• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

धोखेबाज चीन की सभी चालों का जवाब देने का समय आ गया है!

    • आर.के.सिन्हा
    • Updated: 11 सितम्बर, 2020 09:18 PM
  • 11 सितम्बर, 2020 09:18 PM
offline
India China Ladakh border standoff: चीन को उम्मीद नहीं थी कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए इतना आक्रामक रुख अपना लेगा. अब एक ओर वह शांत की बात कर रहा है, तो वहीं लद्दाख में अपनी धूर्त चालें दिखाने से भी बाज़ नहीं आ रहा है.

भारत के नए और आक्रामक तेवर को भी देख रहा है चीन. उसे अब अच्छी तरह से समझ आ रहा है कि अब भारत भी उसकी गर्दन में हाथ डालकर जमीन में गिराने का जज्बा और शक्ति रखता है. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस की राजधानी मॉस्को में विगत चार सितंबर को चीन के रक्षा मंत्री वेई फ़ेंघे से मुलाक़ात के दौरान उन्हें साफ साफ समझा दिया कि उनका देश भारत के साथ अकारण पंगा ले रहा है. इस तरह से पंगा लेने से चीन का नुकसान हो सकता है. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ता की जो तस्वीरे मीडिया में आई उन्हें देखकर भी साफ लग रहा है कि भारत अब रक्षात्मक नीति को छोड़ चुका है. राजनाथ सिंह के हावभाव और चीन के रक्षा मंत्री के चेहरे की चिंता सभी टेलीविज़न चैनलों पर देख रहे थे. गुरुवार को विदेश मंत्री जयशंकर भी चीनी विदेश मंत्री वांग यी को दो टूक शब्दों में समझा आ हैं कि चीन की हिमाकत किसी के हित में नहीं है.

मतलब साफ है कि भारत की 'अपनी संप्रभुता और सीमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता पर भी किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.' दरअसल राजनाथ सिंह तो चीन से बातचीत के लिए तैयार ही नहीं थे. क्योंकि, चीन का रवैया हाल के दिनों में बेहद निराशाजनक रहा है. उसने भारत के साथ न तो पड़ोसी धर्म का और न ही मित्र धर्म का निर्वाह किया. वह कोरोना काल जैसे कठिन दौर में भी लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के नज़दीक बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती करता रहा है. ये दोनों देशों के बीच बनी आम सहमति का खुलेआम उल्लंघन है.


भारत की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति का असर लद्दाख में भारतीय सीमा पर डटे सैनिकों के जोश में भी देखा जा सकता है.

देखिए लोकतंत्र में आपसी मतभेद तो होते ही रहते है. भारत में भी पक्ष और विपक्ष में अनेक मसलों पर एक राय कभी नहीं बन पाती है. पर देश की...

भारत के नए और आक्रामक तेवर को भी देख रहा है चीन. उसे अब अच्छी तरह से समझ आ रहा है कि अब भारत भी उसकी गर्दन में हाथ डालकर जमीन में गिराने का जज्बा और शक्ति रखता है. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस की राजधानी मॉस्को में विगत चार सितंबर को चीन के रक्षा मंत्री वेई फ़ेंघे से मुलाक़ात के दौरान उन्हें साफ साफ समझा दिया कि उनका देश भारत के साथ अकारण पंगा ले रहा है. इस तरह से पंगा लेने से चीन का नुकसान हो सकता है. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की वार्ता की जो तस्वीरे मीडिया में आई उन्हें देखकर भी साफ लग रहा है कि भारत अब रक्षात्मक नीति को छोड़ चुका है. राजनाथ सिंह के हावभाव और चीन के रक्षा मंत्री के चेहरे की चिंता सभी टेलीविज़न चैनलों पर देख रहे थे. गुरुवार को विदेश मंत्री जयशंकर भी चीनी विदेश मंत्री वांग यी को दो टूक शब्दों में समझा आ हैं कि चीन की हिमाकत किसी के हित में नहीं है.

मतलब साफ है कि भारत की 'अपनी संप्रभुता और सीमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता पर भी किसी को संदेह नहीं होना चाहिए.' दरअसल राजनाथ सिंह तो चीन से बातचीत के लिए तैयार ही नहीं थे. क्योंकि, चीन का रवैया हाल के दिनों में बेहद निराशाजनक रहा है. उसने भारत के साथ न तो पड़ोसी धर्म का और न ही मित्र धर्म का निर्वाह किया. वह कोरोना काल जैसे कठिन दौर में भी लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के नज़दीक बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती करता रहा है. ये दोनों देशों के बीच बनी आम सहमति का खुलेआम उल्लंघन है.


भारत की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति का असर लद्दाख में भारतीय सीमा पर डटे सैनिकों के जोश में भी देखा जा सकता है.

देखिए लोकतंत्र में आपसी मतभेद तो होते ही रहते है. भारत में भी पक्ष और विपक्ष में अनेक मसलों पर एक राय कभी नहीं बन पाती है. पर देश की अखंडता के सवाल पर तो सारा देश लगभग एक है. इस बाबत कहीं कोई अलग राय नहीं है. पूरा देश ही इस समय पूरी एकजुटता और शक्ति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर कदम पर कदमताल को तैयार है. इसलिए चीन को समझाना चाहिये कि अब भारत 1962 वाला भारत तो कतई ही नहीं रहा. अब ईंट का जवाब उसे पत्थर से मिलेगा. सन 1962 से ही भारत के लाखों वर्ग किलोमीटर के बहुत बड़े जमीन के हिस्से को कब्जा कर बैठा धूर्त चीन भारत से लगती (एलएसी) पर फिर अतिक्रमण करने की चेष्टा करता रहा है. भारत भी तत्काल ही बिना समय गंवाये उसकी हरकतों का लगातार मुंहतोड़ जवाब भी दे रहा है. इसलिए अब चीन भी सीमा विवाद को बातचीत से सुलझाने को तैयार भी हो गया है. इसलिए ही चीन ने राजनाथ सिंह से बातचीत का आग्रह किया था. चीन से लगती सीमा पर भारतीय सेना आज के दिन मुस्तैदी से तैनात है. चीन परेशान इसलिए है क्योंकि भारत और अमेरिका करीब आते जा रहे हैं. कोरोना काल के बाद आर्थिक नुकसान झेल रहा चीन भी यह बर्दाश्त करने को तैयार नहीं कि वहां से कारोबार समेट कर कई बडे कारोबारी भारत का रुख कर लें.

अमेरिका आज हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की पैरोकारी करता नजर आ रहा है. चीन की विस्तारवादी कूटनीति इसे सहन नहीं कर पा रही. इसलिए ही वह बेहद परेशान है. दोनों देशों के बीच 4048 किलोमीटर में फैली लम्बी सीमा हैं. इसमें वेस्टर्न सेक्टर (लद्दाख), मिडिल सेक्टर (उत्तराखंड, हिमाचल), और ईस्टर्न सेक्टर (सिक्किम, अरुणाचल) शामिल हैं. अब भारत चीन से रणभूमि और कूटनीति दोनों स्तरों पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है.

इस बीच, भारत चीन के खिलाफ 1962 और फिर 1965, 1971 और कारगिल में पाकिस्तान के विरूद्ध जंगों में एक साथ खड़ा था. कहीं कोई राजनीति नहीं थी. राजनीतिक मतभेद और वैचारिक मतभिन्नताओं के लिए कोई जगह नहीं रही थी. चीन ने 1962 की जंग के बाद हमारी भूमि पर कब्जा जमा लिया था. तब देश की संसद ने 14 नवंबर, 1962 को उस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया, जिसमें चीन द्वारा हड़पी गई भारतीय भूमि को वापस लेने का राष्ट्रीय संकल्प था. प्रस्ताव को 8 नवंबर,1962 को लोकसभा में रखा गया था. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने ही यह प्रस्ताव रखा था. चीन ने 1962 की जंग में अक्सईचिन को कब्जा लिया था. प्रस्ताव में कहा गया था- 'ये सदन पूरे विश्वास के साथ भारतीय जनता के संकल्प को दोहराना चाहता है कि भारत की पवित्र भूमि पर से आक्रमणकारी को खदेड़ दिया जाएगा. इस बाबत भले ही कितना लंबा और कठोर संघर्ष करना पड़े.'

सन 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई थी हमने. तब भी देश एक साथ खड़ा था. यानी देश हित पर आंच आने पर देश एक रहा. देश की एकता, अखंडता और विकास के मार्ग में आने वाली किसी भी शक्ति को देश पूरी ताकत से धूल में मिला देगा.

कितना खास संसद का मानसून सत्र

जिस संसद ने चीन के विरूद्ध और फिर पाकिस्तान द्वारा कब्जाए हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के सवाल पर 1994 में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किए, उसी संसद का मानसून सत्र आगामी 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. कोरोना काल में संसद सत्र का आयोजन वास्तव में चुनौतीपूर्ण रहेगा. इस दौरान निश्चित रूप से अन्य मसलों के अलावा चीन के साथ भारत के मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों पर बहस होगी. विपक्ष चाहें तो सरकार को मंहगाई, बेरोजगारी, करप्शन, किसानों से जुड़े मसलों पर सराकर को घेरे. सरकार से सवाल पूछे. उसे ये हक भी है. जैसा कि हम जानते भी हैं कि संसदीय लोकतंत्र में तीन डी अहम होते हैं. डिबेट (चर्चा), डिस्सेंट (असहमति) और डिसीजन (निर्णय). संसद सत्र के समय विपक्ष इन लोकतांत्रिक हथियारों का इस्तेमाल करे. पर अब उपर्युक्त तीन डी मे एक डी और जुड़ गया है. इसका मतलब है डिसरप्शन यानि (हंगामा). इसे तो हटाना ही होगा. मौजूदा वक्त में देश के सामने ये भी चुनौती है नए-नए रोजगार के अवसर पैदा हों, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा किया जाए, देश के सभी भागों में नए-नए शिक्षण संस्थान खुलें, समाज के अंतिम जन को भी विकास का लाभ मिले.

याद रखना होगा कि संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तनावपूर्ण माहौल होने से देश के शत्रु ही तो खुश होंगे. वे तो चाहते भी हैं कि भारत कमजोर और पिलपिता हो. इसलिए ही देश में धर्म के नाम पर सुनियोजित दंगे करवाए जाते हैं, तोड़फोड़ की जाती है और सरकारी संपति को नष्ट किया जाता है. देश को अपने अंदर और बाहर के शत्रुओं को पहचाना और कुचलना ही होगा.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲