• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

नानपारा में 'बिस्तर' का मुद्दा उठाकर ओवैसी ने अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दिया है!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 03 अक्टूबर, 2021 03:33 PM
  • 03 अक्टूबर, 2021 03:33 PM
offline
बहराइच के नानपारा में विरोधी राजनीति कर रहे ओवैसी ने 'बिस्तर' का मुद्दा उठाया है और बहुत ही छोटी मानसिकता का परिचय दिया है. ओवैसी को याद रखना होगा कि वो कोई गली मोहल्ले के नेता नहीं हैं. उनका अच्छा खासा फैन बेस है इसलिए हर हाल में उनकी बातों में वजन होना ही चाहिए.

किसी के लिए वोट कटवा तो किसी के लिए भाजपा और योगी आदित्यनाथ को मुंह तोड़ जवाब. एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने अभी ढंग से यूपी में कदम भी नहीं जमाएं हैं ऐसे में उनको लेकर बातें खूब हो रही हैं. जल्द ही यूपी में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में जो तेवर उनके हैं, मौके बेमौके दिख ही जाता है कि वो तुष्टिकरण की राजनीति को अंजाम दे रहे हैं. अब जब अपने वोट बैंक को रिझाना है तो जाहिर है अपने आतिशी तेवरों और बोल बच्चन के लिए मशहूर ओवैसी अनाप शनाप बयान भी देंगे और ऐसा ही हुआ है. अपने एक बयान के कारण न केवल ओवैसी सुर्खियों में हैं बल्कि उन्होंने ये तक साबित कर दिया है कि उनकी मानसिकता बहुत छोटी है और उसका विरोध करना वक़्त की जरूरत है. दरअसल ओवैसी के जिस बेतुके बयान की बात यहां हुई है वो उन्होंने उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिया है.

ओवैसी को ये बयान क्यों देना पड़ा इसकी वजहें बहुत साफ है. असल में ओवैसी जिस जगह जन सभा को संबोधित कर रहे थे वो एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं और वहीं पर ओवैसी ने एक 6 साल पुराने वीडियो को हथियार बनाया और आईएएस इफ्तखारूद्दीन के कंधे पर बंदूक रखकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

पानपारा में जो ओवैसी ने कहा है वो एक नेता के रूप में उन्हें बिलकुल भी शोभा नहीं देता

ओवैसी का मानना है कि देश का संविधान हर किसी को अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने की इजाजत देता है और योगी सरकार आईएएस को व्यर्थ में परेशान कर रही है. बहराइच के नानपारा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे ओवैसी इतने पर ही रुक जाते तो भी ठीक था. विवाद तब हुआ जब उन्होंने ये कहा कि नानपारा में एक ही बिस्तर पर दो पार्टियां हैं. पत्नी एक पार्टी से विधायक हैं तो पति दूसरी पार्टी का सदस्य. अब सोचो विकास कैसे...

किसी के लिए वोट कटवा तो किसी के लिए भाजपा और योगी आदित्यनाथ को मुंह तोड़ जवाब. एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने अभी ढंग से यूपी में कदम भी नहीं जमाएं हैं ऐसे में उनको लेकर बातें खूब हो रही हैं. जल्द ही यूपी में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में जो तेवर उनके हैं, मौके बेमौके दिख ही जाता है कि वो तुष्टिकरण की राजनीति को अंजाम दे रहे हैं. अब जब अपने वोट बैंक को रिझाना है तो जाहिर है अपने आतिशी तेवरों और बोल बच्चन के लिए मशहूर ओवैसी अनाप शनाप बयान भी देंगे और ऐसा ही हुआ है. अपने एक बयान के कारण न केवल ओवैसी सुर्खियों में हैं बल्कि उन्होंने ये तक साबित कर दिया है कि उनकी मानसिकता बहुत छोटी है और उसका विरोध करना वक़्त की जरूरत है. दरअसल ओवैसी के जिस बेतुके बयान की बात यहां हुई है वो उन्होंने उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिया है.

ओवैसी को ये बयान क्यों देना पड़ा इसकी वजहें बहुत साफ है. असल में ओवैसी जिस जगह जन सभा को संबोधित कर रहे थे वो एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं और वहीं पर ओवैसी ने एक 6 साल पुराने वीडियो को हथियार बनाया और आईएएस इफ्तखारूद्दीन के कंधे पर बंदूक रखकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

पानपारा में जो ओवैसी ने कहा है वो एक नेता के रूप में उन्हें बिलकुल भी शोभा नहीं देता

ओवैसी का मानना है कि देश का संविधान हर किसी को अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने की इजाजत देता है और योगी सरकार आईएएस को व्यर्थ में परेशान कर रही है. बहराइच के नानपारा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे ओवैसी इतने पर ही रुक जाते तो भी ठीक था. विवाद तब हुआ जब उन्होंने ये कहा कि नानपारा में एक ही बिस्तर पर दो पार्टियां हैं. पत्नी एक पार्टी से विधायक हैं तो पति दूसरी पार्टी का सदस्य. अब सोचो विकास कैसे होगा.

कोविड की दूसरी लहर में जैसी अनियमितता यूपी में देखने को मिली अपनी जनसभा में ओवैसी उसका भी जिक्र करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है, लेकिन कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन व चिकित्सीय सुविधाएं नहीं मिल सकी. गरीब जनता बिना इलाज के तड़पती रही.

कोरोना की दूसरी लहर में कम से कम एक लाख लोगों की मौत हुई है. नदियों व तालाबों में लाशें तैर रही थीं. योगी आदित्यनाथ को नाकाम मुख्यमंत्री बताते हुए ओवैसी ने कहा कि यूपी में लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां तक नहीं मिली. विकास के झूठे दावे भाजपा सरकार कर रही है.

जनसभा में मजमा ओवैसी की उम्मीद से ज्यादा था तो यहां उन्होंने खूब जमकर अपनी उपलब्धियां भी गिनाई. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम पर वोट कटवाने का आरोप लगा रहे हैं. यूपी में 71 प्रतिशत हिंदुओं ने भाजपा को वोट दिया वहीं मुसलमानों के 75 प्रतिशत वोट सपा-बसपा के पाले में गए. समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि सपा में अखिलेश परिवार के ही तीन लोग चुनाव हार गए. इनका वोटर ही मोदी को वोट डाल आया.

अपना ओवर कॉन्फिडेंस दिखाते हुए ओवैसी ने कहा कि जब हम शिवसेना को हरा सकते हैं तो यहां शिवसेना के सगे भाई बीजेपी को नहीं हरा सकते? हैदराबाद में हमने बीजेपी को हराया. किशनगंज बिहार में तीन लाख वोट हासिल किए. बिहार में 19 सीट हम लड़े, पांच पर हमारे विधायक जीते तो पूरे भारत में तूफान मच गया कि कैसे मजलिस के विधायक जीत गए.

ओवैसी आरोप जितने भी लगाएं. अपनी सफाई में कुछ भी कह लें मगर जो एक बिस्तर वाली बात कहकर वो पर्सनल हुए हैं साफ है कि ये बात ओवैसी की घटिया मानसिकता का बखान दुनिया के आगे करती है.

ओवैसी को समझना चाहिए कि उनका एक कद है. वो खुद एक पार्टी के फाउंडर और बैरिस्टर हैं. ऐसे में उनके द्वारा कही बातों का वजन है. जिस तरह वो नानपारा की जनसभा में फूहड़ता पर उतरे हैं ये चीज उनके कद को कहीं से भी सूट नहीं करती.

बात बहुत सीधी और साफ है. उन्होंने जो कहा है उसके लिए उन्हें सार्वजनिक माफ़ी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि वो एक पढ़े लिखे शख्स हैं. साथ ही उन्हें इस बात को भी याद रखना होगा कि चुनाव चूंकि सिर पर हैं सूबे की जनता द्वारा उनकी हर एक गतिविधि को बारीकी से मॉनिटर किया जा रहा होगा.

चुनाव में जीत हार का फैसला जनता करती है ऐसे में प्रचार में आरोप प्रत्यारोप भी जरूरी हैं बस वो मर्यादा में रहें। नेता चाहे ओवैसी हों या कोई और नैतिकता और मर्यादा को जो भूल बैठा उसे जनता द्वारा नेता कहलाए जाने का कोई हक़ नहीं है.

ये भी पढ़ें -

कन्हैया कुमार को लेकर कांग्रेसियों से ज्यादा परेशान तो लालू परिवार हो गया है

Air India bid: कर्ज में डूबे एअर इंडिया 'महाराजा' को क्यों खरीदना चाहता है टाटा समूह

सिद्धू का राहुल गांधी से भी मन भर गया क्या तो नया 'कैप्टन' कौन है? 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲