• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

Vikas Dubey arrested: आगे बची हैं कुछ उम्मीदें और एक बड़ी संभावना

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 09 जुलाई, 2020 09:40 PM
  • 09 जुलाई, 2020 09:40 PM
offline
Vikas Dubey Arrest : कानपुर (Kanpur ) में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के 8 जवानों की हत्या करने वाले हिस्ट्री शीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) को उज्जैन (Ujjain) से गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास दुबे की गिरफ़्तारी के बाद से तमाम उम्मीदें और आशंकाएं दोनों ही निकल कर सामने आ रही हैं.

उत्तर प्रदेश (ttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में 8 पुलिसवालों की हत्या कर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने और बीते 3 दिन से फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे (Vikas Dubey Arrest) को मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. विकास को मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) प्रांगण से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में पहुंचे एक शख्स ने खुद को विकास दुबे बताया तो मौके पर मौजूद लोग सत्र रह गए. बाद में मंदिर के गेट पर खड़े गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंच कर एक्शन लिया और हालिया दिनों में उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें विकास दुबे को ये कहते पाया जा रहा है कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला.

उत्तर प्रदेष के हिस्ट्री शीटर विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार कर दिया गया है

ध्यान रहे कि बीते दिनों ही कानपुर के चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गयी पुलिस पर विकास के गुर्गों ने फायरिंग की जिसमें एक डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की मौत हो गई. मामला सूबे की कानून व्यवस्था से जुड़ा था इसलिए खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मामले पर पैनी नजर बनाए हुए थे. कहा यहां तक जा रहा था कि सीएम ने विकास दुबे जैसे गुंडों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को खुली छूट दे दी थी और शायद ये फ्री हैंड ही वो नतीजा था जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग अलग जगहों पर विकास दुबे के दो खास लोगों को मार गिराया.

अपने को बाहुबली समझने वाले गुंडे विकास दुबे को उज्जैन की पुलिस द्वारा...

उत्तर प्रदेश (ttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में 8 पुलिसवालों की हत्या कर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने और बीते 3 दिन से फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे (Vikas Dubey Arrest) को मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. विकास को मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) प्रांगण से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में पहुंचे एक शख्स ने खुद को विकास दुबे बताया तो मौके पर मौजूद लोग सत्र रह गए. बाद में मंदिर के गेट पर खड़े गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंच कर एक्शन लिया और हालिया दिनों में उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें विकास दुबे को ये कहते पाया जा रहा है कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला.

उत्तर प्रदेष के हिस्ट्री शीटर विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार कर दिया गया है

ध्यान रहे कि बीते दिनों ही कानपुर के चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गयी पुलिस पर विकास के गुर्गों ने फायरिंग की जिसमें एक डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की मौत हो गई. मामला सूबे की कानून व्यवस्था से जुड़ा था इसलिए खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मामले पर पैनी नजर बनाए हुए थे. कहा यहां तक जा रहा था कि सीएम ने विकास दुबे जैसे गुंडों को सबक सिखाने के लिए पुलिस को खुली छूट दे दी थी और शायद ये फ्री हैंड ही वो नतीजा था जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग अलग जगहों पर विकास दुबे के दो खास लोगों को मार गिराया.

अपने को बाहुबली समझने वाले गुंडे विकास दुबे को उज्जैन की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ये बता दिया गया है कि अपराधियों के हौसले कितने भी बुलंद क्यों न हों मगर बात जब जब कानून की आएगी तो कानून बड़े से बड़े अपराधी को उसकी हद बताना बखूबी जानता है.

गौरतलब है कि विकास दुबे को लेकर मध्यप्रदेश में जरूरी पेपर वर्क चल रहा है जिसके बाद उसे बिना किसी देर के यूपी लाया जाएगा और उसके अपराधों का हिसाब किया जाएगा. विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर सरगर्मियां तेज़ और मामले को लेकर भांति भांति के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.

विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद आगे तमाम तरह की उम्मीदें और आशंकाएं दोनों बची हैं इसलिए हमारे लिए भी सोशल मीडिया का रुख करना और इसे समझना बहुत ज़रूरी हो जाता है.

विकास की गिरफ्तारी को लेकर उम्मीदें

विकास की गिरफ्तारी के बाद सैफ आलम नाम के यूजर ने लिखा है कि अगर उत्तर प्रदेश पुलिस वाक़ई सुबे से अपराध मिटाना चाहती है तो उसे विकास दुबे का शूट आउट नहीं करना चाहिए बल्कि उस नेटवर्क के पीछे जाना चाहिए जो विकास के साथ था. मिलेगा कि बिना किसी राजनीतिक संरक्षण के कोई ऐसी गतिविधियों को अंजाम ही नहीं दे सकता.

पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आज़ाद ने एक ट्वीट के रिप्लाई देते हुए लिखा है कि सब एनकाउंटर में ही मार दिए जाएंगे तो सच्चाई का पर्दाफाश कैसे होगा? एनकाउंटर की जगह मालूम है तो घेर के पकड़ो ना.. या.. पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा.

करियर चाचा 1 नाम के यूजर ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर विकास दुबे जिसने 8 पुलिस वालों की हत्या की उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है. कोई ये बताए कि क्या वो मंदिर में पूजा करने गया है या फिर उसे ये उम्मीद थी कि कोई नेता आकर उसे एनकाउंटर से बचा लेगा.

अज़ीज़ लुत्फुल्लाह नाम के यूजर ने लिखा है कि वो तमाम नेता जो अपराधियों या फिर अपराध को संरक्षण देते हैं राष्ट्र पर काला धब्बा हैं. सुप्रीम कोर्ट तक ऐसे लोगों को कैंसर का दर्जा दे चुका है. अब वो वक़्त आ गया है जब हमारे सिस्टम को आगे आना चाहिए और पॉलिटिकल एरीना से ऐसे गुंडों का सफाया कर देना चाहिए.

वहीं दिव्या त्रिपाठी नाम की यूजर ने लिखा है कि ये बुराई की अच्छाई की जीत है और इस मामले के बाद कई अपराधियों को बड़ा सबक मिलेगा.

विकास दुबे को लेकर क्या बता रही हैं आशंकाएं

मामले पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई का ट्वीट इंटरनेट पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. राजदीप ने ट्वीट किया है कि एक रिटायर ने उन्हें बताया था कि शायद ही विकास दुबे को कभी गिरफ्तार किया जाए वो और उसके सभी साथी एनकाउंटर में मार दिए जाएंगे. ऐसा इसलिए होगा क्यों कि इनके सीने में तमाम सफेदपोश लोगों के कई राज होंगे जो उन्हें मुसीबत में डाल देंगे.

स्वाति गोयल शर्मा नाम की यूजर विकास दुबे का पूरा कच्चा चिट्ठा ले आई हैं और बताया है कि विकास की पत्नी समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं जिन्हें समाजवादी पार्टी की तरफ से हर महीने 20 हज़ार रुपए मिलते हैं. यदि ये सत्य है तो आशंका जताई जा सकती है कि विकास को राजनीतिक संरक्षण तो था.

पत्रकार रोहिनी सिंह ने अपने ट्वीट से मामले को राजनीतिक रंग दे दिए हैं. रोहिनी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश अपनी सीमा को झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों से भी साझा करता है विकास दुबे हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे उन राज्यों में घूमा जहां भाजपा की सरकार थी.

मामले को लेकर आशंका ये भी जताई जा रही है कि क्यों कि विकास के सभी साथियों को पुलिस एक के बाद एक मार रही थी इसलिए ये गिरफ्तारी खुद विकास की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है.

बहरहाल, अब जबकि उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को उज्जैन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तो देखना दिलचस्प रहेगा कि ये जिंदा सलामत उत्तर प्रदेश आ पाता है या फिर इसका कोई बहाना बनाकर रास्ते में ही एनकाउंटर कर दिया जाता है. सवाल तमाम हैं मगर जो वर्तमान है वो ये साफ बता रहा है कि विकास की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक खेमों में बेचैनी बढ़ गयी है. वो तमाम लोग जिन्होंने विकास को संरक्षण दे रखा था उनके माथे पर चिंता के बल पड़ गए हैं. उन्हें सांप सूंघ गया है.

ये भी पढ़ें -

Vikas Dubey arrested: उत्तर प्रदेश के अपराधों को लेकर कुछ बातें तय हो ही गईं

Vikas Dubey को ब्राह्मणों का शेर बताने वालों को बिहार DGP की बात सुनना चाहिए

Vikas Dubey arrested: उत्तर प्रदेश के अपराधों को लेकर कुछ बातें तय हो ही गईं

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲