• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सियासत

सिद्दरमैया पर पोर्न का आरोप लगा चुके लक्ष्मण भी हैं पोर्न के दीवाने, अब दोनों की अच्छी छनेगी! 

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 15 अप्रिल, 2023 07:29 PM
  • 15 अप्रिल, 2023 07:29 PM
offline
सदन में बैठकर पोर्न देखने के कारण सुर्खियों में आए कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से आहत हो गए हैं. लक्ष्मण ने भाजपा छोड़ दी है और कांग्रेस का दामन थाम लिया है. ध्यान रहे ये वही कांग्रेस है जिसने सावदी की पोर्न को बड़ा मुद्दा बनाकर खूब विरोध किया था.

वर्तमान सत्ताधारी दल भाजपा या फिर कांग्रेस - जेडीएस कर्नाटक की जनता किसपर विश्वास करती है और सत्ता की चाभी किसे सौंपती है? इसका जवाब हमें अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा. लेकिन जिस तरह चुनाव पूर्व सियासी उठापटक देखने को मिल रही है स्वतः इस बात की पुष्टि हो जाती है कि मौजूदा वक्त में कर्नाटक के किले को जीतना २०२४ के आम चुनावों के लिए उनकी राहें आसान करेगा. कर्नाटक में चुनाव अभी हुआ नहीं है. लेकिन जिस तरह नेता अपनी अपनी राजनीतिक विचारधारा को दरकिनार कर दल बदल कर रहे हैं कहीं न कहीं संकेत ये भी मिलते हैं कि कर्नाटक चुनाव में कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स होंगे जो लोगों को विचलित कर देंगे.

कर्नाटक में चुनाव पूर्व लक्ष्मण सावदी के भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ जाने ने तमाम सवालों को जन्म दे दिया है

जिक्र चुनाव पूर्व नेताओं के 'पलायन' का हुआ है तो हमारे लिए कर्नाटक के बड़े नेताओं में शुमार और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके लक्ष्मण सावदी का जिक्र करना बहुत जरूरी हो जाता है. खबर है कि किसी जमाने में विधानसभा में अपने पोर्न देखेने के शौक के चलते कांग्रेस की आंख की किरकिरी बने सावदी कांग्रेस में शामिल हो गए.

सावदी का ये फैसला यूं ही नहीं है. दरअसल सावदी भाजपा से खासे नाराज थे. पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। अपने साथ हुए इस व्यवहार से बौखलाए सावदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया.घोषणा खुद सावदी ने की है और घोषणा भी तब हुई है जब सावदी ने कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात कर अपनी सभी शंकाओं का निवारण कर लिया है.

सावदी की नाराजगी का आलम क्या है इसका अंदाजा उनके उस बयान से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने ये तक कह...

वर्तमान सत्ताधारी दल भाजपा या फिर कांग्रेस - जेडीएस कर्नाटक की जनता किसपर विश्वास करती है और सत्ता की चाभी किसे सौंपती है? इसका जवाब हमें अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा. लेकिन जिस तरह चुनाव पूर्व सियासी उठापटक देखने को मिल रही है स्वतः इस बात की पुष्टि हो जाती है कि मौजूदा वक्त में कर्नाटक के किले को जीतना २०२४ के आम चुनावों के लिए उनकी राहें आसान करेगा. कर्नाटक में चुनाव अभी हुआ नहीं है. लेकिन जिस तरह नेता अपनी अपनी राजनीतिक विचारधारा को दरकिनार कर दल बदल कर रहे हैं कहीं न कहीं संकेत ये भी मिलते हैं कि कर्नाटक चुनाव में कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स होंगे जो लोगों को विचलित कर देंगे.

कर्नाटक में चुनाव पूर्व लक्ष्मण सावदी के भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ जाने ने तमाम सवालों को जन्म दे दिया है

जिक्र चुनाव पूर्व नेताओं के 'पलायन' का हुआ है तो हमारे लिए कर्नाटक के बड़े नेताओं में शुमार और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके लक्ष्मण सावदी का जिक्र करना बहुत जरूरी हो जाता है. खबर है कि किसी जमाने में विधानसभा में अपने पोर्न देखेने के शौक के चलते कांग्रेस की आंख की किरकिरी बने सावदी कांग्रेस में शामिल हो गए.

सावदी का ये फैसला यूं ही नहीं है. दरअसल सावदी भाजपा से खासे नाराज थे. पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। अपने साथ हुए इस व्यवहार से बौखलाए सावदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया.घोषणा खुद सावदी ने की है और घोषणा भी तब हुई है जब सावदी ने कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात कर अपनी सभी शंकाओं का निवारण कर लिया है.

सावदी की नाराजगी का आलम क्या है इसका अंदाजा उनके उस बयान से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने ये तक कह दिया था कि बीजेपी के साथ अब मेरा कोई संबंध नहीं है. अगर मैं मर भी जाऊं तो मेरी लाश भी बीजेपी ऑफिस के सामने से नहीं ले जाए.गौरतलब है कि बीजेपी ने अभी बीते दिनों कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.

इस लिस्ट के जारी होने के बाद कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को भी पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया था. इस वजह से उन्होंने पार्टी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. वैसे तो चुनाव पूर्व नेताओं की दल बदल कोई नयी नहीं है लेकिन सावदी के मामले में ये खास इसलिए है कि ये जिस दल में गए हैं उसने अब से कुछ साल पहले खूब कायदे से सावदी के विरोध का बिगुल फूंका था.

ध्यान रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहते हुए सावदी सदन में पोर्न देखते पकडे गए थे. सावदी की इस हरकत के बाद जहां पूरी भाजपा उनके समर्थन में आ गयी थी तो वहीं कांग्रेस ने इसे एक बड़े मुद्दे की तरह पेश किया था और खूब जमकर उनका विरोध किया था.

सावदी के मामले में रोचक वो तर्क थे जो उन्होंने पकडे जाने के बाद दिए थे. बताते चलें कि तब मैंगलोर पुलिस ने एक रेव पार्टी का पर्दाफाश किया था और सावदी ने कहा था कि वो शिक्षित होने के उद्देश्य से पोर्न देख रहे थे.'

दल बदल के तहत सावदी ने उस पार्टी का रुख किया है जिसके वरिष्ठम नेताओं में शुमार और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके सिद्दरमैया पर सावदी ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिस समय सावदी भाजपा के पाले में थे उन्होंने ये कहकर खलबली मचा दी थी कि पोर्न गेट के तहत सिद्दरमैया और उनके मंत्री पोर्न देखते हैं.

बहरहाल अब जबकि सावदी कांग्रेस के पाले में आ ही गए हैं. तो पार्टी और वो तमाम लोग जो उन्हें किसी ज़माने में भला बुरा कह रहे थे और उन्हें विछिप्त मानसिकता का बता रहे थे इस एंट्री को कैसे लेंगे इसका फैसला भी समय करेगा। लेकिन जो वर्तमान है वो स्वतः इस बात की पुष्टि कर देता है कि राजनीति सहजता का नाम है.

कह सकते हैं कि पहले लक्ष्मण सावदी और कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे के लिए सहज नहीं थे इसलिए विरोध हो रहा था. आज वक़्त मुश्किल है इसलिए दोनों ही सहज हैं और एक दूसरे का हाथ थामे खड़े हैं.

ये भी पढ़ें -

गुलाम मोहम्मद की मां ने जो कहा, वो 'अपराधियों' की पैरवी करने वालों को सुनना चाहिए!

बीवियों को किनारे करने में तो जीत ही जाएंगी सपा की वंदना...

क्या अब 'एक था अतीक' लिखने का समय आ चुका है? सीएम योगी ने संदेश तो कुछ ऐसा ही दिया है!


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    अब चीन से मिलने वाली मदद से भी महरूम न हो जाए पाकिस्तान?
  • offline
    भारत की आर्थिक छलांग के लिए उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण क्यों है?
  • offline
    अखिलेश यादव के PDA में क्षत्रियों का क्या काम है?
  • offline
    मिशन 2023 में भाजपा का गढ़ ग्वालियर - चम्बल ही भाजपा के लिए बना मुसीबत!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲