• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

काशी की टेंट सिटी का मकसद भोले के भक्तों की सेवा नहीं, अमीरों का विलास है!

    • Prince D
    • Updated: 16 जनवरी, 2023 06:13 PM
  • 16 जनवरी, 2023 06:13 PM
offline
बनारस में टेंट सिटी का निर्माण व्यापक स्तर पर किया गया है. बनारस में ऐसे कई होटल हैं जो लोकल बनारस के लोगों के द्वारा संचालित हैं जिसका उपयोग विदेशी मेहमान और हमारे देश के कई लोग घूमने के दौरान रुकने के लिए करते हैं पर अब ये काम भी पूंजी पति वर्ग करेगा.

प्रधानमंत्री मोदी का लोकसभा क्षेत्र है काशी. काशी में वो बहुत कम पाए जाते हैं और अब उनके कार्यों से प्रतीत होने लगा है कि काशी के लोग भी काशी छोड़ने को मजबूर न हो जाएं. वजह तो बस एक ही है उनका प्रेम जो वो अपने पूंजीपति मित्रों से करते हैं और उनके कार्यों में भी उनका ये प्रेम पूंजीपति वर्ग के लिए ही नज़र आता है. अब देखिये न कुछ समय पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया और बनवाकर क्या किया उसके संचालन का ठेका उठाकर दे दिया एक विदेशी कंपनी को. जिस काशी में भोलेनाथ के भक्त मंदिरों का संचालन और सारे कार्य भली भांति अच्छे से कर रहे थे उनको छोड़ उन्हें न जाने ऐसे फ़ैसलों के लिए कौन प्रेरित करता है. और अब जिसकी बात मैं करने जा रहा हूं वो ये है कि भारत की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाले बनारस में एक टेंट सिटी का निर्माण किया गया है.

गंगा मां के किनारे यह सिटी विकसित की गयी है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग करके उद्घाटन भी कर दिया है. हम भी बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं. सो हमने भी सोचा चलो बढ़िया मोदी जी ने टेंट सिटी बनवाया है अगली बार जाएंगे तो वहीं रुकेंगे. इसी उधेड़बुन के बीच हमने टिकट देख लिया. और टिकट देखते ही भोले के इस भक्त को ये समझ आ गया कि मुझ जैसे लाखों भक्तों के लिए नहीं वरन् ये सिटी उन चंद रईसों के लिए बनवाई गयी है जिन्हें बनारस की छोटी छोटी गलियों की ख़ूबसूरती गंदी लगती है.

काशी में कुछ इस तरह नजर आ रही है टेंट सिटी

बनारस गलियों में डूब जाने का शहर है. उन्हीं गलियों में कई छोटे बड़े धर्मशाला, होटल और रुकने के लिए कमरे मिल जाते हैं. और हां इन्हीं कमरों में और होटल में आकर विदेशी भी रुकते हैं और हम देशी लोग भी अपनी अपनी जेब के अनुसार. सबसे मुख्य बात ये है जो मैंने ऊपर कही कि बनारस के लोग कैसे काशी छोड़ने...

प्रधानमंत्री मोदी का लोकसभा क्षेत्र है काशी. काशी में वो बहुत कम पाए जाते हैं और अब उनके कार्यों से प्रतीत होने लगा है कि काशी के लोग भी काशी छोड़ने को मजबूर न हो जाएं. वजह तो बस एक ही है उनका प्रेम जो वो अपने पूंजीपति मित्रों से करते हैं और उनके कार्यों में भी उनका ये प्रेम पूंजीपति वर्ग के लिए ही नज़र आता है. अब देखिये न कुछ समय पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया और बनवाकर क्या किया उसके संचालन का ठेका उठाकर दे दिया एक विदेशी कंपनी को. जिस काशी में भोलेनाथ के भक्त मंदिरों का संचालन और सारे कार्य भली भांति अच्छे से कर रहे थे उनको छोड़ उन्हें न जाने ऐसे फ़ैसलों के लिए कौन प्रेरित करता है. और अब जिसकी बात मैं करने जा रहा हूं वो ये है कि भारत की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाले बनारस में एक टेंट सिटी का निर्माण किया गया है.

गंगा मां के किनारे यह सिटी विकसित की गयी है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग करके उद्घाटन भी कर दिया है. हम भी बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं. सो हमने भी सोचा चलो बढ़िया मोदी जी ने टेंट सिटी बनवाया है अगली बार जाएंगे तो वहीं रुकेंगे. इसी उधेड़बुन के बीच हमने टिकट देख लिया. और टिकट देखते ही भोले के इस भक्त को ये समझ आ गया कि मुझ जैसे लाखों भक्तों के लिए नहीं वरन् ये सिटी उन चंद रईसों के लिए बनवाई गयी है जिन्हें बनारस की छोटी छोटी गलियों की ख़ूबसूरती गंदी लगती है.

काशी में कुछ इस तरह नजर आ रही है टेंट सिटी

बनारस गलियों में डूब जाने का शहर है. उन्हीं गलियों में कई छोटे बड़े धर्मशाला, होटल और रुकने के लिए कमरे मिल जाते हैं. और हां इन्हीं कमरों में और होटल में आकर विदेशी भी रुकते हैं और हम देशी लोग भी अपनी अपनी जेब के अनुसार. सबसे मुख्य बात ये है जो मैंने ऊपर कही कि बनारस के लोग कैसे काशी छोड़ने को मजबूर न हो जाएं.

उसके पीछे बड़ा कारण यह है कि ऐसे कर कर के हमारे प्यारे मोदी जी ने पहले ही भोलेनाथ के भक्तों से काशी विश्वनाथ के संचालन छीन लिया. फिर उन्होंने क्रूज सेवा चालू की. हमारे नाविक भाई लोग जो थोड़ा कमाते थे अपनी नाव से, उनकी रोज़ी रोटी कम हुई. फिर उन्होंने नमो घाट में टिकट लगा दिया और अब उन सभी होटल वालों के व्यापार पर असर पड़ने वाला है जिनके होटल में थोड़े बहुत रईस और विदेशी मेहमान रुका करते थे.

धीरे धीरे करके लोकल लोगों के व्यापार को ख़त्म कर सभी को कुछ कंपनीका ग़ुलाम बनाकर काम करना मैंने तो इतिहास में ईस्ट इंडिया कंपनी के काम करने के तरीक़े में समझा था. जाने ये बातें हमारे देशवासियों तक कब पहुंचेंगी कि हमारे प्यारे मोदी जी विकास के नाम पर सिर्फ़ आधारभूत संरचना बना रहे हैं और उनके संचालन के नाम पर लोकल लोगों की रोज़ी रोटी ख़त्म करते जा रहे हैं.

अब मुझ जैसे भोले के भक्त काशी कीटेंट सिटी में तो रह नहीं पायेंगे चूंकि दो लोगों के रहने का खर्च ही 15000₹, 20000₹ से शुरू होता है. तो भैया सभी को रईसों के लिए बने इस टेंट सिटी के लिए बधाई और जश्न आप इस बात का मनाइए कि आप इस टेंट सिटी में रहने की आर्थिक क्षमता नहीं रखते. ये टेंट सिटी भोले के उन तमाम भक्तों को ध्यान में रख कर नहीं चंद रईसों को ध्यान में रखकर बनाई गयी है. तो समझ सकें तो समझिए नहीं तो हर हर महादेव.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲