• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

EVM हैक करने खातिर चार घंटे मिले थे, दो घंटे में ही छोड़ दिये मैदान

    • आईचौक
    • Updated: 23 जून, 2017 09:03 PM
  • 23 जून, 2017 09:03 PM
offline
सभी को चार घंटे का वक्त मिला था. चार घंटे में उन्हें साबित करना था कि ईवीएम से छेड़छाड़ करके कैसे चुनाव नतीजों में हेरफेर की जा सकती है. करीब दो घंटे तक उन लोगों ने ईवीएम पर गौर फरमाया और...

चलिए अच्छा हुआ खतरा टल गया. अलग अलग की बजाए बहुत सारे नेताओं ने एक साथ यू टर्न ले लिया. जबान से तो किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा, लेकिन अपनी हरकतों से जता दिया कि उनके लिए EVM को हैक करना मुश्किल नहीं - नामुमकिन है, सिवा आप के.

ऐसा भी नहीं कि चुनाव आयोग को वॉक ओवर मिल गया हो. मौके पर सीपीएम और एनसीपी के नुमाइंदे के पहुंचे तो लेकिन दो घंटे में ही मैदान से हट गये.

वे भी सिर्फ समझने आये थे

अपना हैकॉथन अलग कराने के ऐलान के साथ आम आदमी पार्टी तो चुनाव आयोग की चुनौती से पहले ही अलग हो चुकी थी. सीपीएम और एनसीपी को छोड़ कर बीएसपी, टीएमसी और कांग्रेस सहित सारी पार्टियां भी पल्ला झाड़ चुकी थीं.

तय तारीख 3 जून को चुनाव आयोग का ईवीएम चैलेंज सुबह 10 बजे शुरू हुआ - और चुनौती स्वीकार करने वाले दोनों दलों सीपीएम और एनसीपी के प्रतिनिधि वहां पहुंच भी गये. इस चैलेंज के लिए 14 ईवीएम रखे थे जिन्हें पंजाब, यूपी और उत्तराखंड से मंगाया गया था.

EVM को हैक करना नामुमकिन है...

राजनीतिक दलों की ओर से अपने प्रतिनिधियों को एथिकल हैकर के तौर पर पेश किया गया. सभी को चार घंटे का वक्त मिला था. चार घंटे में उन्हें साबित करना था कि ईवीएम से छेड़छाड़ करके कैसे चुनाव नतीजों में हेरफेर की जा सकती है. करीब दो घंटे तक उन लोगों ने ईवीएम पर गौर फरमाया उसके बाद साफ किया कि वे सिर्फ तौर तरीके समझने आये थे. मान तो वो पहले ही चुके थे कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की जा सकती, फिर भी देखना चाहते थे कि ऐसा कुछ संभव भी है क्या?

शोर मचाने की जरूरत क्या थी

अव्वल तो चुनाव आयोग के चैलेंज में बीएसपी के नुमाइंदों को मुस्तैदी से डटे रहना चाहिये था. उनकी मानें तो ये ईवीएम ही है जिसकी वजह से उन्हें यूपी की सत्ता से दूर...

चलिए अच्छा हुआ खतरा टल गया. अलग अलग की बजाए बहुत सारे नेताओं ने एक साथ यू टर्न ले लिया. जबान से तो किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा, लेकिन अपनी हरकतों से जता दिया कि उनके लिए EVM को हैक करना मुश्किल नहीं - नामुमकिन है, सिवा आप के.

ऐसा भी नहीं कि चुनाव आयोग को वॉक ओवर मिल गया हो. मौके पर सीपीएम और एनसीपी के नुमाइंदे के पहुंचे तो लेकिन दो घंटे में ही मैदान से हट गये.

वे भी सिर्फ समझने आये थे

अपना हैकॉथन अलग कराने के ऐलान के साथ आम आदमी पार्टी तो चुनाव आयोग की चुनौती से पहले ही अलग हो चुकी थी. सीपीएम और एनसीपी को छोड़ कर बीएसपी, टीएमसी और कांग्रेस सहित सारी पार्टियां भी पल्ला झाड़ चुकी थीं.

तय तारीख 3 जून को चुनाव आयोग का ईवीएम चैलेंज सुबह 10 बजे शुरू हुआ - और चुनौती स्वीकार करने वाले दोनों दलों सीपीएम और एनसीपी के प्रतिनिधि वहां पहुंच भी गये. इस चैलेंज के लिए 14 ईवीएम रखे थे जिन्हें पंजाब, यूपी और उत्तराखंड से मंगाया गया था.

EVM को हैक करना नामुमकिन है...

राजनीतिक दलों की ओर से अपने प्रतिनिधियों को एथिकल हैकर के तौर पर पेश किया गया. सभी को चार घंटे का वक्त मिला था. चार घंटे में उन्हें साबित करना था कि ईवीएम से छेड़छाड़ करके कैसे चुनाव नतीजों में हेरफेर की जा सकती है. करीब दो घंटे तक उन लोगों ने ईवीएम पर गौर फरमाया उसके बाद साफ किया कि वे सिर्फ तौर तरीके समझने आये थे. मान तो वो पहले ही चुके थे कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की जा सकती, फिर भी देखना चाहते थे कि ऐसा कुछ संभव भी है क्या?

शोर मचाने की जरूरत क्या थी

अव्वल तो चुनाव आयोग के चैलेंज में बीएसपी के नुमाइंदों को मुस्तैदी से डटे रहना चाहिये था. उनकी मानें तो ये ईवीएम ही है जिसकी वजह से उन्हें यूपी की सत्ता से दूर रहना पड़ा. ताजा ताजा हमकदम बने अखिलेश यादव को भी मायावती के लोगों के पीछे दीवार की तरह खड़े रहना चाहिये था. उनके बयानों को याद करें तो उनके सत्ता में लौटने में ईवीएम का भी रोल हो सकता है.

आप नेता अरविंद केजरीवाल तो पूरे रिसर्च के बाद दो दो उदाहरण भी पेश किये थे जिनमें से एक की हवा तो पहले ही निकल चुकी है. महाराष्ट्र सिविक पोल वाले उम्मीदवार के दावे जांच में सही साबित हो ही नहीं पाये.

चुनाव आयोग में शिकायत लेकर और राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने वालों में आगे तो कांग्रेस के ही नेता रहे - लेकिन जब सब की सुन कर चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक करने की चुनौती दी तो एक एक करके बारी बारी सब सरक लिये. मालूम नहीं तब सीपीएम और एनसीपी नेताओं को क्या सूझा कि उन्होंने चुनौती स्वीकार कर ली. संभव है ये भी विपक्षी दलों की रणनीति का कोई हिस्सा रहा हो.

ऐसा भी नहीं है कि ईवीएम पर पहली बार सवाल उठा हो. लेकिन जब जब सवाल उठे चुनाव आयोग ने अग्नि परीक्षा की चुनौती आगे बढ़ कर स्वीकार की. अब तो आयोग को बधाई बनती है कि एक बार फिर उसने साबित किया है कि ईवीएम को कोई हैक नहीं कर सकता.

इन्हें भी पढ़ें :

...तो साबित हो गया चुनाव आयोग की ईवीएम हैक नहीं की जा सकती !

EVM के मामले में ज्यादा घाटे में तो बीजेपी रही, बिखरा विपक्ष एकजुट जो हो गया

चुनाव आयोग से 'जंग' लड़ रहे केजरीवाल के लिए वजह ईवीएम नहीं कुछ और है !

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲