• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

गुजरात कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की होड़

    • गोपी मनियार
    • Updated: 17 फरवरी, 2017 09:36 PM
  • 17 फरवरी, 2017 09:36 PM
offline
पिछले दो दशक से सत्ता से बाहर रहने वाली गुजरात कांग्रेस को इस साल काफी उम्मीदें हैं. इस बार उन्हें आस है गुजरात की सत्ता पर वही काबिज होगी.

युपी में जैसे-जैसे चुनाव का दौर खत्म होता जा रहा है वैसे-वैसे गुजरात की राजनीति गरमाती जा रही है. दरअसल 2017 के अंत तक गुजरात में भी चुनाव होना है. ऐसे में इस बार सत्ता में आने का सपना देखने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच मुख्यमंत्री बनने की होड़ अभी से ही लग गई है. यही नहीं अपने बीच के इस खींचतान को कांग्रेसी नेता खुलेआम जाहिर भी कर रहे हैं. उनकी ये चाहत सोशल मीडिया और पोस्टरों पर साफ दिखाई दे रही है.

अहमदाबाद से महज 90 कि.मी दूर मेहसाणा से बहुचराजी हाईवे पर लगे ये पोस्टर कांग्रेस के वर्तमान गुजरात अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के हैं. केन्द्र में मंत्री रह चुके भरत सिंह सोलंकी को इन पोस्टरों में गुजरात का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. साथ ही लिखा गया है कि भावी मुख्यमंत्री का यहां पर स्वागत है.

नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की होड़

मुख्यमंत्री बनने की कांग्रेस नेताओं की ये लड़ाई यहीं खत्म नही होती. इस लडाई में सब से आगे गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता शंकरसिंह वाघेला भी हैं. शकंरसिंह को यहां बापू के नाम से जाना जाता है. बापू की उम्र तो वैसे तो 75 साल हो गई है. लेकिन वो आज भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. यही नहीं फेसबुक पर बकायदा शंकर सिंह बापू फॉर सीएम के नाम से एक पेज भी बनाया गया है. इस पेज को अब तक 85 हजार से भी ज्यादा लोग लाईक कर चुके हैं.

75 की उम्र में भी सीएम बनने की आस हैपिछले दो दशक से सत्ता से बाहर रहने वाली गुजरात कांग्रेस को इस साल काफी उम्मीदें हैं. इस बार उन्हें आस है गुजरात की सत्ता पर वही काबीज होगी....

युपी में जैसे-जैसे चुनाव का दौर खत्म होता जा रहा है वैसे-वैसे गुजरात की राजनीति गरमाती जा रही है. दरअसल 2017 के अंत तक गुजरात में भी चुनाव होना है. ऐसे में इस बार सत्ता में आने का सपना देखने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच मुख्यमंत्री बनने की होड़ अभी से ही लग गई है. यही नहीं अपने बीच के इस खींचतान को कांग्रेसी नेता खुलेआम जाहिर भी कर रहे हैं. उनकी ये चाहत सोशल मीडिया और पोस्टरों पर साफ दिखाई दे रही है.

अहमदाबाद से महज 90 कि.मी दूर मेहसाणा से बहुचराजी हाईवे पर लगे ये पोस्टर कांग्रेस के वर्तमान गुजरात अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी के हैं. केन्द्र में मंत्री रह चुके भरत सिंह सोलंकी को इन पोस्टरों में गुजरात का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. साथ ही लिखा गया है कि भावी मुख्यमंत्री का यहां पर स्वागत है.

नेताओं में मुख्यमंत्री बनने की होड़

मुख्यमंत्री बनने की कांग्रेस नेताओं की ये लड़ाई यहीं खत्म नही होती. इस लडाई में सब से आगे गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता शंकरसिंह वाघेला भी हैं. शकंरसिंह को यहां बापू के नाम से जाना जाता है. बापू की उम्र तो वैसे तो 75 साल हो गई है. लेकिन वो आज भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. यही नहीं फेसबुक पर बकायदा शंकर सिंह बापू फॉर सीएम के नाम से एक पेज भी बनाया गया है. इस पेज को अब तक 85 हजार से भी ज्यादा लोग लाईक कर चुके हैं.

75 की उम्र में भी सीएम बनने की आस हैपिछले दो दशक से सत्ता से बाहर रहने वाली गुजरात कांग्रेस को इस साल काफी उम्मीदें हैं. इस बार उन्हें आस है गुजरात की सत्ता पर वही काबीज होगी. नरेन्द्र मोदी के केन्द्र में जाने के बाद जिस तरह भाजपा की एक के बाद एक राजनैतिक गलतियां बड़ा रुप ले रही है और नरेन्द्र मोदी की गैरहाजरी भी गुजरात में भाजपा की स्थिति को और खस्ताहाल कर रही है. ऐसे में कांग्रेस को अंधेरे में सत्ता की रोशनी नजर आ रही है. यही वजह है की कांग्रेस के नेता सत्ता में आने से पहले ही मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब में खोने लगे हैं. खुलकर तो नही लेकिन बंद शब्दों में कांग्रेस के चार नेता दबी जुबान में खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं. इस लिस्ट में भरत सिंह सोलंकी, शकंर सिंह वाधेला, शक्ति सिंह गोहील ओर अर्जुन मोढवाडिया का नाम शामिल है.  

कांग्रेस में सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल की भुमिका भी गुजरात कांग्रेस में काफी अहम है. भरत सिंह सोलंकी के अध्यक्ष बनने के बाद, शहरी लेवल पर काफी अहम माने जाने वाले हिम्मतसिंह पटेल, जगदीश ठाकोर, कुवरजी बावलिया जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भरतसिंह के खिलाफ अपना मोर्चा खोला था. हालांकि माना ये भी जा रहा है की ये नेता अहमद पटेल के काफी खास हैं. ऐसे में जानकारों का मानना है कि अगर ये वरिष्ठ नेता भरत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं तो शायद अहमद पटेल का हाथ इनके ऊपर हो सकता है.

हालांकि गुजरात कांग्रेस के लिए ये भी कहा जाता है कि अगर कांग्रेस के सभी पांच नेता एक हो जाते हैं तो इस साल का विधानसभा चुनाव वो आसानी से जीत सकते हैं. लेकिन पांचो नेता अपनी अपनी राजनीति को छोड़, एक होंगे या नही ये तो 2017 के चुनाव के नतीजे ही बताएंगे.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲