• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

कर्नाटक चुनाव सांप सीढ़ी का खेल था, खड़गे ने पीएम मोदी पर बयान देकर कांग्रेस को 99 पर काट लिया!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 27 अप्रिल, 2023 08:05 PM
  • 27 अप्रिल, 2023 08:05 PM
offline
कर्नाटक के कलबुर्गी में खड़गे का पीएम मोदी को जहरीला सांप बताना भर था भाजपा ने इसे एक बड़े मुद्दे की तरह ले लिया है. जैसा भाजपा का इतिहास रहा है, यक़ीनन सांप को अलग अलग मंचों से एनाकोंडा की तरह पेश किया जाएगा और हमेशा ही तरह भाजपा का प्रयास यही रहेगा कि वो बयान को वोट में बदल ले.

कर्नाटक का सियासी नाटक अपने क्लाइमेक्स पर आया भी नहीं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जज्बातों के समंदर में बह गए. और फिर जो जुबान फिसली उसने कांग्रेस को इधर उधर भागने पर मजबूर कर लिया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में चुनावी सभा के दौरान खड़गे ने वही गलती दोहराई है जिसका इंतजार भाजपा को था. कलबुर्गी की अपनी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बता दिया है. चूंकि भाजपा को ऐसे ही बयानों का इंतजार था चौतरफा आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. कर्नाटक, खड़गे का गृह राज्य है. इसलिए अब अपने बयान के बाद उनको ये तक समझ में नहीं आ रहा है कि पहले खुद को बचाना है या फिर आप जनता जे सामने लगातार अपना जनाधार खोती कांग्रेस पार्टी को.

सभा में खड़गे ने कहा कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे उत्सुकतावश चखेंगे तो मर जाएंगे.

चूंकि ये बयान किसी और से नहीं बल्कि खड़गे की तरफ से आया था भाजपा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. विवाद बढ़ने के बाद शायद खड़गे को भी ये एहसास हो गया कि उनकी तरफ से भारी ब्लंडर हुआ है उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है. खड़गे ने कहा है कि मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.

पीएम मोदी पर बयान देकर खड़गे ने फिर कांग्रेस को मुसीबत में डाल दिया है

 

खड़गे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि खड़गे की ये बातें...

कर्नाटक का सियासी नाटक अपने क्लाइमेक्स पर आया भी नहीं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जज्बातों के समंदर में बह गए. और फिर जो जुबान फिसली उसने कांग्रेस को इधर उधर भागने पर मजबूर कर लिया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में चुनावी सभा के दौरान खड़गे ने वही गलती दोहराई है जिसका इंतजार भाजपा को था. कलबुर्गी की अपनी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बता दिया है. चूंकि भाजपा को ऐसे ही बयानों का इंतजार था चौतरफा आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. कर्नाटक, खड़गे का गृह राज्य है. इसलिए अब अपने बयान के बाद उनको ये तक समझ में नहीं आ रहा है कि पहले खुद को बचाना है या फिर आप जनता जे सामने लगातार अपना जनाधार खोती कांग्रेस पार्टी को.

सभा में खड़गे ने कहा कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे उत्सुकतावश चखेंगे तो मर जाएंगे.

चूंकि ये बयान किसी और से नहीं बल्कि खड़गे की तरफ से आया था भाजपा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. विवाद बढ़ने के बाद शायद खड़गे को भी ये एहसास हो गया कि उनकी तरफ से भारी ब्लंडर हुआ है उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है. खड़गे ने कहा है कि मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है.

पीएम मोदी पर बयान देकर खड़गे ने फिर कांग्रेस को मुसीबत में डाल दिया है

 

खड़गे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि खड़गे की ये बातें कांग्रेस की हताशा को दर्शा रही हैं. वहीं खगड़े की बातों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का अध्यक्ष तो बना दिया गया है, लेकिन कोई उनकी सुनता ही नहीं है. इसलिए ऐसा क्या बोल दूं कई सोनिया गांधी से भी आने निकल जाऊं

(ध्यान रहे पूर्व में सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर बताया था ) यहां हमारे लिए ये जान लेना बहुत जरूरी है कि सोनिया ने 2007 में जब ये बात कही थी गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने थे. मामले में दिलचस्प ये रहा कि तब पूरा चुनाव कांग्रेस लीडरशिप वर्सेज मोदी हुआ था और भाजपा ने इसे खूब भुनाया था. इसका फायदा भाजपा को मिला था और उसने गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.

2007 की ही तरह 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के द्वारा पीएम मोदी को चाय वाला बताना भर था. भाजपा ने इसे एक कैम्पेन की तरह पेश किया और फिर जो हुआ वो इतिहास में दर्ज हो गया है. इसी तरह 2017 में जब मणिशंकर अय्यर ने पीएम को नीच कहा था तो भी भाजपा ने अय्यर के इस बयान को हाथों हाथ लिया था. खुद पीएम मोदी ने इस बयान को कैश किया था और भाजपा को बढ़त दिलाई.

ध्यान रहे आत्महत्या पर पीएम के एक जोक को अभी कांग्रेस ढंग से मुद्दा बना भी नहीं पाई थी. ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने आने और सब बराबर कर देने ने राहुल गांधी की उम्मीदों पर मट्ठा डालने का काम किया है. जिक्र आत्महत्या पर प्रधानमंत्री के जोक का हुआ है तो बता दें कि अभी बीते दिनों ही पीएम एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आत्महत्या पर एक चुटकुला सुनाया जिसे सुनकर लोग हंसने को विवश हो गए.

पीएम मोदी ने कहा कि, बचपन में एक चुटकुला हम सुनते थे. वो मैं बताना चाहता हूं. एक प्रोफ़ेसर थे और उनकी बेटी ने आत्महत्या की और चिट छोड़कर गयी कि मैं जिंदगी से थक गयी हूं और जीना नहीं चाहती हूं तो मैं तालाब में कूदकर मर जाउंगी. प्रोफ़ेसर ने सुबह देखा कि बेटी घर पर नहीं है. तो बिस्तर में चिट्ठी मिली. तो पिता जी को बड़ा गुस्सा आया कि इतने साल मैंने मेहनत की और स्पेलिंग गलत लिखकर जाती है.

बता दें कि चाहे वो राहुल गांधी रहे हों या फिर प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के इन दोनों ही बड़े नेताओं ने पीएम मोदी के इस जोक पर अपनी आपत्ति दर्ज की थी और कहा था कि मेन्टल सिचुएशन का असंवेदनशील ढंग से मजाक बनाने के बजाए जागरूकता पैदा करने की जरूरत है.

बहरहाल जिक्र खड़गे के बयान का हुआ है. तो जैसा भाजपा का इतिहास रहा है, यक़ीनन सांप को अलग अलग मंचों से एनाकोंडा की तरह पेश किया जाएगा और हमेशा ही तरह भाजपा का प्रयास यही रहेगा कि वो बयान को वोट में बदल ले.

ये भी पढ़ें -

मोदी पर निजी हमले के बजाय, हो रहे सामूहिक वैचारिक पतन पर आत्म चिंतन करे विपक्षी दल

भले ही उमेश पाल 2023 में मरा, लेकिन अतीक ने इस मौत की स्क्रिप्ट 2012 में ही लिख दी थी!

सूडान में फंसे भारतीयों के लिए संजीवनी सरीखा है 'ऑपेरेशन कावेरी' जिसपर नजर सबकी है!

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲