की वक्र दृष्टि से बच निकलें, वरना हैदराबाद के वहम में राहुल गांधी पुणे पहुंच कर दलितों और किसानों का मुद्दा उठा दिये तो बाबा रामदेव की सिफारिश भी काम न आएगी.

चंद्रमा की दृष्टि के चलते जीतन राम मांझी बडी मुसीबत में फंस सकते हैं-अगर मांझी ने बचत पर तत्काल ध्यान नहीं दिया तो ज्यादा खर्च से उधार लेने की नौबत आ सकती है. वैसे पिछले साल की बचत से चाहें तो फरीदाबाद या गुड़गांव में कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं.

कुंभ : स्मृति ईरानी को कोर्ट कचहरी का चक्कर लग सकता है

जाको राखे नसीबवाला छू सकै न कोए, बाल न बांका करि सकै, जो जग बैरी होए. गुरु और राहु की पूर्ण दृष्टि के साथ केतु का उच्च गोचर फिलहाल स्मृति ईरानी के लिए यही संकेत दे रहा है. कोर्ट कचहरी का चक्कर जरूर लग सकता है, लेकिन अनजान लोगों पर भरोसा करना ठीक न होगा.

सूर्य के घर में गुरु के होने का शत्रुघ्न सिन्हा को पूरा फायदा मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी. विरोधियों में से कोई डबल क्रास करने की फिराक में है. विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

मीन : संपत्ति के मामलों में जल्दबाजी में दस्तखत न करें दिग्विजय सिंह

चंद्रमा का गोचर शशि थरूर की पूरी मदद करेगा - और पहले से सोचे हुए ज्यादातर काम इस हफ्ते पूरे होंगे. ज्यादातर वक्त घूमने फिरने और मनोरंजन में बीतेगा. वीकेंड को लेकर मन को मजबूत रखना होगा-निराशाजनक समाचार मिल सकता है.

बुध की महादशा चल रही हो तो मंगल की अंतरदशा और प्रत्यंतरदशा में खास सावधानी बरतनी चाहिए. दिग्विजय सिंह को संपत्ति से जुड़े हर मामले में पूरी तरह जांच परख के बाद ही हस्ताक्षर करना ठीक रहेगा, वरना कंघा बेचने लगातार फिराक में हैं.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲