• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

कर्नाटक में सरकार बनाने का निर्णय लेकर बीजेपी ने मुसीबत मोल ले ली है

    • खुशदीप सहगल
    • Updated: 16 मई, 2018 01:29 PM
  • 16 मई, 2018 01:29 PM
offline
भाजपा समर्थकों को अपने मोटा भाई पर बहुत भरोसा है. उनका कहना है कि गवर्नर साहब भी अपने हैं. इसलिए कर्नाटक में जुगाड़ के जरिए देर-सवेर सरकार बना ही ली जाएगी.

कर्नाटक के पूरे नतीजे आ गए हैं. 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर मतदान हुआ. 104 सीट बीजेपी, 78 कांग्रेस, जेडीएस+38 (जेडीस 37, बीएसपी 1), केपीजेपी 1, निर्दलीय 1.

स्थिति ये है कि बीजेपी को अपनी 104 सीट के अलावा अभी तक किसी और ने समर्थन नहीं दिया है. कांग्रेस और जेडीएस+ ने मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है. बाकी निर्दलीय और केवीजेपी के 2 विधायक भी कांग्रेस और जेडीएस के साथ ही नजर आ रहे हैं. इस तरह चुनाव बाद बने इस गठबंधन को कुल 118 का समर्थन दिखाई दे रहा है.

इसके बावजूद कई लोग बीजेपी की कर्नाटक में सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं. कह रहे हैं कि उन्हें अपने मोटा भाई पर बहुत भरोसा है. उनका कहना है कि गवर्नर साहब भी अपने हैं. इसलिए कर्नाटक में जुगाड़ के जरिए देरसवेर सरकार बना ही ली जाएगी.

कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है बीजेपी

फिलहाल कर्नाटक में किसके हाथ बाजी लगती है ये सारा दारोमदार गवर्नर वजूभाई आर वाला पर टिका है. वजूभाई 2001 में नरेंद्र मोदी के पहली बार गुजरात का मुख्यमंत्री बनने पर अपनी राजकोट की सीट भी खाली कर चुके हैं. हो सकता है कि वे सबसे बड़ी पार्टी के नाते बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दें और सदन में बहुमत साबित करने के लिए कुछ दिन का समय दें.

बीजेपी कैसे बना सकती है सरकार?

या तो कांग्रेस और जेडीएस में टूट कराए. एंटी डिफेक्शन लॉ से बचने के लिए हर पार्टी के दो तिहाई विधायकों का टूटना जरूरी है, यानी कांग्रेस के 52 और जेडीएस के 25 विधायक कम से कम टूटे. फिलहाल ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आती.

फिर बीजेपी के पास क्या रास्ता है

वो रास्ता ये है कि कर्नाटक विधानसभा की प्रभावी टोटल सदस्य संख्या को 222 की जगह 207 पर ले आए. ऐसा होगा तो...

कर्नाटक के पूरे नतीजे आ गए हैं. 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर मतदान हुआ. 104 सीट बीजेपी, 78 कांग्रेस, जेडीएस+38 (जेडीस 37, बीएसपी 1), केपीजेपी 1, निर्दलीय 1.

स्थिति ये है कि बीजेपी को अपनी 104 सीट के अलावा अभी तक किसी और ने समर्थन नहीं दिया है. कांग्रेस और जेडीएस+ ने मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है. बाकी निर्दलीय और केवीजेपी के 2 विधायक भी कांग्रेस और जेडीएस के साथ ही नजर आ रहे हैं. इस तरह चुनाव बाद बने इस गठबंधन को कुल 118 का समर्थन दिखाई दे रहा है.

इसके बावजूद कई लोग बीजेपी की कर्नाटक में सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं. कह रहे हैं कि उन्हें अपने मोटा भाई पर बहुत भरोसा है. उनका कहना है कि गवर्नर साहब भी अपने हैं. इसलिए कर्नाटक में जुगाड़ के जरिए देरसवेर सरकार बना ही ली जाएगी.

कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है बीजेपी

फिलहाल कर्नाटक में किसके हाथ बाजी लगती है ये सारा दारोमदार गवर्नर वजूभाई आर वाला पर टिका है. वजूभाई 2001 में नरेंद्र मोदी के पहली बार गुजरात का मुख्यमंत्री बनने पर अपनी राजकोट की सीट भी खाली कर चुके हैं. हो सकता है कि वे सबसे बड़ी पार्टी के नाते बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दें और सदन में बहुमत साबित करने के लिए कुछ दिन का समय दें.

बीजेपी कैसे बना सकती है सरकार?

या तो कांग्रेस और जेडीएस में टूट कराए. एंटी डिफेक्शन लॉ से बचने के लिए हर पार्टी के दो तिहाई विधायकों का टूटना जरूरी है, यानी कांग्रेस के 52 और जेडीएस के 25 विधायक कम से कम टूटे. फिलहाल ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आती.

फिर बीजेपी के पास क्या रास्ता है

वो रास्ता ये है कि कर्नाटक विधानसभा की प्रभावी टोटल सदस्य संख्या को 222 की जगह 207 पर ले आए. ऐसा होगा तो बीजेपी को 104 पर ही बहुमत मिल जाएगा. इसके लिए लिए जरूरी है कि जिस दिन सदन में बीजेपी विधायक दल के नेता बहुमत साबित करें उस दिन कम से कम बीजेपी के बाहर के 15 विधायक सदन से अनुपस्थित रहें.

ये कैसे संभव है

चौंकिए नहीं ऐसा कारनामा बीजेपी गोवा में दिखा चुकी है. वहां विश्वजीत प्रताप सिंह राणे नामक विधायक ने पिछले साल गोवा विधानसभा के त्रिशंकु नतीजे आने पर ऐसा ही किया था. ये जनाब कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे. इनके पिता प्रताप सिंह राणे गोवा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. विश्वजीत गोवा में फ्लोर टेस्ट वाले दिन कांग्रेस के व्हिप के बावजूद अनुपस्थित रहे. बीजेपी सरकार को बहुमत मिल गया. उसी शाम को विश्वजीत विधायकी से भी इस्तीफा स्पीकर को दे आए. कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया. 20 दिन बाद ही विश्वजीत को इनाम मिला और वे मनोहर पर्रिकर सरकार में कैबिनेट मंत्री के ओहदे से नवाजे गए. बाद में वे बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ कर दोबारा विधायक भी बन गए. ये सीधे-सीधे दलबदल विरोधी कानून को मुंह चिढ़ाने जैसा था.

लेकिन पिक्चर यहीं खत्म नहीं हुई, कांग्रेस ने विश्वजीत के इस कृत्य को संविधान के साथ धोखाधड़ी बताते हुए और उन्हें अयोग्य करार देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने इसी साल फरवरी में ये याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए गोवा सरकार, चुनाव आयोग, गोवा विधानसभा के स्पीकर, प्रो टर्म स्पीकर, विश्वजीत राणे और बीजेपी के अन्य नेताओं को नोटिस जारी किए.

चीफ जस्टिस मिश्रा ने तब व्यवस्था में कहा कि लॉ के इस सवाल पर विस्तार से गौर किए जाने की जरूरत है कि क्या स्पीकर (उस वक्त प्रो टर्म स्पीकर) ने बिना जांच कराए एक सदस्य का इस्तीफा स्वीकार किया जिसने अवज्ञा (व्हिप का पालन नहीं कर) के कृत्य से अयोग्यता को निमंत्रित किया.

अब ऐसे हालात में कर्नाटक में भी बीजेपी विधायकों के इस्तीफा रूट को पकड़ती है तो निश्चित तौर पर ये मामला भी अदालत में जाएगा. इससे बचने के लिए अभी ये भी हो सकता है कि गवर्नर विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित रखे और कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन यानी केंद्र के अधीन ही रहे.

खैर देखिए आगे-आगे होता है क्या...

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक के सीएम होंगे येदियुरप्पा !

कर्नाटक के नतीजों ने राहुल गांधी और कांग्रेस की पोल खोल दी

राहुल गांधी 'एक्टर' तो बन गए लेकिन 'डायरेक्टर' बनने में अभी वक्त लगेगा


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲