• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

Lockdown marriage: कुमारस्वामी और उनके बेटे से ना रुका गया!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 17 अप्रिल, 2020 07:32 PM
  • 17 अप्रिल, 2020 07:32 PM
offline
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्या मंत्री एच डी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने अपने बेटे की शादी (Marriage) का आयोजन किया इस दौरान आए हुए सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की भी खूब जमकर धज्जियां उड़ाई.

भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) की भयावता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मामले बढ़कर 13387 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 437 हो गई है (Coronavirus Deaths In India). इन आंकड़ों के सामने आने के बाद अब कहीं न कहीं देश की जनता को भी इस बात का विश्वास हो गया है कि केवल सावधानियां बरत कर ही इस बीमारी को हराया जा सकता है. वहीं जिक्र अगर सरकार का हो तो सरकार जहां एक तरफ लोगों से अपने अपने घरों में रहने को कह रही है तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को लेकर बहुत सख्त है. बीमारी और ज्यादा न फैले इसलिए पहले ही पूजा जागरण, उर्स और नमाज जैसे आयोजनों के अलावा सरकार ने शादी, बारात, और बर्थडे जैसे आयोजनों पर भी रोक लगा दी थी. ये सारी बातें एक तरफ हैं और कर्नाटक (Karnataka) में पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारसवामी (HD Kumaraswamy) का परिवार एक तरफ है. इस मुश्किल वक़्त में भी कुमारसवामी से रहा नहीं गया और नियमों की अनदेखी कर उन्होंने अपने बेटे निखिल की शादी (Marraige) का भव्य आयोजन किया.

कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी ने लॉकडाउन के दौरान जो किया है उसके लिए उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए

कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री एम कृष्णप्पा की पोती रेवती से शादी की. यूं तो सावधानी के नाम पर मेहमानों की संख्या लिमिटेड थी मगर इस बात में भी कोई शक नहीं है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. नियमों के नाम पर यूं तो मंडप के आस पास बड़ी टीवी स्क्रीन्स लगी थीं लेकिन जब इस आयोजन की तस्वीरें देखें तो ये स्क्रीन्स केवल औपचारिकता नजर...

भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) की भयावता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मामले बढ़कर 13387 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 437 हो गई है (Coronavirus Deaths In India). इन आंकड़ों के सामने आने के बाद अब कहीं न कहीं देश की जनता को भी इस बात का विश्वास हो गया है कि केवल सावधानियां बरत कर ही इस बीमारी को हराया जा सकता है. वहीं जिक्र अगर सरकार का हो तो सरकार जहां एक तरफ लोगों से अपने अपने घरों में रहने को कह रही है तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को लेकर बहुत सख्त है. बीमारी और ज्यादा न फैले इसलिए पहले ही पूजा जागरण, उर्स और नमाज जैसे आयोजनों के अलावा सरकार ने शादी, बारात, और बर्थडे जैसे आयोजनों पर भी रोक लगा दी थी. ये सारी बातें एक तरफ हैं और कर्नाटक (Karnataka) में पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारसवामी (HD Kumaraswamy) का परिवार एक तरफ है. इस मुश्किल वक़्त में भी कुमारसवामी से रहा नहीं गया और नियमों की अनदेखी कर उन्होंने अपने बेटे निखिल की शादी (Marraige) का भव्य आयोजन किया.

कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी ने लॉकडाउन के दौरान जो किया है उसके लिए उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए

कोरोना वायरस के चलते देश में जारी लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री एम कृष्णप्पा की पोती रेवती से शादी की. यूं तो सावधानी के नाम पर मेहमानों की संख्या लिमिटेड थी मगर इस बात में भी कोई शक नहीं है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. नियमों के नाम पर यूं तो मंडप के आस पास बड़ी टीवी स्क्रीन्स लगी थीं लेकिन जब इस आयोजन की तस्वीरें देखें तो ये स्क्रीन्स केवल औपचारिकता नजर आईं.

बताते चलें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 30 किलोमीटर दूर रामनगर स्थित फॉर्महाउस में यह शादी समारोह आयोजित हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसे वहां मौजूद किसे गेस्ट ने रिकॉर्ड किया, उसमें मंडप के पास लगी टीवी स्क्रीन पर देखा जा सकता है कि किसी के चेहरे पर मास्क नहीं है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याला रखा गया है. इसके अलावा, शादी की तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि मास्क पहनने और एक निश्चित दूरी बनाकर रखने के नियमों की भी अनदेखी हुई है.

इवेंट की जो तस्वीरें जारी हुई हैं अगर उनपर गौर किया जाए तो न सिर्फ कुमारस्वामी परिवार बल्कि मौके पर मौजूद लोग भी इस जानलेवा बीमारी को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में जैसा लोगों का बर्ताव है उनको देखकर लग ही नहीं रहा है कि किसी को बीमारी की परवाह है.

इस शादी के बाद राज्य सरकार की भी तीखी आलोचना हो रही है. सवाल हो रहा है कि आखिर ऐसे इवेंट को आयोजित करने की इजाजत दी जा सकती है? सवालों का जवाब देने के लिए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वथ नारायण सामने आए हैं. उपमुख्यमंत्री के अनुसार, 'मैंने रामनगर के डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट पेश करने को कहा है. अगर हमें कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी तो मैं पुलिस अधीक्षक से बात करूंगा.

अन्यथा यह सिस्टम का पूरा मजाक होगा. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपने बेटे निखिल की शादी के दौरान दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ बिना सोचे कार्रवाई की जाएगी. ध्यान रहे कि अभी बीते दिनों ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके कुमारस्वामी ने एक सार्वजनिक बयान दिया था जिसमें उन्होंने दिशानिर्देशों का पालन करने की बात की थी.

बहरहाल एक जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसा किये जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने विरोध की आवाज बुलंद कर दी है. लोगों का कहना है कि बाहर निकलने पर लाठी हम लोग खा रहे हैं जबकि हमारे राजनेता लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वो इनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन ले.

लोगों का ये भी कहना है कि क्या कुमारस्वामी के लिए संविधान अलग है जो वो अपने मन चाहे नियम बना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग ये भी कह रहे हैं कि महामारी एक्ट के तहत कुमार स्वामी पर केस दर्ज होना चाहिए.

अब जबकि चूक का इतना बड़ा मामला एक जनप्रतिनिधि की तरफ से आया है. तो देखना दिलचस्प रहेगा कि केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर क्या फैसला लेते हैं? लेकिन जो मूर्खता एक मुख्यमंत्री से हुई है और जिस तरह उन्होंने अपनी ख़ुशी के लिए दूसरों की जान जोखिम में डाली ये कई मायनों में शर्मनाक है और इसके लिए उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि लोगों को भी इस बात का एहसास हो कि कानून की नजर में अमीर-गरीब, छोटे-बड़े, नेता-जनता सब बराबर हैं.

ये भी पढ़ें -

Rahul Gandhi तो Lockdown पर सवाल उठा कर अपने ही बुने जाल में उलझ गये!

Moradabad में डॉक्टर्स के साथ जो हुआ, उसमें हैरत कैसी?

Rahul Gandhi तो लॉकडाउन और CAA में फर्क करना ही भूल गए ! 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲