• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

क्‍या तेजस्‍वी यादव की बर्थडे पार्टी खत्म कर पाएगी तेज प्रताप का तनाव?

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 09 नवम्बर, 2018 08:08 PM
  • 09 नवम्बर, 2018 08:08 PM
offline
तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच का मतभेद किसी से छुपा नहीं है ऐसे में तेज प्रताप का छोटे भाई को बर्थ-डे विश करने के लिए दिल्ली आना अपने आप में कई सस्पेंस लिए हुए है.

जिस वक़्त देश छत्तीस किस्म की समस्याओं से जूझ रहा हो लालू के पुत्र तेज प्रताप देश भी एक बड़ी समस्या बनकर खबरों में हैं. अपनी नई नवेली बीवी से नाखुश तेज प्रताप, पटना फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डालने के बाद से ही भागे भागे फिर रहे थे. अपनी 'गुमशुदगी' पर चुप्पी तोड़ते हुए तेज प्रताप ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वो दिल्ली में हैं. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप, छोटे भाई तेजस्वी को उनके बर्थडे पर आशीर्वाद देने के सिलसिले में दिल्ली आए हैं.

ज्ञात हो कि 9 नवम्बर को बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. तेज प्रताप दिल्ली हैं और किसी भी पल तेजस्वी से मुलाकात कर तमाम पुराने गिले शिकवे दूर कर सकते हैं. साथ ही परिवार भी इनको मनाने के लिए प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है.

तेजस्वी को  पिछले जन्‍मदिन पर आशीर्वाद दे रहे बड़े भाई तेजप्रताप के लिए सालभर में बहुत कुछ बदल गया है.

तेज प्रताप के घर से भागने के बाद तरह तरह की बातें हो रही थीं. मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने अपने ऊपर लगे तमाम तरह के आरोपों का खंडन किया है. तेज प्रताप ने कहा है कि वो लगातार अपने परिवार के संपर्क में हैं और सिर्फ मीडिया ही उनके गायब रहने की खबरें चला रहा है. हालांकि जब बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री से परिवार के विषय में ज्यादा बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा और परिवार के मुद्दे पर कन्नी काटते हुए नजर आए.

आपको बताते चलें कि तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी देने के बाद अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची के रिम्स अस्पताल गए थे. रांची से वापसी के दौरान वो गया में ठहरे. फिर वहां से बिना अपने सुरक्षाकर्मियों को कुछ बताए वृंदावन चले गए. तेज प्रताप परिवार से कितना नाराज हैं इसका...

जिस वक़्त देश छत्तीस किस्म की समस्याओं से जूझ रहा हो लालू के पुत्र तेज प्रताप देश भी एक बड़ी समस्या बनकर खबरों में हैं. अपनी नई नवेली बीवी से नाखुश तेज प्रताप, पटना फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डालने के बाद से ही भागे भागे फिर रहे थे. अपनी 'गुमशुदगी' पर चुप्पी तोड़ते हुए तेज प्रताप ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वो दिल्ली में हैं. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप, छोटे भाई तेजस्वी को उनके बर्थडे पर आशीर्वाद देने के सिलसिले में दिल्ली आए हैं.

ज्ञात हो कि 9 नवम्बर को बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. तेज प्रताप दिल्ली हैं और किसी भी पल तेजस्वी से मुलाकात कर तमाम पुराने गिले शिकवे दूर कर सकते हैं. साथ ही परिवार भी इनको मनाने के लिए प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है.

तेजस्वी को  पिछले जन्‍मदिन पर आशीर्वाद दे रहे बड़े भाई तेजप्रताप के लिए सालभर में बहुत कुछ बदल गया है.

तेज प्रताप के घर से भागने के बाद तरह तरह की बातें हो रही थीं. मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने अपने ऊपर लगे तमाम तरह के आरोपों का खंडन किया है. तेज प्रताप ने कहा है कि वो लगातार अपने परिवार के संपर्क में हैं और सिर्फ मीडिया ही उनके गायब रहने की खबरें चला रहा है. हालांकि जब बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री से परिवार के विषय में ज्यादा बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साधना ही बेहतर समझा और परिवार के मुद्दे पर कन्नी काटते हुए नजर आए.

आपको बताते चलें कि तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी देने के बाद अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची के रिम्स अस्पताल गए थे. रांची से वापसी के दौरान वो गया में ठहरे. फिर वहां से बिना अपने सुरक्षाकर्मियों को कुछ बताए वृंदावन चले गए. तेज प्रताप परिवार से कितना नाराज हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो दिवाली के मौके पर त्योहार मनाने घर भी नहीं आये थे जबकि परिवार उनकी प्रतीक्षा में था. मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी थीं जिनके अनुसार, परिवार की सुख शांति बरकरार रहे इसके लिए तेजप्रताप ने विंध्याचल में उन्होंने एक यज्ञ भी करवाया था.

परिवार से मतभेद के कारण तेज प्रताप कई दिनों से घर से लापता थे

तेज प्रताप का यूं अचानक छोटे भाई तेजस्वी यादव से मिलने दिल्ली आना अपने में कई प्रश्न लिए हुए हैं. गौरतलब है कि तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों के ही बीच लम्बे समय से कुछ सही नहीं चल रहा है और दोनों में एक गहरा मतभेद है. तेजस्वी परिवार के लाडले हैं साथ ही पार्टी में भी अहम भूमिका रखते हैं. वहीं इसके विपरीत तेज प्रताप का राजनीतिक भविष्य गर्त के अंधेरों में हैं.

तेज प्रताप लगातार यही प्रयास कर रहे हैं कि कि वो कुछ ऐसा कर लें जिससे परिवार में उनकी भी पूछ बढ़ जाए. जिस तरह तेज प्रताप ने अपनी ऐश्वर्या राय को तलाक दिया है उससे भी माना जा रहा है कि अब वो पूरी तरह से बगावत पर उतर आए हैं.

बहरहाल तेज प्रताप की तेजस्वी से इस मुलाकात के बाद, लालू कुनबे का सत्ता संघर्ष खत्म हो पाएगा या नहीं इसका फैसला आने वाला वक़्त करेगा. मगर जो वर्तमान हालात हैं, वो इस बात की तस्दीख खुद कर रहे हैं कि तेज प्रताप जो भी कर रहे हैं वो न तो परिवार के हित में हैं और न ही उससे पार्टी को कोई फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें -

तेजप्रताप-ऐश्वर्या का गठबंधन टूटना: कितना निजी, कितना सियासी

कहानी लालू के घर की - 'सास, बहू और सियासत'

तेज और तेजस्वी की लड़ाई P के समाजवादी झगड़े से भी खतरनाक है!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲