• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

इमरान खान पर कार्टून बनाना पाकिस्तान में 'ईशनिन्दा' के समान!

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 28 सितम्बर, 2019 07:00 PM
  • 28 सितम्बर, 2019 07:00 PM
offline
पाकिस्तान में इमरान खान के कार्टून पर चल रहा तजा विवाद ये बता देता है कि समर्थकों के बीच इमरान पैगंबर हैं और जैसे पाकिस्तान में नियम में वहां पैगंबर की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाती.

भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त किये जाने के बाद से ही इमरान खान सुर्ख़ियों में है. अब इसे पहचान और लोकप्रिय होने की भूख कहें या कुछ और इमरान ने खुद अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हुए खुद को कश्मीर का एम्बेसडर घोषित कर दिया है. बीते दिन ही NGA में इमरान खान ने कश्मीर मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है. जिसमें उन्होंने अपनी बातों से खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो सुधारने वाले नहीं हैं. कश्मीर मामले को लेकर जहां एक तरफ इमरान खान पूरी दुनिया से लानत मलामत झेल रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस अहम मसले पर सरकार की आलोचना शुरू कर दी है. पाकिस्तान में इमरान का एक कार्टून छपा है. ये बात इमरान खान सरकार को इतनी बुरी लग गई है बात उस कार्टून को बनाने वाले कार्टूनिस्ट की नौकरी तक आ गई है. कार्टूनिस्ट की क्रिएटिविटी पर जैसा रवैया सरकार का रहा. कह सकते हैं कि इमरान खान पर कार्टून बनाना पाकिस्तान में 'ईशनिन्दा' से कम नहीं है.

इमरान खान पर बने एक कार्टून ने पाकिस्तान की सियासत में जलजला ला दिया है

ध्यान रहे कि पाकिस्तान के 'द नेशन' अखबार ने एक कार्टून प्रकाशित किया. कार्टून में दर्शाया है, एक घोड़ा गाड़ी में इमरान खान को घोड़े के रूप में दिखाया है. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, इमरान खान रूपी घोड़े को हांक रहे हैं, ट्रम्प का हाथ पीएम मोदी के कंधे पर हैं, मोदी मुस्कुरा रहे हैं. साफ़ था की इस कार्टून के जरिये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी नीतियों की तीखी आलोचना की गई.

ये कार्टून लोगों को खूब पसंद आया और इसे सोशल मीडिया पर...

भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त किये जाने के बाद से ही इमरान खान सुर्ख़ियों में है. अब इसे पहचान और लोकप्रिय होने की भूख कहें या कुछ और इमरान ने खुद अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हुए खुद को कश्मीर का एम्बेसडर घोषित कर दिया है. बीते दिन ही NGA में इमरान खान ने कश्मीर मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है. जिसमें उन्होंने अपनी बातों से खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो सुधारने वाले नहीं हैं. कश्मीर मामले को लेकर जहां एक तरफ इमरान खान पूरी दुनिया से लानत मलामत झेल रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस अहम मसले पर सरकार की आलोचना शुरू कर दी है. पाकिस्तान में इमरान का एक कार्टून छपा है. ये बात इमरान खान सरकार को इतनी बुरी लग गई है बात उस कार्टून को बनाने वाले कार्टूनिस्ट की नौकरी तक आ गई है. कार्टूनिस्ट की क्रिएटिविटी पर जैसा रवैया सरकार का रहा. कह सकते हैं कि इमरान खान पर कार्टून बनाना पाकिस्तान में 'ईशनिन्दा' से कम नहीं है.

इमरान खान पर बने एक कार्टून ने पाकिस्तान की सियासत में जलजला ला दिया है

ध्यान रहे कि पाकिस्तान के 'द नेशन' अखबार ने एक कार्टून प्रकाशित किया. कार्टून में दर्शाया है, एक घोड़ा गाड़ी में इमरान खान को घोड़े के रूप में दिखाया है. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, इमरान खान रूपी घोड़े को हांक रहे हैं, ट्रम्प का हाथ पीएम मोदी के कंधे पर हैं, मोदी मुस्कुरा रहे हैं. साफ़ था की इस कार्टून के जरिये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी नीतियों की तीखी आलोचना की गई.

ये कार्टून लोगों को खूब पसंद आया और इसे सोशल मीडिया पर खूब जमकर शेयर किया गया. एक कार्टून को मिल रहा जनसमर्थन सरकार को नागवार गुजरा और उन्होंने इस कार्टून को बनाने वाले कार्टूनिस्ट खालिद हुसैन की नौकरी तक छीन ली. अपने साथ हुई नाइंसाफी पर खालिद हुसैन का यही कहना है कि अख़बार के मैनेजमेंट ने उन्हें सूचित किया कि अब उनके कार्टून नहीं छापे जाएंगे. इसके पीछे का तर्क देते हुए अख़बार ने खालिद को बताया था कि उनके बनाए कार्टून ने पीएम इमरान खान, उनकी पार्टी के नेताओं के अलावा इमरान समर्थकों को नाराज कर दिया है.

बता दें कि इस मामले के बाद इमरान समर्थकों ने खूब उत्पात मचाया था और उनकी मांग थी कि कार्टूनिस्ट को उसकी नौकरी से निकाला जाए और अख़बार माफीनामा छापे. ध्यान रहे कि इमरान समर्थकों द्वारा मचाए जा रहे इस बवाल के बाद न सिर्फ अख़बार ने कार्टूनिस्ट की सेवाओं को रोक दिया है बल्कि इसके लिए माफ़ी तक मांगी है.

अख़बार की इस माफ़ी और जिस तरह ये कार्टून पाकिस्तानी आवाम के बीच शेयर किया गया. पूरा मामला देखकर ये बात खुद-ब-खुद साफ़ हो जाती है कि कहीं न कहीं पाकिस्तानी आवाम भी इस बात को समझ गई है कि कश्मीर मसले पर इमरान खान झूठ बोल रहे हैं. आवाम समझ चुकी है कि इस अहम मुद्दे की आड़ में वो अपनी नाकामी छुपा रहे हैं.

अख़बार को भी जल्द ही इमरान खान की हनक का अंदाजा लग गया और उसने माफीनामा छाप दिया

गौरतलब है कि कश्मीर मसले पर जो भी बातें NGA में इमरान ने कहीं हैं वो सिर्फ और सिर्फ झूठ हैं. कह सकते हैं कि एक प्रोपोगेंडा के तहत इमरान खान ने अपनी बातें कहीं हैं और झूठ का सहारा लेते हुए पूरे विश्व के सामने भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश रची है.

बाकी बात कार्टून से निकली है तो हमारे लिए भी ये कहना कहीं से गलत नहीं है कि एक ऐसे वक़्त में जब नए पाकिस्तान के नाम पर इमरान खान पूरे पाकिस्तान और पाकिस्तानी आवाम को चूना लगा रहे हों, एक अख़बार में छपे इस कार्टून ने उनकी हकीकत दुनिया को बता दी है. इमरान को एहसास हो गया है कि किसी भी वक़्त उनका भांडा फूट सकता है और उनकी असली सूरत दुनिया के सामने आ सकती है. पत्रकारिता और सच पर जिस तरह पाकिस्तान पर अंकुश लगाया जा रहा है साफ़ है कि इमरान ने अपने को पैगंबर मान लिया है और जैसा पाकिस्तान का अतीत रहा है उसने कभी पैगंबर की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की है.

ये भी पढ़ें -

कश्‍मीर पर 6 बातें, जो इमरान खान बोलेंगे और उतनी ही छुपा जाएंगे

इमरान खान हिजाब को यूएन तक ले गए, लेकिन उनकी पत्नी के बुर्के पर सऊदी में ही बहस छिड़ गई!

नवाज वाली नौबत से बचना चाहते हैं इमरान तो बाजवा को 'सरेंडर' के लिए राजी कर लें!

  

 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲