• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

इमरान खान की बीवी की नयी ऑडियो क्लिप ने तोशखाना घोटाले का शर्मनाक सच सामने ला दिया है

    • आईचौक
    • Updated: 08 दिसम्बर, 2022 09:00 PM
  • 08 दिसम्बर, 2022 09:00 PM
offline
पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के तारे गर्दिश में हैं. अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी की एक ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुई है जिसमें वो इमरान के करीबी जुल्फिकार बुखारी से उन घड़ियों को बेचने की बात कर रही हैं जो इमरान को पीएम रहते तोहफे में मिली थीं.

इमरान खान का वक़्त सच में ख़राब है. इस बार उनके लिए मुसीबत बनी हैं उनकी नजूमी बीवी बुशरा बीबी, जिनकी एक ऑडियो क्लिप ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. इस क्लिप में बुशरा पाकिस्तान के एक बड़े व्यापारी और इमरान खान सरकार में मंत्री रह चुके जुल्फिकार बुखारी से इमरान खान की उन घड़ियों को बेचने की बात कर रही हैं जो इमरान को अलग अलग देशों द्वारा तोहफे में दी गयीं थीं. ऑडियो क्लिप कब की है, फ़िलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बुशरा और जुल्फी की इस ऑडिया क्लिप ने पाकिस्तान में सियासत तेज कर दी हैं.उपहार में मिली घड़ियों की खरीद फरोख्त ने पत्नी बुशरा बीबी के जरिये फिर इमरान खान को मुसीबत में डाल दिया है

बुशरा की यह ऑडियो क्लिप पाकिस्तान के तोशाखाना घोटाले से जोड़ी है. कहा जा रहा है कि अमानत में खयानत कर पूर्व पीएम इमरान खान ने उन तोहफों को बेच दिया, जो उन्‍हें प्रधानमंत्री रहते मिले थे. उन्होंने तोशाखाना से औने-पौने दाम पर तोहफों को खरीदा, और उन्हें भारी कीमत वसूल कर विदेशी बाजार में बिकवाया. बताते चलें कि तोशाखाना वो सरकारी विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए महंगे उपहारों को रखा जाता है.

आइये जानें कि इस ऑडियो क्लिप में आखिर बुशरा बीबी पाकिस्तानी व्यापारी जुल्फिकार बुखारी से कह क्या रही हैं- 

बुशरा बीबी : हैलो

जुल्फिकार बुखारी : सलाम अलैकुम, जी

बुशरा बीबी : जी, वालेकुम सलाम कैसे हैं आप?

जुल्फिकार बुखारी : मैं ठीक हूं मुर्शिद (मार्गदर्शक), आप कैसी हैं?

बुशरा बीबी : अल्लाह का शुक्र है, अल्हम्दुलिल्लाह. खान साहब की कुछ घड़ियां हैं....

इमरान खान का वक़्त सच में ख़राब है. इस बार उनके लिए मुसीबत बनी हैं उनकी नजूमी बीवी बुशरा बीबी, जिनकी एक ऑडियो क्लिप ने पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. इस क्लिप में बुशरा पाकिस्तान के एक बड़े व्यापारी और इमरान खान सरकार में मंत्री रह चुके जुल्फिकार बुखारी से इमरान खान की उन घड़ियों को बेचने की बात कर रही हैं जो इमरान को अलग अलग देशों द्वारा तोहफे में दी गयीं थीं. ऑडियो क्लिप कब की है, फ़िलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन बुशरा और जुल्फी की इस ऑडिया क्लिप ने पाकिस्तान में सियासत तेज कर दी हैं.उपहार में मिली घड़ियों की खरीद फरोख्त ने पत्नी बुशरा बीबी के जरिये फिर इमरान खान को मुसीबत में डाल दिया है

बुशरा की यह ऑडियो क्लिप पाकिस्तान के तोशाखाना घोटाले से जोड़ी है. कहा जा रहा है कि अमानत में खयानत कर पूर्व पीएम इमरान खान ने उन तोहफों को बेच दिया, जो उन्‍हें प्रधानमंत्री रहते मिले थे. उन्होंने तोशाखाना से औने-पौने दाम पर तोहफों को खरीदा, और उन्हें भारी कीमत वसूल कर विदेशी बाजार में बिकवाया. बताते चलें कि तोशाखाना वो सरकारी विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए महंगे उपहारों को रखा जाता है.

आइये जानें कि इस ऑडियो क्लिप में आखिर बुशरा बीबी पाकिस्तानी व्यापारी जुल्फिकार बुखारी से कह क्या रही हैं- 

बुशरा बीबी : हैलो

जुल्फिकार बुखारी : सलाम अलैकुम, जी

बुशरा बीबी : जी, वालेकुम सलाम कैसे हैं आप?

जुल्फिकार बुखारी : मैं ठीक हूं मुर्शिद (मार्गदर्शक), आप कैसी हैं?

बुशरा बीबी : अल्लाह का शुक्र है, अल्हम्दुलिल्लाह. खान साहब की कुछ घड़ियां हैं. उन्होंने कहा है कि आपको भेज दूं. आप उन्हें बेच दें क्योंकि ये उनके किसी काम की नहीं है.

जुल्फिकार बुखारी : जी जरूर! हां, मुर्शिद. मैं कर दूंगा जी.

सवाल उठ रहे हैं कि इमरान अपनी गाड़ियां बेचने को इतने ही आतुर थे तो फिर इस सौदेबाजी के लिए उन्होंने अपनी बीवी बुशरा बीबी को बिचौलिए की भूमिका में क्यों रखा? बुशरा एक नजूमी (ज्योतिषी) हैं. तारों का, ग्रहों का हिसाब रखती हैं तो वो घडि़यों का सौदा कराने से पहले इमरान के बुरे वक्त का अंदाजा क्यों नहीं लगा पाईं? वहीं, इमरान के करीबियों में शुमार बुखारी भी कोई पाक दामन नहीं रहे हैं. इन पर भी घोटालों का आरोप है और वो अपने पद से इस्तीफ़ा तक दे चुके हैं.

ध्यान रहे पूर्व में पाकिस्तान में इमरान खान पर सवाल तब खड़े हुए थे जब पाकिस्तानी मूल के दुबई के एक व्यवसायी ने इमरान खान पर बीते दिनों कई गंभीर आरोप लगाए थे. व्यवसायी का कहना था कि इमरान ने उस घड़ी को मोटी कीमतों पर बेचा जो सऊदी क्राउन प्रिंस 'मोहम्मद बिन सलमान' द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दी गई थी. इमरान ने तब उन आरोपों को विपक्ष की साजिश बताया था लेकिन अब जबकि बुशरा बीबी और जुल्फिकार की ऑडियो क्लिप वायरल हुई है तो इमरान के लिए मामला फंस गया है. 

ये भी पढ़ें -

गुजरात चुनाव के नतीजे में मोदी-शाह सहित कुछ न कुछ संदेश सभी के लिए है

कांग्रेस के लिए हिमाचल चुनाव जीतने से ज्यादा बड़ी चुनौती- कौन बनेगा सीएम?

Himachal election: नड्डा-धूमल-ठाकुर ने बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई, कांग्रेस को मुफ्त मिली सौगात

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲