• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन के इस सैनिक ने जो किया है वो राष्ट्रवाद की पराकाष्ठा है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 27 फरवरी, 2022 08:02 PM
  • 27 फरवरी, 2022 08:02 PM
offline
Russia Ukraine Conflict : एक यूक्रेनी सैनिक ने रूसी टैंकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए खुद को पुल समेत उड़ा दिया और मुल्क की हिफाजत में अपने प्राणों की आहुति दे दी. युद्ध में शहीद हुए यूक्रेनी सैनिक ने जो कर दिया है उसे सीधे और साफ़ शब्दों में राष्ट्रवाद की पराकाष्ठा ही कहा जाएगा.

Russia kraine Conflict : एक ऐसे वक्त में जब हिंदुस्तान और दीगर मुल्कों में राष्ट्रवाद पर गौर ओ फिक्र हो. बड़े बड़े व्याख्यान आयोजित किये जाएं इसका महत्व और कीमत क्या है? रूस से युद्ध लड़ते यूक्रेन और उस युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले एक यूक्रेनी सैनिक की शहादत को देखकर आसानी से समझा जा सकता है. जैसे हालात हैं रूस से लड़ने के कारण हर बीतते दिन के साथ यूक्रेन के हालत बद से बदतर होती जा रही है. यूक्रेन को लेकर जो जानकारियां सामने आ रही हैं यदि उनपर यकीन किया जाए तो पता यही चलता है कि आवाम अपनी जान बचाने के लिए बचती छुपती फिर रही है वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो तनाव के चलते देश को भगवान भरोसे छोड़कर जा चुके हैं. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से सवाल भी हुआ है जिसे उन्होंने कोरी अफवाह बताया है. एक तरफ ये तमाम बातें और सियासत है वही दूसरी तरफ युद्ध से जुड़ी कहानियां और ग्राउंड जीरो की तस्वीरें हैं जिनमें ऐसा बहुत कुछ है जो सुनने और देखने वालों की आंखें नम कर देंगी.

रूस यूक्रेन युद्ध में क्रीमिया में जो एक फौजी ने कर दिया है उसे इतिहास याद रखेगा

यूक्रेन में क्या हो रहा है? मौजूदा हालात कैसे हैं? इसपर चर्चा होगी लेकिन उससे पहले जिक्र यूक्रेन के उस बहादुर सैनिक का जिसने अपने मुल्क की हिफाजत के लिए जो कर दिया है उसे सीधे या ये कहें कि आसान शब्दों में राष्ट्रवाद की पराकाष्ठा ही कहा जाएगा. बताया जा रहा है कि क्रीमिया में एक यूक्रेनी फौजी ने रूसी फौज को रोकने के लिए खुद को एक पुल के साथ उड़ा दिया है.

खबर अंग्रेजी वेबसाइट ‘द सन’ के हवाले से है. 'द सन' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक यूक्रेनी फौजी की बहादुरी ने रूसी सेना के काफिले को लोहे के चने चबवा दिए. यूक्रेन के सैनिक ने किस...

Russia kraine Conflict : एक ऐसे वक्त में जब हिंदुस्तान और दीगर मुल्कों में राष्ट्रवाद पर गौर ओ फिक्र हो. बड़े बड़े व्याख्यान आयोजित किये जाएं इसका महत्व और कीमत क्या है? रूस से युद्ध लड़ते यूक्रेन और उस युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले एक यूक्रेनी सैनिक की शहादत को देखकर आसानी से समझा जा सकता है. जैसे हालात हैं रूस से लड़ने के कारण हर बीतते दिन के साथ यूक्रेन के हालत बद से बदतर होती जा रही है. यूक्रेन को लेकर जो जानकारियां सामने आ रही हैं यदि उनपर यकीन किया जाए तो पता यही चलता है कि आवाम अपनी जान बचाने के लिए बचती छुपती फिर रही है वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो तनाव के चलते देश को भगवान भरोसे छोड़कर जा चुके हैं. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से सवाल भी हुआ है जिसे उन्होंने कोरी अफवाह बताया है. एक तरफ ये तमाम बातें और सियासत है वही दूसरी तरफ युद्ध से जुड़ी कहानियां और ग्राउंड जीरो की तस्वीरें हैं जिनमें ऐसा बहुत कुछ है जो सुनने और देखने वालों की आंखें नम कर देंगी.

रूस यूक्रेन युद्ध में क्रीमिया में जो एक फौजी ने कर दिया है उसे इतिहास याद रखेगा

यूक्रेन में क्या हो रहा है? मौजूदा हालात कैसे हैं? इसपर चर्चा होगी लेकिन उससे पहले जिक्र यूक्रेन के उस बहादुर सैनिक का जिसने अपने मुल्क की हिफाजत के लिए जो कर दिया है उसे सीधे या ये कहें कि आसान शब्दों में राष्ट्रवाद की पराकाष्ठा ही कहा जाएगा. बताया जा रहा है कि क्रीमिया में एक यूक्रेनी फौजी ने रूसी फौज को रोकने के लिए खुद को एक पुल के साथ उड़ा दिया है.

खबर अंग्रेजी वेबसाइट ‘द सन’ के हवाले से है. 'द सन' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक यूक्रेनी फौजी की बहादुरी ने रूसी सेना के काफिले को लोहे के चने चबवा दिए. यूक्रेन के सैनिक ने किस हद तक अपने फर्ज और राष्ट्र को तरजीह दी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने अपना मुल्क बचाने के लिए खुद को एक पुल के साथ उड़ा लिया.

रूस यूक्रेन युद्ध की भेंट चढ़े और मारे गए यूक्रेनी फौजी की पहचान विटाली शकुन के नाम से हुई है. बताया यही जा रहा है कि विटाली शकुन की तैनाती क्रीमिया बॉर्डर हेनिचेस्क पुल पर थी.घटना से पूरे यूक्रेन में शोक की लहर है. जो जो इस बहादुर फौजी और उसके कारनामे को सुन रहा है ख़ुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा है.

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ऑफ ऑर्म्ड फोर्सेज ने अपने फेसबुक पेज पर बताया है कि रूसी सेना के काफिले को रोकने का एकमात्र तरीका पुल को उड़ाना था और इसलिए बटालियन ने यह फैसला लिया. इसके बाद पुल के चारों ओर विस्फोटकों को लगा दिया गया, लेकिन वहां से बाहर निकलने का समय इतना कम था कि धमाका करने वाले सैनिक की मौत तय थी. सबकुछ जानते हुए भी विटाली ने यह कारनामा किया और देश के लिए हंसते हंसते अपनी कुर्बानी दे दी.

पूरी दुनिया में रूस संग युद्ध में शहीद हुए यूक्रेनी फौजी की बहादुरी की तारीफ हो रही है

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ऑफ ऑर्म्ड फोर्सेज ने अपनी पोस्ट में बताया गया कि सैनिक विटाली शकुन ने मैसेज भेजा कि वह पुल को उड़ाने जा रहे हैं. थोड़ी देर बाद ही एक भारी विस्फोट की आवाज सुनाई दी. उनके इस प्रयास ने रूसी सैनिकों के काफिले को वहीं रोक दिया. पुल के दूसरी तरफ जाने के लिए रूसी सैनिकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

जनरल स्टाफ ऑफ ऑर्म्ड फोर्सेज ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि विटाली शकुन को उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत वीरता के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ज्ञात हो कि यूक्रेन में करीब 130 फौजी अपने मुल्क की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं और अब पूरे विश्व द्वारा बस यही कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द युद्ध समाप्त हो.

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध कब ख़त्म होता है? इसका फैसला तो वक़्त करेगा. लेकिन जिस तरह अपने देश की रक्षा करते हुए विटाली शकुन ने अपनी जान गंवाई है. वो उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणा है जो देश और राष्ट्रवाद की बात तो करते हैं. लेकिन जब बात उस दिशा में कुछ करने की होती है तो वो अपने हाथ पीछे कर लेते हैं. बाकी विटाली शकुन की मौत यूक्रेन पर एक बहुत बड़ा एहसान है. जिसकी कीमत एक मुल्क के रूप में यूक्रेन शायद ही कभी चुका पाए.

ये भी पढ़ें -

Russia kraine Conflict : क्या इतिहास व्लादिमीर पुतिन के प्रति कुछ रहमदिली दिखाएगा?

Russia-kraine Conflict: यूक्रेन को लेकर क्यों बन रहे हैं तीसरे विश्व युद्ध के हालात?

Russia-kraine Conflict में तैयार हो रहा है पेट्रोल बम, भारतवासियों के लिए चिंता की बातें... 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲